Showing posts with label लोकदेवता. Show all posts
Showing posts with label लोकदेवता. Show all posts

वीर बिग्गाजी , फत्ताजी , भूरिया बाबा , पन्नराज जी , देव बाबा व अन्य लोकदेवता

वीर बिग्गाजी

  • जाखड़ समाज के कुलदेवता बिग्गाजी का जन्म बीकानेर के रीड़ी गाँव में हुआ। इनके पिता राव महन जाट और माता सुल्तानी देवी थी।
    वीर बिग्गाजी जी लोकदेवता राजस्थान जीके

  •  बिग्गाजी गौ रक्षार्थ मुस्लिम लुटरों से लड़ते हुए शहीद हुए। बीकानेर की श्री डूंगरपुर तहसील के बिग्गा गांव में इनका मेला भरता है।

फत्ताजी 

  •  साँथू (जालौर) में फत्ताजी का विशाल मंदिर है जहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ला नवमी को मेला भरता है। 
  •  फत्ताजी साँथू गाँव की लुटेरों से रक्षा करते हुए शहीद हुए थे।

भूरिया बाबा

गोडवाड़ अंचल में मीणा जनजाति के आराध्य देवता गौतम ऋषि या गौतमेश्वर को भूरिया बाबा के नाम से जानते हैं।
 पोसालिया गाँव (सिरोही) में प्रतिवर्ष भूरिया बाबा का मेला भरता है जहाँ मीणा युवक दुल्हन पसन्द करते हैं 

 केसरिया कुँवर

 केसरिया कुँवर गोगाजी के पुत्र थे। इनका भोपा सर्पदंश का इलाज करता है। ददरेवा (चूरू) इनका प्रमुख है।

पन्नराज जी

  • जैसलमेर के नगा गाँव में जन्में पनराजजी मुस्लिम लुटेरों से गायें छुड़ाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
  • जैसलमेर के पनराजसर गाँव में प्रतिवर्ष दो बार इनका मेला भरता है।

 देव बाबा

  • भरतपुर जिले के नगला जहाज गाँव में देवबाबा का मंदिर है, जहाँ प्रतिवर्ष दो बार मेला भरता है।
  •  देव बाबा मेवात अंचल में ग्वालों के देवता के रूप में विख्यात हैं।

डूँगजी - जवारजी 

 बठोठ-पाटोदा गाँव (सीकर) में जन्में चाचा-भतीजा डूंगजी-जवारजी कच्छवाह वंशीय राजपूत थे 
 डूगजी-जवारजी अंग्रेज छावनियों और धनवानों को लूटकर गरीबों में धन बाँटते थे। वे शेखावाटी में लोकदेवता  के रूप में प्रसिद्ध हुए।

Veer Biggaji

  • The Kuldevta of Jakhar Samaj, Biggaji was born in Reedi village of Bikaner. His father was Rao Mahan Jat and mother was Sultani Devi.
  •  Biggaji was martyred while fighting Muslim robbers for cow protection. Their fair fills in Bigga village of Sri Dungarpur tehsil of Bikaner.

Fataji

  •  There is a huge Fattaji temple in Santhu (Jalore) where every year a fair is held on Bhadrapada Shukla Navami.
  •  Fataji Santhu was martyred while protecting the village from robbers.

Bhuria Baba

  • The deity of the Meena tribe in Godwad region is known as Gautam Rishi or Gautameshwar as Bhuria Baba.
  •  In Posalia village (Sirohi) every year Bhuria Baba's fair is organized where Meena youths like brides.

 Kesaria Kunwar

 Kesaria Kunwar was the son of Gogaji. His Bhopa treats snakebites. Dadreva (Churu) is their chief.

Panraj ji

  • Born in Naga village of Jaisalmer, Panrajji attained Veergati while rescuing cows from Muslim robbers.
  • In the village of Panrajsar in Jaisalmer, their fair is held twice every year.

dev baba

  • There is a temple of Devbaba in Nagla Jahaar village of Bharatpur district, where a fair is held twice every year.
  •  Dev Baba is known as the God of cowherds in the Mewat region.

