भाखडा नाँगल परियोजना :-
इस परियोजना मे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तीन राज्यो की भागीदारी है जिसमे राजस्थान का 15.22 प्रतिशत योगदान है
यह परियोजना देश की सबसे बडी बहुउदेशीय परियोजना है।
भाखडा नहर प्रणाली जिसका निर्माण सन 1954 मे हुआ इस प्रणाली से राजस्थान राज्य मे सिचाई व पेंयजल हेतु जल उपलब्ध होता है
इस परियोजना से राजस्थान के हनुमानगढ जिले मे सिंचाई होती है।
राजस्थान के हनुमानगढ जिले मे कपास तथा चावल की खेती होती है जिसमे सिंचाई की आपूर्ति का 90 प्रतिशत हिस्सा भाखडा नाँगल परियोजना का है।
भाखडा नाँगल परियोजना पर दो बाँध बने हुए है-
1. भाखडा बाँध :-
- यह बाँध 1962 मे निर्मित हुआ।
- यह बाँध बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश मे स्थित है
- जिसकी ऊँचाई 225.55 मीटर है
- यह भारत का सबसे ऊँचा बाँध है
- इसे गांविंद सागर नामक जलाशय पर बनाया गया है।
2. नाँगल बाँध :-
यह बाँध रोपड, पंजाब मे स्थित है तथा इसे 1952 मे निर्मित किया गया।
इस बाँध पर दो विधुत गृह भी स्थित है। प्रत्येक विधुत गृह से 85 मेगावाट की विधुत का उत्पादन होता है-
1. गंगूवाल विधुत गृह
2. कोटला विधुत गृह
Bhakra Nangal Project :-
Punjab, Haryana, Rajasthan have the participation of three states in this project, in which Rajasthan contributes 15.22 percent
This project is the biggest multipurpose project in the country.
Bhakra canal system, which was built in 1954, provides water for irrigation and drinking water in the state of Rajasthan.
This project provides irrigation in Hanumangarh district of Rajasthan.
Cotton and rice are cultivated in Hanumangarh district of Rajasthan, in which 90 percent of the irrigation supply is from Bhakra Nangal Project.
There are two dams on the Bhakra Nangal project-
1. Bhakra Dam :-
- This dam was constructed in 1962.
- This dam is located in Bilaspur, Himachal Pradesh.
- Whose height is 225.55 meters
- It is the tallest dam in India
- It is built on a reservoir named Gaonind Sagar.
2. Nangal Dam :-
This dam is located in Ropar, Punjab and was constructed in 1952.
Two power houses are also located on this dam. 85 MW of electricity is produced from each power house-
1. Ganguwal Electricity House
2. Kotla Power House