Showing posts with label लोकदेवियाँ. Show all posts
Showing posts with label लोकदेवियाँ. Show all posts

आई माता

आई माता

आई माता BILADA
आई माता

  • आई माता सीरवी किसानों की कुलदेवी है। 
  • इन्होंने बिलाड़ा में नीम के वृक्ष के नीचे आई पंथ चलाया
  • आई माता गुजरात के अम्बापुर में अवतरित हुई उसके पश्चात कई चमत्कारों के बाद विचरण करते हुए बिलाड़ा में पहुंची
  • आई माता का मुख्य मंदिर बिलाड़ा में स्थित है। 
  • यहाँ पर दीपक की लौ से केसर टपकती है। जिसकी वजह से इस मंदिर को केसर ज्योति के नाम से भी जानते है 
  • लोगो का ऐसा मानना है की ज्योति से टपकने वाली केसर को आँखों पर लगाने से आँखों की बीमारी दूर हो जाती है 
  • इनके मंदिरों को बडेर या दरगाह कहते हैं।
  •  वडेर में कोई मूर्ति नहीं होती है।

AAI MATA

  • AAI MATA Seervi is the Kuldevi of the farmers.
  • He started a cult under the neem tree in Bilara.
  • AAI MATA descended in Ambapur, Gujarat, after that after many miracles, she reached Bilara after wandering.
  • The main temple of AAI MATA is located in Bilara.
  • Here saffron drips from the flame of the lamp. Because of which this temple is also known as Kesar Jyoti.
  • People believe that applying saffron dripping from the flame on the eyes cures eye disease.
  • Their temples are called Bader or Dargah.
  •  There is no idol in Vader.

जीणमाता

जीणमाता

जीणमाता राजस्थान सीकर
जीणमाता 

  • जीणमाता का मंदिर सीकर जिले के रेवासा गाँव के निकट हर्ष पर्वत पर स्थित है। 
  • यह आठवीं सदी में निर्मित मंदिर है जो की चुने , पत्थर और संगमरमर से बना है 
  • जहाँ इनकी अष्ट भुजी प्रतिमा है।
  •  यह मंदिर राजा हट्टड ने बनवाया था। 
  • जीणमाता शाकम्भरी और अजमेर के चौहान राजवंश की कुलदेवी है।
  • हर्षपर्वत के निकट काजल शिखरा' नामक पहाड़ी पर जीण के भाई हर्ष भैरू का थान स्थित है।
  • जीणमाता का स्तुति गीत राजस्थान के लोक साहित्य में सबसे लम्बा गीत माना जाता है इनके मंदिर में दोनों नवरात्रों में मेला भरता है।
  • मुग़ल सम्राट ओरंगजेब ने यहाँ पर अपनी सेनाओ के साथ आक्रमण किया था जिसके प्रमाण आपको हर्षनाथ भैरु के मंदिर में देखने को मिलेंगे 
  • परंतु वह सम्राट वहाँ पर हार गया क्यों की एक मक्खी परिवार की प्रजाति ने ओरंगजेब और  उसकी सेनाओ को घुटने पर ला दिया जिस से वह वहाँ ज्यादा तोड़ फोड़ न कर सका 

Jeenmata

  • The temple of Jeenmata is situated on the Harsh Parvat near Revasa village in Sikar district.
  • This is a temple built in the eighth century, which is made of lime, stone and marble.
  • Where is his eight-armed statue.
  •  This temple was built by King Hattad.
  • Jeenmata is the Kuldevi of the Chauhan dynasty of Shakambhari and Ajmer.
  • The place of Jeen's brother Harsh Bhairu is situated on a hill called Kajal Shikhara near Harshparvat.
  • The song of praise of Jeenmata is considered to be the longest song in the folk literature of Rajasthan, in her temple a fair is held in both the Navratras.
  • The Mughal emperor Aurangzeb had attacked here with his armies, the evidence of which you will see in the temple of Harshnath Bhairu.
  • But that emperor was defeated there because a species of fly family brought Aurangzeb and his armies to their knees, so that he could not do much sabotage there.