Doongji - Jawarji

  •  Born in Bathoth-Patoda village (Sikar) uncle-nephew Dungji-Jawarji were Rajputs of Kachwaha descent.
  •  Dooji-Jawarji used to rob the British cantonments and the rich and distribute money among the poor. He became famous as Lokdevata in Shekhawati.

तल्लीनाथ जी

 तल्लीनाथ जी 

तल्लीनाथ जी  राजस्थान जीके

  • तल्लीनाथ जी का मुल नाम गाँगदेव राठौड था
  • पिता का नाम बीमरदेव था 
  • वे शेरगढ ठिकाने के शासक थे गुरू जांलधरनाथ से दीक्षा लेकर तल्लीनाथ कहलाये 
  • जालौर जिले की आहोर तहसील के पाँचोटा गाँव की पंचमुखी पहाडी पर तल्लीनाथ जी का मंदिर स्थित है वे पर्यावरण प्रेमी थे इसलिए इस पहाडी पर कोई भी व्यक्ति पेंड पौधे को नही काटता 
  • पशु के बीमार होने तथा जहरीला जानवर काट लेने पर इनके नाम का डोरा बाँधते है 
  • इन्हें प्रकृति प्रेमी लोकदेवता भी कहते है 
  • जालौर क्षेत्र के लोग इन्हे "ओरण " मानते है 

get pdf notes

 

tallinath ji

  • The original name of Tallinath was Gangdev Rathod.
  • Father's name was Bimardev
  • He was the ruler of Shergarh hideout and was called Tallinath after taking initiation from Guru Jalandharnath.
  • The temple of Tallinath ji is situated on the Panchmukhi hill of Panchota village of Ahor tehsil of Jalore district, he was an environment lover, so no person cut the tree on this hill.
  • When the animal becomes ill and bites a poisonous animal, they tie a string of their name.
  • They are also called nature lover folk deities.
  • People of Jalore region consider him as "Oran".

मल्लीनाथजी

  मल्लीनाथजी

  • मल्लीनाथजी मारवाड़ के शासक राव तीडाजी के पुत्र थे, इनकी माता जाणी दे आर पत्ता लगा दे का मंदिर मजल गाँव बाड़मेर में स्थित है।
  • बाड़मेर जिले के मालाणी क्षेत्र का नामकरण इनके नाम पर हुआ।
मल्लीनाथ जी राजस्थान जीके

  •  इन्होंने फिरोज तुगलक के सूबेदार निजामुद्दीन को हराया था।
  • मल्लीनाथजी का प्रमुख मंदिर बाड़मेर जिले में बालोतरा के निकट तिलवाड़ा गाँव में स्थित है। जहाँ प्रतिवर्ष चैत्र माह में मल्लीनाथ पशु मेला' भरता है
  • मल्लिनाथ ने मंडोर, मेवाड़, आबू तथा सिंध के मध्य लूट-मार करके जब मुसलमानों को तंग करना शुरू किया जिसमें 13 दल थे। मल्लिनाथ ने इन सभी 13 दलों कोहरा दिया।
  • जोधपुर राज्य री ख्यात' के अनुसार यह घटना वि. सं. 1435 (ई. सं. 1378) में हुई थी।
  • इस हार का बदला लेने के लिए मालवा के सूबेदार ने फिर से आक्रमण किया परन्तु  मल्लिनाथ की शूरवीरता और युद्ध कौशल के सामने वो टिक नहीं सका
  • मारवाड़ में मल्लिनाथ जी का ये आधा दुहा अत्यंत प्रसिद्ध है -
"तेरा तुंगा भांगिया, मालै सलखाणीह।"
जिसका अर्थ है  सलखा के बेटे मालौ ने अपने अनूठे पराक्रम से मुसलमानों की फौज के तेरह दलों (तुंगां) को हरा दिया।
  • बालोतरा से दस किलोमीटर दूर लूणी नदी के आसपास वाले क्षेत्र में राव मल्लीनाथ की समाधि स्थल पर मल्लीनाथ मन्दिर निर्मित है। इस मंदिर में  चैत्र कृष्णा सप्तमी से चैत्र शुक्ला सप्तमी तक 15 दिन का विशाल 'मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला' भरता है,जहां देश के विभिन्न प्रान्तो, शहरों से आये पशुओं का क्रय-विक्रय होता है।
  •  मेले में ग्रामीण परिवेश, सभ्यता एवं संस्कृति का दर्शन करने देशी-विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं

