Showing posts with label lake. Show all posts
Showing posts with label lake. Show all posts

pushkar jheel rajasthan gk

 पुष्कर झील :-

  • पुष्कर झील अजमेर से 11 किमी की दुरी पर उत्तर-पश्चिम मे अजमेर-नागौर मार्ग पर भारत मे सबसे पवित्र माने जाने वाली झील है।
  • झील के किनारे कुल 52 घाट बने हुए है जिसमे सबसे बडा महात्मा गाँधी घाट है जिसे गौघाट के नाम से भी जाना जाता है।
  • ब्रह्माघाट एंव वराहघाट भी महत्वपुर्ण है इन घाटो का निर्माण 944 ईस्वी मे मंण्डोर के शासक नाहरराव परिहार ने करवाया था 
  • गौघाट का पुननिर्माण मराठा सरदारो ने 1809 ईस्वी मे करवाया ऐसा कहा जाता है कि सिक्खो के दसवें गुरू गोंविंदसिंह ने 1705 ईस्वी मे गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ किया था।
  • pushkar jheel ajmer

  • वर्ष 1911 ईस्वी मे इग्लैंड की महारानी मेरी की यात्रा की याद मे पुष्कर के किनारे क्वीन मेरी जनाना घाट बनवाया गया।
  • पद्य पुराण के अनुसार पुष्कर सरोवर का निर्माण प्रजापिता बहा्र द्वारा करवाया गया था।
  • झील के किनारे ब्रह्मा जी  का भारत मे एकमात्र प्रसि़द् मंदिर स्थित है बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एंव ब्रह्मा जी   की मूर्ति की स्थापना आदि शंकराचार्य ने करवायी थी।
  • बाद मे वर्तमान मंदिर का निर्माण गोकुलचंद्र पारीक ने 1809 विक्रमी मे करवाया 
  • पुष्कर झील के किनारे सावित्री मंदिर है जो कि रत्नागिरी की चोटी पर स्थित है, रंगनाथ जी का मंदिर जो कि दक्षिण भारतीय शैली मे निर्मित है इसके अलावा वराह मंदिर, आत्मेश्वर मंदिर एंव गायत्री मंदिर स्थित है।
  • झील के निकट ही बूढा पुष्कर एंव कनिष्ठ पुष्कर नामक तीर्थस्थल स्थित है।
  • पुष्कर झील के किनारे आमेर के राजा मानसिंह प्रथम द्वारा निर्मित मान महल स्थित है, जहाँ वर्तमान मे आर.टी.डी.सी द्वारा होटल सरोवर संचालित किया जा रहा है।
  • पुष्कर मे प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक पाँच दिवसीय विशाल मेला भरता है, क्योकि कार्तिक पुर्णिमा को पुष्कर सरोवर मे स्नान करने का विशेष धार्मिक महत्व है इस दौरान वहाँ विशाल पशु मेला भी आयोजित होता है।
  • कनाडा के सहयोग से इस झील को गहरा व स्वच्छ रखने की योजना चल रही है।


Pushkar Lake :-

  • Pushkar Lake is considered to be the most sacred lake in India on the Ajmer-Nagaur road in the northwest at a distance of 11 km from Ajmer.
  • A total of 52 ghats are built on the banks of the lake, in which the largest is Mahatma Gandhi Ghat, which is also known as Gaughat.
  • barmhaghat and Varahghat are also important, these Ghats were built in 944 AD by Naharrao Parihar, the ruler of Mandore.
  • The Gaughat was rebuilt by Maratha chieftains in 1809 AD. It is said that the tenth Guru of the Sikhs, Gobind Singh, had recited the Guru Granth Sahib in 1705 AD.
  • In the year 1911 AD, Queen Mary Janana Ghat was built on the banks of Pushkar in memory of the visit of Queen Mary of England.
  • According to the verse Purana, Pushkar Sarovar was built by Prajapita Bahar.
  • The only famous temple of barmhaji in India is situated on the banks of the lake. It is said that this temple was built and the idol of barmhaji was established by Adi Shankaracharya.
  • Later the present temple was built by Gokulchandra Pareek in 1809 Vikrami.
  • On the banks of the Pushkar Lake is the Savitri Temple, which is situated on the top of Ratnagiri, the temple of Ranganatha, which is built in the South Indian style, besides the Varaha Temple, Atmeshwar Temple and Gayatri Temple.
  • Near the lake are situated pilgrimage centers named Budha Pushkar and Junior Pushkar.
  • Man Mahal built by Raja Man Singh I of Amer is situated on the banks of Pushkar Lake, where Hotel Sarovar is currently being operated by RTDC.
  • Every year from Kartik Shukla Ekadashi to Purnima in Pushkar, a five-day huge fair is filled, because bathing in Pushkar Sarovar on Kartik Poornima has special religious significance, during which a huge cattle fair is also organized there.
  • Plans are underway to keep this lake deep and clean with the help of Canada.

