Filled Under:

राजीव गाँधी सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना

 राजीव गाँधी सिद्धमुख  नोहर सिंचाई परियोजना :-

यह परियोजना से निकाली गई परियोजना है अर्थात यह परियोजना भाखडा नाँगल परियोजना से एक नहर के रूप के निकाली गयी है जिसे राजीव गाँधी सिद्वमुख नोहर सिचाई परियोजना के नाम से जाना जाता है।

भाखडा नाँगल परियोजना से राजस्थान को प्राप्त जल आंवटन के उपयोग के लिए यह सिंचाई परियोजना अत्यधिक लाभदायी है।

राजीव गांधी सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना

यह परियोजना हनुमानगढ के भिरानी गाँव से राजस्थान मे प्रवेश करती है।

इस परियोजना द्वारा राजस्थान के हनुमानगढ जिले की नोहर, भादरा तहसीले एंव चुरू जिले की राजगढ तहसील के 1.11 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होती है।

परियोजना का शिलान्यास 1989 ईस्वी मे भारत के प्रधांनमंत्री स्व राजीव गाँधी द्वारा तथा लोकापर्ण वर्ष 2002 मे नेता प्रतिपक्ष लोकसभा सोनिया गाँधी द्वारा भिरानी गाँव मे किया गया।

सिद्धमुख रतनपुर वितरिका :-

यह सिद्वमुख नोहर परियोजना का एक विस्तार है जिससे राज्य के चुरू तथा हनुमानगढ जिलो के 18,350 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिचाई होगी।

वर्ष 1998 मे पोकरण के परमाणु विस्फोटो के पश्चात् युरोपियन आर्थिक समुदाय की सहायता पर रोक लगने से यह परियोजना नाबार्ड की सहायता से वर्ष 1999 मे पुनः प्रारंभ की गई ।

पोकरण नामक स्थान राजस्थान के जैसलमेर जिले मे है  


Rajiv Gandhi Siddhmukh Nohar Irrigation Project :-

This is a project derived from the project, that is, this project has been taken out of the Bhakra Nangal project in the form of a canal, which is known as Rajiv Gandhi Siddhmukh Nohar Irrigation Project.

This irrigation project is highly beneficial for the utilization of water allocated to Rajasthan from Bhakra Nangal Project.

This project enters Rajasthan from Bhirani village of Hanumangarh.

This project irrigates 1.11 lakh hectares of land in Nohar, Bhadra tehsil of Hanumangarh district and Rajgarh tehsil of Churu district of Rajasthan.

The foundation stone of the project was laid in 1989 by the Prime Minister of India Rajiv Gandhi and in 2002 by Leader of Opposition in Lok Sabha Sonia Gandhi at Bhirani village.

Siddhmukh Ratanpur Distributor :-

It is an extension of Siddhmukh Nohar project, which will irrigate 18,350 thousand hectares of land in Churu and Hanumangarh districts of the state.

After the Pokhran nuclear explosions in 1998, the project was restarted in the year 1999 with the help of NABARD, due to the ban on the assistance of the European Economic Community.

Pokaran is a place in Jaisalmer district of Rajasthan.