mallinathji

  • Mallinathji was the son of Rao Tidaji, the ruler of Marwar, the temple of his mother Jani De Aar Patta Laga De is located in Majal village, Barmer.
  • The Malani area of ​​Barmer district was named after him.
  •  He defeated the Subedar Nizamuddin of Firoz Tughlaq.
  • The main temple of Mallinathji is situated in Tilwara village near Balotra in Barmer district. Where every year in the month of Chaitra, the Mallinath cattle fair fills
  • When Mallinath started harassing the Muslims by plundering between Mandore, Mewar, Abu and Sindh, which had 13 parties. Mallinath fogged up all these 13 parties.
  • According to Jodhpur State Ri Khyat' this incident V. No. 1435 (AD No. 1378).
  • To avenge this defeat, the Subedar of Malwa again attacked, but he could not stand in front of Mallinath's valor and fighting skills.
This half-duha of Mallinath ji is very famous in Marwar -
"Your Tunga Bhangiya, Malai Salkhanih."
Which means Salkha's son Malou defeated thirteen parties (Tungan) of the Muslim army by his unique feat.
  • The Mallinath temple is built at the tomb of Rao Mallinath in the vicinity of the Luni river, ten kilometers from Balotra. In this temple, from Chaitra Krishna Saptami to Chaitra Shukla Saptami, a huge 15-day long 'Mallinath Tilwara Cattle Fair' fills, where animals from different provinces and cities of the country are bought and sold.
  •  Domestic and foreign tourists also reach the fair to see the rural environment, civilization and culture.

मेहाजी


मेहाजी

जन्मवि.स. 1332
निधनरातडिये मगरे
घरानासिसोदिया वंशीय राजपूत
पिताकेलु जी
  • मांगलिया राजपूतों के इष्टदेव मांगलिया मेहाजी राजस्थान के पाँच पीरों में शामिल हैं। 
  •  मेहाजी का प्रमुख थान बापणी गाँव (जोधपुर) में है, जहाँ प्रतिवर्ष भाद्रप्रद कृष्ण अष्टमी (जन्माष्टमी) को मेला भरता है।
  • मेहाजी मंगलिया राजस्थान जीके
  •  इनके प्रिय घोड़े का नाम किरड़ काबरा था।
  • मेहाजी ने एक औरत को वचन दिया था की वे उसकी गायो की रक्षा करेंगे वह औरत मेहाजी की धर्म बहन थी इस प्रकार से मेहाजी गायो की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए 
  • महेचा मलीनाथ की पुत्री के साथ में मेहाजी का विवाह हुआ 
  • मेहाजी का लालन पोषण मंगोलिया गोत्र में हुआ था इसीलिए ये मेहाजी मंगोलिया के नाम से प्रसिद्ध है परंतु इनका घराना साँखला राजपूत को माना जाता है 
वीर कल्लाजी, देवनारायणजी , हड़बूजी का इतिहास 
 

get pdf notes

 

Mehaji

Birth :-       Vikram era 1332
death :-       ratdiye magre 
Gharana:-  Sisodia Dynasty Rajput
father:-       kelu ji
  • Mangaliya Mehaji, the presiding deity of the Manglia Rajputs, is one of the five pirs of Rajasthan.
  •  Mehaji's main station is in Bapani village (Jodhpur), where every year Bhadraprad holds a fair on Krishna Ashtami (Janmashtami).
  •  His favorite horse was named Kirad Kabra.
  • Mehaji had promised a woman that he would protect her cows, that woman was Mehaji's religious sister, thus Mehaji attained martyrdom while protecting the cows.
  • Mehaji got married with the daughter of Mahecha Malinath.
  • Mehaji was brought up in Mongolia gotra, that is why it is famous as Mehaji Mongolia, but his family is considered to be Sankhla Rajput.




