Filled Under:

इंद्रा गांधी नहर परियोजना (I.G.N.P)

 I.G.N.P 



पश्चिमी राजस्थान की सदियों से प्यासी मरुभमि की प्यास बुझाने वाली राजस्थान की जीवनरेखा इंदिरा गाँधी नहर मरुगंगा के नाम से जानी जाती । हिमालय के जल दारा इस क्षेत्र में सिंचाई होने से गर्म तथा शुष्क  रेगिस्तान, हरा -भरा  है। I.G.N.P. में राजस्थान के अलावा कोई राज्य भगीदार नहीं है 
IGNP NAHAR PARIYOJNA
I.G.N.P.

सर्वप्रथम 1948 में बीकानेर के महाराजा गंगासिंह की प्रेरणा से बीकानेर राज्य के तत्कालीन मख्य सिंचाई इंजिनियर श्री कवरसन ने अपने लेख "बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकताएँ" में इस नहर की रुपरेखा प्रस्तुत की, इसीलिये कँवरसेन को इंदिरा गाँधी नहर का जनक' माना जाता है। 1958 में गठित 'अंतर्राज्यीय राजस्थान नहर बोर्ड' का प्रथम अध्यक्ष भी श्री कँवरसेन को बनाया गया। प्रारम्भ में इस नहर का नाम 'राजस्थान नहर' था, लेकिन इंदिरा गाँधी की मृत्यु के पश्चात् 3 नवम्बर, 1984 को इसका नाम 'इंदिरा गाँधी नहर परियोजना' (I.G.N.P.) कर दिया गया। हरिके बैराज (Harike Barrage)-इंदिरा गाँधी नहर का स्रोत यह बैराज पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिले में सतलज एवं व्यास नदियों के संगम पर 'हरिके' के निकट बनाया गया है। यहाँ से राजस्थान फीडर' निकाली गई है, जो I.G.N.P. मुख्य नहर को जलापूर्ति करती है 

यह विश्व की सबसे बड़ी निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय परियोजना है। I.G.N.P. के उद्देश्य सिंचाई एवं पेयजल हैं। 2010 (प्रस्तावित) में। पूर्ण होने के पश्चात यह विश्व की सबसे बड़ी (वृहत्तम) परियोजना हो जायेगी। इस नहर से राज्य के कुल 19.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में  सिंचाई होगी। I.G.N.P. से राज्य के आठ जिलों-हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू. बीकानेर नागौर, जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर में सिंचाई हो रही है या होगी।
 इनमें सर्वाधिक कमाण्ड क्षेत्र क्रमश: जैसलमेर एवं बीकानर जिलों का है। इस हेतु 9 शाखाएँ, 1उपशाखा एवं 7 लिफ्ट नहर निकाली गई हैं। परियोजना का शिलान्यास 31 मार्च, 1958 को भारत के तत्कालीन गहमंत्री गोविन्दवल्लभ पंत ने किया, जबकि नहर में सर्वप्रथम पानी  11 अक्टबर, 1961 को तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन नौरंगदेसर  (हनुमानगढ़) में छोड़ा।

राजस्थान फीडर (Rajasthan Feeder) :-

 यह नहर हरिके बैराज से मसीतावाली हैड (हनुमानगढ़) तक 204 किमी. लम्बी है, जिसका उद्देश्य I.G.N.P. मुख्य नहर को जलापूर्ति करना है। यह पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान तीन राज्यों से गुजरती है। राजस्थान राज्य में फीडर का प्रवेश हनुमानगढ़ जिले से होता है। फीडर से सिंचाई हेतु जल का उपयोग नहीं किया जा सकता। 

इन्दिरा गाँधी परियोजना मुख्य नहर :-

यह नहर मसीतावाली हैड (हनुमानगढ़) से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक 445 किमी. लम्बी है, जो हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं जैसलमेर चार जिलों से गुजरती है। मुख्य नहर से नौ शाखाएँ, एक उपशाखा एवं सात लिफ्ट नहरें निकाली गई है, जो सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी उपलब्ध करवाती हैं। इस परियोजना की 9 शाखाएँ एवं इनके द्वारा सिंचित जिले निम्नानुसार है --

