माही बजाज सागर परियोजना :-
- माही बजाज सागर परियोजना के निर्माण हेतु राजस्थान एंव गुजरात राज्यों के मध्य समझौता वर्ष 1966 मे हुआ परियोजना का कार्य 1971 ईस्वी मे प्रांरभ हुआ।
- यह परियोजना माही नदी पर गुजरात व राजस्थान की भागीदारी से बनाई गयी है। जिसमे गुजरात का 55 प्रतिशत व राजस्थान का 45 प्रतिशत हिस्सा है।
माही बजाज सागर परियोजना मे तीन बाँध स्थित है जो कि निम्न है-
- माही बजाज सागर :- यह बाँध बाँसवाडा के बोरखेडा गाँव मे स्थित है जिसे 1983 मे बनाया गया था।
- कागदी पिकअप बाँध :- यह बाँध बाँसवाडा के कागदी गाँव मे स्थित है इस बाँध पर दो विधुत गृह भी स्थित है जिनके नाम घाटोल तथा गानोडा है ।
- कडाणा बाँध :- यह बाँध गुजरात राज्य के पंचमहल जिले मे स्थित है।
- माही परियोजना से राजस्थान के बाँसवाडा एंव डूँगरपुर जिलो मे सिंचाई होती है।
- इस परियोजना की समस्त विधुत राजस्थान को मिलती है।
Mahi Bajaj Sagar Project :-
- The agreement between the states of Rajasthan and Gujarat for the construction of Mahi Bajaj Sagar project was done in the year 1966, the work of the project started in 1971 AD.
- This project has been built on Mahi river with the participation of Gujarat and Rajasthan. In which Gujarat has 55 percent and Rajasthan 45 percent.
There are three dams located in Mahi Bajaj Sagar Project, which are as follows-
- Mahi Bajaj Sagar:- This dam is located in Borkheda village of Banswara which was built in 1983.
- Kagdi Pickup Dam:- This dam is located in Kagdi village of Banswara, two power houses are also located on this dam whose names are Ghatol and Ganoda.
- Kadana Dam :- This dam is located in Panchmahal district of Gujarat state.
- The Mahi project provides irrigation in Banswara and Dungarpur districts of Rajasthan.
- Rajasthan gets all the power from this project.