वीर कल्लाजी, देवनारायणजी , हड़बूजी



 वीर कल्लाजी

जन्म :- सामियाना (मेड़ता )
समाधी :- चित्तौड़गढ़ 
उपनाम :- केहर , कल्याण , शेषनाग का अवतार ,  कमधज , चार हाथो वाले देवता 

वीर कल्लाजी राजस्थान जीके

  • कल्लाजी मेड़ता के आससिंह के पुत्र और मीराँबाई के भतीजे थे। 
  • कल्लाजी अकबर के विरुद्ध जयमल को कंधे पर बिठाकर युद्ध लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हुए और चार हाथों वाले देवता कहलाये।
  • चित्तौड़ दुर्ग के भैरोपोल में इनकी छतरी बनी हुई है। रनेला इनका प्रसिद्ध तीर्थ है।
  • अवतार, योगी, बाँसवाड़ा जिले में इनकी मान्यता अधिक है।
  • डूंगरपुर जिले में सामलिया गाँव इनका प्रसिद्ध तीर्थ है। हाथों वाले देवता।
  • वे अपनी कुलदेवी नागणेची माता के भक्त, योगी और सिद्ध वैद्य थे।

देवनारायणजी

जन्म :- गोठां दड़ावता (भीलवाड़ा)
समाधी :- देवमाली (अजमेर )
उपनाम :- देवजी , ऊदलजी , विष्णु का अवतार 
  • गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायणजी का जन्म 1243 ई. में भीलवाड़ा जिले की आसीन्द तहसील के गोठां दड़ावता गाँव में हुआ।
  • देवनारायणजी
    इनके पिता सवाई भोज बगड़ावत, माता सेढू खटाणी और पत्नी का नाम पीपलदे था। 
  • देवजी के बचपन का नाम उदयसिंह (ऊदल) था। इनके घोड़े का नाम लीलामर था।
 देवजी के चार प्रमुख देवरे चार धाम कहलाते हैं-
  1. गोठां दावता (आसीन्द, भीलवाड़ा), 
  2. देवधाम जोधपुरिया (निवाई, टोंक),
  3. देवमाली (अजमेर)
  4. देवदूंगरी (चित्तौड़गढ़)
  •  देवजी के देवरों में इनकी प्रतिमा की जगह बड़ी ईंट की पूजा होती है। देवनारायणजी की फड सबसे प्राचीन एवं सबसे लम्बी चित्रित फड़ है। इसका वाचन जन्तर वाद्ययंत्र के साथ गुर्जर भोपे करते हैं।
  •  1992 में इस फड़ पर डाक टिकट जारी हुआ।

हड़बूजी 

जन्म :- भूंडेल (नागौर )
समाधी :- बेंगटी (जोधपुर )
  • हड़बूजी महाजी सांखला के पुत्र थे। रामदेवजी इनके मौसेरे भाई थे। इनके गुरु भी बालीनाथ थे।
  • बेंगटी गाँव (फलौदी, जोधपुर) हड़बूजी का प्रधान स्थान है, यहाँ पर हड़बूजी की गाड़ी' की पूजा होती है। इसी बैलगाड़ी में वे अशक्त गायों के लिए चारा लाते थे।  
  • हड़बूजी शकुनशास्त्र के ज्ञाता माने जाते हैं इनका वाहन सियार है।

veer kallaji

Birth :- Samiyana (Merta)
Tomb :- Chittorgarh

Nickname :- Kehar, Kalyan, Incarnation of Sheshnag, Kamdhaj, Four-handed deity
  • Kallaji was the son of Asasimha of Merta and nephew of Mirabai.
  • Kallaji attained heroic speed while fighting the war against Akbar with Jaimal on his shoulder and was called a four-handed deity.
  • His umbrella remains in Bhairopol of Chittor fort. Ranela is their famous pilgrimage.
  • Their recognition is more in Avatar, Yogi, Banswara district.
  • Samaliya village in Dungarpur district is his famous pilgrimage. Hand god.
  • He was a devotee, Yogi and Siddha Vaidya of his Kuldevi Mata Nagnechi.