fateh sagar jheel rajasthan gk

 फतह सागर झील :-

  • उदयपुर नगर के उत्तर मे स्थित यह झील एक नहर स्वरूप सागर द्वारा पिछोला से जुडी हुयी है।
  • फतेह सागर झील का निर्माण महाराणा जयसिंह ने 1687 ईस्वी मे करवाया था बाद मे महाराणा फतेह सिंह ने 1900 ईस्वी मे इसका जीर्णोद्वार करवाया।
fathe sagar jheel udiapur


  • फतहसागर झील का पत्थर डयुक ऑफ कनॉट द्वारा रखे जाने के कारण इसे कनॉट बाँध भी कहते है।
  • फतेहसागर झील के किनारे मोती मगरी मे महाराणा प्रताप की अश्वारूढ धातु प्रतिमा लगी हुयी है जिसे प्रताप स्मारक के नाम से जाना जाता है।
  • फतेहसागर झील के निकट सहेलियो की बावडी नामक सुदंर बगीचा स्थित है जिसका निर्माण महाराणा संग्राम सिंह द्वितिय द्वारा तथा पुनर्निर्माण महाराणा फतेहसिंह द्वारा करवाया गया था।
  • फतेहसागर झील मे एक टापु पर नेहरू पार्क तथा दूसरे टापु पर सौर वेधशाला स्थित है।


Fateh Sagar Lake :-

  • Located in the north of Udaipur city, this lake is connected to Pichola by a canal form Sagar.
  • Fateh Sagar Lake was built by Maharana Jai ​​Singh in 1687 AD, later Maharana Fateh Singh got it renovated in 1900 AD.
  • It is also called Connaught Dam because of the stone laid by the Duke of Connaught of Fatehsagar Lake.
  • On the banks of Fatehsagar lake, there is a metal statue of Maharana Pratap in Moti Magri, which is known as Pratap Smarak.
  • Near Fatehsagar Lake, there is a beautiful garden named Sahelio Ki Baori, which was built by Maharana Sangram Singh II and rebuilt by Maharana Fateh Singh.
  • Nehru Park is located on one island in Fatehsagar Lake and Solar Observatory is located on the other island.

pichola jheel rajasthan gk

 पिछोला झील :- 

  • चौदवहीं शताब्दी मे राणा लाखा के शासनकाल मे एक बंजारे द्वारा पिछोला गाँव के निकट इसका निर्माण करवाया गया था महाराणा उदयसिंह ने इसकी मरम्मत करवाई 
  • वर्तमान मे यह मनोरम झील उदयपुर नगर के पश्चिम मे लगभग 7 किमी की लंबाई मे फैली है।
  • सीसारमा व बुझडा नदियाँ इस झील को जलापुर्ति करती है।
Jag Niwas Palace/ Lac Palace


  • झील मे स्थित दो टापुओ पर जगनिवास एंव जगमंदिर महल बने हुये है यहाँ लेक पैलेस होटल है।
  • महाराणा कर्णसिंह के समय जगमंदिर महल मे शहजादा खुर्रम अर्थात शाहजहाँ ने अपने पिता जहाँगीर से विद्रोह के समय शरण ली थी 
  • जंगमंदिर महल मे ही 1857 ईस्वी मे राष्टीय आंदोलन के दौरान महाराणा स्वरूप सिंह ने नीमच की छावनी से भागकर आये 40 अंग्रेजो को शरण देकर क्रांतिकारियो से बचाया था।

