Filled Under:

बीसलपुर बाँध परियोजना

 बीसलपुर बाँध परियोजना :-

यह परियोजना राजस्थान की सबसे बडी पेयजल परियोजना है।

बीसलपुर परियोजना से राजस्थान के जयपुर, अजमेर, केकडी, नसीराबाद, सरवाड, किशनगढ, ब्यावर, दुदु, चाकसु एंव फागी नगरो सहित टोंक , जयपुर, अजमेर, नागौर कुल चार जिलो के 450 से अधिक गाँवो तथा शहरो को पेयजल की आपुर्ति होती है।

bisalpur bandh pariyojna

जयपुर नगर को पेयजल की आपूर्ति हेतु सूरजपुरा(टोंक) से बालावाला (सांगानेर) के मध्य पाइप लाइन बिछाई गयी है।

बीसलपुर गाँव टोंक जिले की टोडारायसिंह तहसील में  स्थित है।

बीसलपुर गाँव मे ही बनास नदी पर बीसलपुर बाँध बनाया गया है जिसकी भराव क्षमता 38.7 टीएमसी है।

बीसलपुर बाँध से दो नहरे निकालकर टोंक  जिले की 81,800 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो रही है।

बीसलपुर परियोजना के लिए नाबार्ड द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है।

बीसलपुर बाँध को एक पर्यटक स्थल के रूप मे भी जाना जाता है।


Bisalpur Dam Project :-

This project is the biggest drinking water project of Rajasthan.

The Bisalpur project supplies drinking water to more than 450 villages and cities of four districts including Jaipur, Ajmer, Kekdi, Nasirabad, Sarwad, Kishangarh, Beawar, Dudu, Chaksu and Fagi towns of Tonk, Jaipur, Ajmer, Nagaur.

Pipeline has been laid between Surajpura (Tonk) to Balawala (Sanganer) for the supply of drinking water to Jaipur city.

Bisalpur village is located in Todarai Singh Tehsil of Tonk district.

Bisalpur Dam has been built on the Banas river in the village of Bisalpur itself, which has a filling capacity of 38.7 TMC.

Irrigation is being done on 81,800 hectares of Tonk district by taking out two canals from Bisalpur Dam.

Financial assistance is being provided by NABARD for the Bisalpur project.

Bisalpur Dam is also known as a tourist destination.