Devnarayanji

Birth :- Gothan Dadawata (Bhilwara)
Samadhi:- Devmali (Ajmer)
Nickname :- Devji, Udalji, Avatar of Vishnu
  • Devnarayanji of Gurjar community was born in 1243 AD in Gothan Dadavata village of Asind tehsil of Bhilwara district.
  • His father was Sawai Bhoj Bagdawat, mother Sedhu Khatani and wife's name was Peepalde.
  • Devji's childhood name was Uday Singh (Udal). His horse's name was Lilamar.
  •  The four main deities of Devji are called Char Dham-
  1. Gothan Dawta (Asind, Bhilwara),
  2. Devdham Jodhpuria (Niwai, Tonk),
  3. Devmali (Ajmer)
  4. Devdungri (Chittorgarh)
  •  In the gods of Devji, instead of his idol, big brick is worshipped. The Phad of Devnarayanji is the oldest and longest painted Phad. It is recited by the Gujjars along with the Jantar instrument.
  •  In 1992, a postage stamp was issued on this phad.

Hadbuji

Birth :- Bhundel (Nagore)
Samadhi :- Bengti (Jodhpur)
  • Hadbuji was the son of Mahaji Sankhala. Ramdevji was his cousin. His guru was also Balinath.
  • The village of Bengti (Phalodi, Jodhpur) is the main place of Hadbooji, where the 'Cardi of Hadbooji' is worshipped. In this bullock cart he used to bring fodder for the disabled cows.
  • Harbuji is considered to be the knower of Shakunshastra, his vehicle is a jackal.

तेजाजी

तेजाजी 

सांपो के दूसरे देवता
तेजाजी 

  • जाटों के आराध्य वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के खड़नाल गाँव में हुआ। इनके पिता-ताहड़जी जाट, माता राजकुंवरि और पत्नी का नाम पेमल था।
  • तेजाजी ने लाछा गुजरी की गायें मेर के मीणाओं से छुड़ाते हुए प्राणोत्सर्ग किए।
  •  सुरसुरा (अजमेर) में तेजाजी को साँप ने डसा और सैंदरिया (अजमेर) में उन्हें वीरगति प्राप्त हुई। साँपों के दूसरे देवता कहलाते हैं।
  • तेजाजी की घोड़ी का नाम लीलण (सिणगारी) था। तेजाजी के भोपे को तेजाजी का घोड़ला' कहते हैं।
  • परबतसर (नागौर) का तेजाजी पशु मेला राजस्थान का सबसे बड़ा पशुमेला है, जो प्रतिवर्ष तेजादशमी (भाद्रपद शुक्ल दशमी) को लगता है।
  • नागौर में खड़नाल व परबतसर और अजमेर में सुरसुरा, सैंदरिया, भाँवता और ब्यावर में तेजादशमी पर मेले भरते हैं
  • बाँसी दुगारी (बूंदी) तेजाजी की कर्मस्थली है। यहाँ विशाल सरोवर के किनारे तेजाजी का पवित्र तीर्थ है।
  •  पाबूजी, गोगाजी और तेजाजी सहित अधिकांश लोकदेवताओं ने गौरक्षा के लिए बलिदान दिया।
  •  

    get pdf notes

Tejaji

  • Veer Tejaji, the beloved of Jats, was born in the village of Khadnal in Nagaur district. His father- Taharji Jat, mother Rajkunwari and wife's name was Pemal.
  • Tejaji sacrificed his life while freeing the cows of Lachha Gujari from the Meenas of Mer.
  •  In Sursura (Ajmer) Tejaji was bitten by a snake and in Sandaria (Ajmer) he attained martyrdom. The other gods of snakes are called.
  • Tejaji's mare was named Leelan (Singari). Tejaji's Bhope is called 'Tejaji's Ghodla'.
  • The Tejaji cattle fair of Parbatsar (Nagaur) is the largest cattle fair in Rajasthan, which is held every year on Tejadashmi (Bhadrapada Shukla Dashami).
  • In Nagaur, Khadnal and Parbatsar and in Ajmer, Sursura, Sandaria, Bhanta and Beawar organize fairs on Tejadashmi.
  • Bansi Dugari (Bundi) is Tejaji's workplace. There is a holy shrine of Tejaji on the banks of the huge lake.
  •  Most of the folk deities including Pabuji, Gogaji and Tejaji made sacrifices for cow protection.

