केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
यह उद्यान नेशनल हाइवे 11 पर भरतपुर के निकट 28.73 वर्ग किमी क्षेत्र मे विस्तृत है।
इस उद्यान की स्थापना 1956 मे की गयी जिसे 27 अगस्त 1981 को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया ।
वर्ष 2004 मे इसे रामसर साईट की सूची मे शामिल किया गया।
यूनेस्को द्वारा 1985 मे विश्व धरोहर का दर्जा पाने वाला यह राज्य का एकमात्र वन्य जीव संरक्षण स्थल है इसे युनेस्को की विश्व धरोहर के अंतर्गत प्राकृतिक धरोहर की सूची मे स्थान मिला।
ऑस्ट्रिया की सहायता से यहाँ पर पक्षी व नमभुमि चेतना केंद्र स्थापित किया गया है।
यहाँ पर लगभग 390 प्रकार के पक्षी मिलते है।
शीतकाल मे यहाँ साइबेरियन सारस, गीज, व्हाईटस्टार्क, बीजंस, मैलाड, मेडबल, शावर्ल्स, टील्स, पीपीटस, एंव लैपवीर नामक विदेशी पक्षी साइबेरिया एंव उत्तरी युरोप से आते है।
वहाँ मुख्यतः धोक, कदम्ब, बैर, खजुर, और बबूल के पेड पाए जाते है।
पक्षियो की स्थानीय प्रजातियो मे काल्प, बुज्जा, अंधल, अंधा बगुला, पीहो, भारतीय सारस, एंव कठफोवडा प्रमुख है।
यहाँ चीतल, सांभर, जरख, गीदड, जंगली बिल्ली, सियार आदि वन्य जीव मिलते है।
उद्यान में अजान बाँध स्थित है, इसके निकट पाइथन पांइट पर अजगर देखे जा सकते है। अजान बाँध से यहाँ जलापुर्ति की जाती है।
बार हेडेड ग्रीज पक्षी रोजी पिस्टर एंव वाल्मीकि द्वारा बताये गये चकवा चकवी भी यहाँ मिलते है।
यह राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद् पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सलीम अली की कर्मस्थली रहा है। पक्षियो की प्रजातियो पर अपनी पुस्तक स्पीशिज उन्होने यहाँ पर लिखी थी। यहाँ डॉ. सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर को ऑस्ट्रिया सॉरोस्की की आर्थिक मदद और वर्ल्ड वाइड फण्ड के निर्देशन मे एक केद्रं की स्थापना की।
Keoladeo National Park
- This park is spread over an area of 28.73 sq km near Bharatpur on National Highway 11.
- This park was established in 1956, which was given the status of a national park on 27 August 1981.
- In the year 2004, it was included in the list of Ramsar sites.
- It is the only wildlife conservation site in the state to be granted the status of World Heritage by UNESCO in 1985, it got a place in the list of natural heritage under UNESCO's World Heritage.
- With the help of Austria, a bird and wetland consciousness center has been established here.
- About 390 types of birds are found here.
- In winters, Siberian storks, geese, whitestarks, bisons, malays, medballs, shawls, teals, ppts, and lapvirs come from Siberia and northern Europe.
- There are mainly dhok, kadamba, bair, date palm, and acacia trees are found there.
- Among the local species of birds, Kalp, Buzza, Andhal, Blind heron, Pieho, Indian Crane, and Woodpecker are prominent.
- Here wild animals like chital, sambar, jark, jackal, wild cat, jackal etc. are found.
- Ajan Dam is located in the park, near it pythons can be seen at Python Point. Water is supplied here from Ajan Dam.
- Bar-headed grease bird Rosie Pister and Chakva Chakvi as told by Valmiki are also found here.
- This national park has been the work place of famous bird expert Dr. Salim Ali. He wrote his book Species on the species of birds here. Here Dr. Salim Ali Interpretation Center was established with the financial help of Austria Sorowski and under the direction of the World Wide Fund.