  • Jag Mandir palace
  • जगनिवास महल को लैक पेलेस के नाम से भी जाना जाता है। इस महल का निर्माण महाराणा जगतसिंह ने 1746 ईस्वी मे करवाया था।
  • यह महल विश्व के सुंदरतम महलो मे से एक माना जाता है।
  • पिछोला झील के किनारे चामुण्डा माता का मंदिर स्थित है जहाँ देवी के पद चिन्हो की पुजा की जाती है।
  • पिछोला झील के किनारे उदयपुर का राजमहल बना हुआ है जिसे सिटी पेलेस के नाम से भी जाना जाता है।

Lake Pichola :-

  • In the fourteenth century, during the reign of Rana Lakha, it was built by a banjara near Pichola village, Maharana Udai Singh got it repaired.
  • Presently this captivating lake is spread in the west of Udaipur city in a length of about 7 km.
  • Sisarma and Bujhda rivers supply water to this lake.
  • Jagnivas and Jagmandir Mahal are built on two islands located in the lake, here is the Lake Palace Hotel.
  • At the time of Maharana Karan Singh, Prince Khurram i.e. Shah Jahan had taken refuge in the Jagmandir palace at the time of rebellion from his father Jahangir.
  • In the Jangmandir palace itself, during the national movement in 1857 AD, Maharana Swaroop Singh saved 40 Britishers who had fled from the Neemuch cantonment and saved them from revolutionaries.
  • Jagniwas Palace is also known as Lac Palace. This palace was built by Maharana Jagatsingh in 1746 AD.
  • This palace is considered one of the most beautiful palaces in the world.
  • The Chamunda Mata temple is situated on the banks of Lake Pichola, where the footprints of the goddess are worshipped.
  • The palace of Udaipur is built on the banks of Lake Pichola, which is also known as City Palace.

राजसमन्द झील

 राजसमन्द झील :- 



यह झील उदयपुर से 64 किमी दूर कांकरौली स्टेशन के निकट स्थित है। इस झील का निर्माण 1662 ई० में राजा राज सिंह ने कराया था। यह झील 6.5 किमी लम्बी तथा 3 किमी चौड़ी है। इस झील का पानी पेयजल एवं सिंचाई के लिए प्रयुक्त होता है। इस झील का उत्तरी भाग 'नौचौकी' के नाम से प्रसिद्ध है जहां संगमरमर के 25 शिलालेखों पर मेवाड़ का इतिहास संस्कृत भाषा में अकित है।
इस झील के किनारे घेवर माता का मंदिर स्थित है 

जयसमन्द झील (ढेबर झील)

जयसमन्द झील



 इस झील को ढेबर झील के नाम से भी पुकारा जाता है। यह झील उदयपुर शहर से 50 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसका निर्माण राजा जयसिंह ने 1685-1691 में गोमती नदी पर बांध बनाकर बनाया था। यह बांध 375 मीटर लम्बा एवं 35 मीटर ऊंचा है। यह झील लगभग 15 किमी लम्बी एवं 8 किमी चौड़ी है। इस झील में लगभग 7 द्वीप (टापू ) हैं जिस पर भील एवं मीणा जनजाति के लोग रहते हैं। सबसे बड़े टापू  का नाम 'बाबा का भागड़ा' तथा सबसे छोटे टापू का नाम 'प्यारी' है। इस झील में 6 कलात्मक छतरियां एवं प्रासाद बने हुए हैं, जो अत्यंत ही सुन्दर हैं। झील पहाड़ियों से घिरी हुई है। यह झील शान्त एवं मनोरम वातारवण में स्थित है। इस झील का प्राकृतिक सौन्दर्य मनोहारी है, जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। इस झील से दो नहरें सिंचाई के लिए निकाली गई हैं। यह झील राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है।