 

गोगाजी लोकदेवता



गोगाजी (जाहरपीर , गोगा बाप्पा , सांपो के देवता )

जाहरपीर , गोगा बाप्पा , सांपो के देवता , गोगाजी
जाहरपीर

  •  गोगाजी का जन्म वि.सं.1003 में ददरेवा (चूरू) में जेवरसिंह चौहान और बाछलदे के घर हुआ। इनकी पत्नी का नाम केलमदे था। इनके गुरु गोरखनाथ थे।
  • साँपों के देवता गोगाजी का थान खेजड़ी के वृक्ष के नीचे होता है। सर्पदंश होने पर इनकी पूजा की जाती है।
  • गोगाजी ने मुस्लिम आक्रान्ता महमूद गजनवी से युद्ध किया।
  • गोगामेड़ी में गोगाजी का मकबरेनुमा मंदिर है, जिसके दरवाजे पर 'बिस्मिल्लाह' अंकित है। मुस्लिम इन्हें "जाहरपीर" के रूप में पूजते हैं। 
  • प्रतिवर्ष भाद्रपद कृष्णा नवमी को हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गोगामेड़ी गाँव में गोगाजी का विशालमेला भरता है।
  • गोगाजी गायों की रक्षार्थ मौसेरे भाई अर्जन व सर्जन से लड़ते हुए शहीद हुए।
  • गोगाजी की ओल्डी सांचोर (जालौर) में स्थित है।
  • ददरेवा को शीर्षमेड़ी और गोगामेड़ी को धुरमेड़ी कहा जाता है
 

Gogaji (Jaharpir, Goga Bappa, God of snakes)

  •  Gogaji was born in V.No.1003 in Dadreva (Churu) to Jawar Singh Chauhan and Bachhalde. His wife's name was Kelamde. His guru was Gorakhnath.
  • The place of the snake god Gogaji is under the Khejdi tree. They are worshiped in case of snakebite.
  • Gogaji fought with the Muslim invader Mahmud Ghaznavi.
  • There is a tomb-like temple of Gogaji in Gogamedi, on whose door 'Bismillah' is inscribed. Muslims worship him as "Jaharpir".
  • Every year Bhadrapada fills a huge fair of Gogaji in Gogamedi village of Nohar tehsil of Hanumangarh district on Krishna Navami.
  • Gogaji was martyred while fighting with his cousin Arjan and Surgeon to protect the cows.
  • Gogaji's Oldie is located in Sanchore (Jalore).
  • Dadreva is called Shirshamedi and Gogamedi is called Dhurmedi.

पाबूजी (ऊँटो के देवता)



पाबूजी 

उपनाम :- ऊँटो के देवता , प्लेग रक्षक देवता , गौरक्षक देवता , लक्ष्मण के अवतार 

पाबूजी की फड़
पाबूजी लोकदेवता 

  • पाबूजी का जन्म कोलूमण्ड में धाँधलजी व कमलादे के घर में हुआ। इनका विवाह फूलमदे  (सुप्यारदे ) के  साथ हुआ। वे चौथा फेरा बीच में छोड़कर गायों को बचाने गए और शहीद हुए।
  • देवल चारणी ने पाबूजी को गौरक्षा की शर्त पर "केसर कालमी" घोड़ी दी।
  • मारवाड़ में ऊँट लाने का श्रेय पाबूजी को है। ऊँट बीमार होने पर पाबूजी की पूजा की जाती है।
  • पाबूजी की फड़ का वाचन भील जाति के नायक भोपे रावणहत्था वाद्ययंत्र के साथ करते हैं। पाबूजी की फड के सबसे लोकप्रिय फड़ है। "पाबूजी के पवाड़े"माठ वाद्ययंत्र के साथ रेबारी गाते हैं।
  • आशिया मोड़जी ने पाबूजी के जीवन पर आधारित 'पाबू प्रकाश ग्रंथ की रचना की।
  • पाबूजी का प्रतीक भाला लिए अश्वारोही है। मेहर जाति के मुसलमान इन्हें पीर मानते हैं।
  • कोलूमण्ड में प्रतिवर्ष चैत्र अमावस्या को मेला लगता है
  • पाबूजी की समाधि देचू गाँव जोधपुर स्थित है