कैलादेवी

कैलादेवी

कैलादेवी मंदिर


  • उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से इस मंदिर का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना है।
  • करौली के यदुवंश (यादव राजवंश) की कुलदेवी है।
  •  करौली में कालीसिल नदी के किनारे त्रिकूट पर्वत पर कैलादेवी का भव्य मंदिर राजा राघवदास ने बनवाया करौली में चैत्र शुक्ल अष्टमी को लक्खी मेला भरता है। 
  • इस मंदिर के सामने बोहरा की छतरी' स्थित है। कैला देवी के मेले में भक्त लांगुरिया लोकगीत गाते हुए लांगुरिया लोकनृत्य करते हैं
कैलादेवी माता


  • मेले के दौरान महिलाये सुहाग के प्रतीक के रूप में हिंदू धर्म अनुसार हरे रंग की चूड़ियाँ और सिंदूर की खरीददारी करती है और नव दम्पति एक साथ दर्शन करते है और मेले का आनंद लेते है 
  • यहाँ पर बच्चो के मुंडन की परंपरा भी देखने को मिलती है 
  • केलादेवी के मंदिर में सबसे अधिक यात्री उत्तरप्रदेश से आते है 

kaladevi

  • One of the famous Shaktipeeths of North India, the history of this temple is about a thousand years old.
  • She is the Kuldevi of the Yaduvansh (Yadav dynasty) of Karauli.
  •  In Karauli, the grand temple of Kailadevi on Trikuta mountain on the banks of Kalisil river, built by King Raghavdas, fills the Lakkhi fair on Chaitra Shukla Ashtami in Karauli.
  • Bohra ki Chhatri is situated in front of this temple. Devotees perform languria folk dance while singing languria folk songs at the fair of Kaila Devi
  • During the fair, women buy green bangles and vermilion according to Hindu religion as a symbol of honeymoon and the newlyweds visit together and enjoy the fair.
  • The tradition of shaving children is also seen here.
  • Most of the travelers come from Uttar Pradesh to the temple of Keladevi.

करणी माता

 करणी माता 
करनी माता लोकदेवी राजस्थान जीके
करणी माता मंदिर 

मुख्य मंदिर :- देशनोक , बीकानेर 

उपनाम :- चुहो वाली देवी, कांबा वाली करनाला, करनल किनियाणी

विशेष तथ्य :- 

  • करणीजी के बचपन का नाम रिदुबाई था उनका जन्म जोधपुर जिले के सुआप गाँव मे हुआ इनके पिता का नाम मेहाजी चारण था इनका विवाह साठीजा के देपाजी बीठु के साथ हुआ था।
  • साठीका एक जगह का नाम है जो कि बीकानेर मे स्थित हैं।
  • करणी माता बीकानेर के राठौड राजवंश की कुल देवी है बीकानेर जिले मे देशनोक शहर इन्होने बसाया था
  • देशनोक बीकानेर मे इनका भव्य मंदिर है जहाँ सैकडो चुहे दौडते है इसलिए इन्हे चुहो वाली देवी कहा जाता है ऐसी मान्यता है कि करणी के वंशज देपावत मृत्यु होने पर काबा या चुहे बनते है 
  • चैत्र और आश्विन नवरात्र मे देशनोक मे विशाल मेला भरता है  

karni mata

Main Temple :- Deshnok, Bikaner

Nickname :- Chuho Wali Devi, Kamba Wali Karnala, Karnal Kiniyani

Special facts :-

  • Karniji's childhood name was Ridubai, he was born in Suap village of Jodhpur district, his father's name was Mehaji Charan, he was married to Depaji Beetu of Sathija.
  • Satika is the name of a place which is situated in Bikaner.
  • Karni Mata is the family deity of the Rathod dynasty of Bikaner. She had established the city of Deshnok in Bikaner district.
  • She has a grand temple in Deshnok, Bikaner, where hundreds of rats run, hence she is called the goddess of rats, it is believed that the descendants of Karni become Kaaba or rats after death.
  • In Chaitra and Ashwin Navratri, a huge fair is held in Deshnok.