Pabuji

Nickname :-

 God of camel, God of plague protector, God of cow protector, Avatar of Lakshmana
  • Pabuji was born in Kolumand in the house of Dhandhalji and Kamalade. He was married to Phoolmade (Supyarade). He left the fourth round in the middle and went to save the cows and got martyred.
  • Deval Charni gave Pabuji a mare "Kesar Kalmi" on the condition of cow protection.
  • Pabuji is credited with bringing camels to Marwar. Pabuji is worshiped when the camel is sick.
  • Pabuji's Phad is recited by the Bhil caste hero Bhope Ravana with the Hattha musical instrument. Pabuji's Phad is the most popular Phad. "Pabuji ke Pavade" rebari sings with math instruments.
  • Aashiya Modji composed the book 'Pabu Prakash' based on the life of Pabuji.

  • The symbol of Pabuji is a equestrian carrying a spear. The Muslims of Mehr caste consider him as Pir.
  • A fair is held in Kolumand every year on Chaitra Amavasya.
  • Pabuji's samadhi is located in Dechu village Jodhpur

रामदेव जी

                                 रामदेव जी 

जन्म :- उंडूकासमेर (बाड़मेर)

समाधि :- रामदेवरा(जैसलमेर)

उपनाम :- रामसापीर, रूणेचा रा धणी

रामदेव जी लोकदेवता, रामसापीर
रामसापीर / रामदेव जी 

विशेष तथ्य :- 

  • रामदेव जी का जन्म वि.संवत् 1462 की भादवा सुदी द्धितिया को उंडूकासमेर नामक गाँव मे हुआ 
  • इनके पिता का नाम अजमलजी व माता का नाम मैणादे तथा पत्नी का नाम नेतलदे और इनके गुरू का नाम बालीनाथजी था 
  • रामदेव जी को हिंदु ’कृष्ण का अवतार’ मानते है और मुस्लिम इन्हे ’रामसापीर’ कहते है
  • इनके मेघवाल भक्त रिखिया कहलाते है डालीबाई मेघवाल की धर्मपत्नी थी।
  • वे एकमात्र लोकदेवता है जो कवि भी थे इन्होने चौबीस वाणियाँ नामक ग्रंथ लिखा और कांमड पंथ की स्थापना की 
  • रामदेव जी के पगल्यो(पदचिन्हों) की पुजा होती है इनके मंदिरो की पंचरंगी ध्वजा को नेजा कहते है
  • रामदेवरा(रूणेचा) गाँव मे इनकी समाधि पर प्रतिवर्ष भाद्रपद द्धितिया से एकादशी तक विशाल मेला भरता है जो राजस्थान मे साम्प्रादायिक सद्भाव का प्रतीक है।
  • रामदेवजी के घोड़े का नाम लीला था 

Ramdev ji

Born :- Undukasmer (Barmer)

Samadhi:- Ramdevra (Jaisalmer)

Nickname :- Ramsapir, Runecha Ra Dhani

Special facts :-

  • Ramdev ji was born in the village of Undukasmer on Bhadwa Sudi Dhitiya of V.Samvat 1462.
  • His father's name was Ajmalji and mother's name was Mainade and wife's name was Netalde and his guru's name was Balinathji.
  • Hindus consider Ramdev as 'incarnation of Krishna' and Muslims call him 'Ramsapir'.
  • His Meghwal devotees are called Rikhiya, Dalibai was the wife of Meghwal.
  • He is the only Lokdevta who was also a poet, he wrote a book called Twenty Four Vaniyas and founded the Kamad Panth.
  • Pagalyo (footprints) of Ramdev ji is worshipped. The Panchrangi flag of his temples is called Neja.
  • Every year a huge fair is organized on his Samadhi in Ramdevra (Runecha) village from Bhadrapada Dhitiya to Ekadashi, which is a symbol of communal harmony in Rajasthan.