1. रावतसर शाखा (हनुमानगढ़)
 2. सूरतगढ़ शाखा (गंगानगर)
 3. अनूपगढ़ शाखा (गंगानगर),
 4. पूगल शाखा (बीकानेर)
 5. दातोर शाखा (बीकानेर)
 6. बिरसलपुर शाखा (बीकानेर) 
 7. चारणवाला शाखा (बीकानेर, जैसलमेर)
 8. शहीद बीरबल शाखा (जैसलमेर)
9. सागरमल गोपा शाखा (जैसलमेर) 

 उक्त नौ शाखाओं में से रावतसर शाखा मुख्य नहर के बायीं ओर स्थित है जबकि अन्य सभी आठ शाखाएँ मुख्य नहर की दायीं ओर स्थित है। इनमें सर्वप्रथम रावतसर शाखा का निर्माण हुआ। यह नहर पाकिस्तान की सीमा के समानान्तर 40 किमी. की औसत दूरी पर स्थित है। नहर की कुल सिंचाई का 30% भाग लिफ्ट नहरों से तथा 70% शाखाओं से होता है।

पेयजल :- 

I.G.N.P. से राज्य के नौ जिलों श्रीगंगानगर ,हनुमानगढ़ ,चूरू, झुंझुन, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर एवं बाड़मेर को पेयजल मिलेगा। इस हेतु तीन प्रमुख पेयजल परियोजनाएं बनाई गई--

(A) कँवरसेन लिफ्ट परियोजना (बीकानेर नगर की जीवनरेखा)-

बीकानेर नगर तथा बीकानेर एवं श्रीगंगानगर जिले के गाँवों को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु।

 (B) राजीव गाँधी लिफ्ट परियोजना (जोधपुर नगर की जीवनरेखा)-

जोधपुर नगर तथा जोधपुर एवं बाड़मेर जिलों के 275 गाँवों के पेयजल हेतु। 

(C) गंधेली-साहवा परियोजना(आपणी योजना)

 जर्मनी के KFW के सहयोग से चूरू, हनुमानगढ़ एवं झुंझुनूं जिलों में पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु। 

 वर्ष 2009 में जैसलमेर तथा रामगढ़ को भी पेयजल उपलब्ध करवाया गया।

राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भाग (I.G.N.P. का कमाण्ड क्षेत्र) का ढाल दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर है, अत: परियोजना की सभी लिफ्ट नहरें मुख्य नहर के बायीं तरफ एवं रावतसर शाखा के अलावा शेष सभी आठ शाखाएँ दायीं तरफ निकाली गई हैं। I.G.N.P. मुख्य नहर का अंतिम छोर मोहनगढ़ (जैसलमेर) तथा I.GN.P. का अंतिम बिन्दु गडरारोड (बाड़मेर) है।

 I.G.N.P. का प्रथम चरण (1958-1986)-

इस चरण में राजस्थान फीडर (204 किमी.) मसीतावाली हैड से पूगल (बीकानेर) तक मुख्य नहर (189 किमी.), कँवरसेन लिफ्ट नहर एवं 3,454 किमी. लम्बी वितरिकाओं का निर्माण किया गया।

 I.G.N.P. का द्वितीय चरण (1992-2010)-

इस चरण में पूगल से मोहनगढ़ तक मुख्य नहर (256 किमी.), 6 लिफ्ट नहरों एवं 5,606 किमी. लम्बी वितरिकाओं का निर्माण किया गया।

इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना से 9 शाखाओं एवं7 लिफ्ट नहरों के अलावा तीन उपशाखाएँ भी निकाली गयी है।

 (i) लीलवा उपशाखा

 IGNP मुख्य नहर के अंतिम छोर (मोहनगढ़ ,जैसलमेर) से निकाली गयी है।

 (ii) दीघा उपशाखा

 भी IGNP मुख्य नहर के अंतिम छोर (मोहनगढ़, जैसलमेर) से निकाली गयी है।

 (iii) बाबा रामदेव उपशाखा :-

जैसलमेर जिले में स्थित सागरमल गोपा शाखा के अंतिम छोर से गडरा रोड़ (बाड़मेर) तक बनायी गयी हैं पूर्व में इसका नाम गडरा रोड उपशाखा था, जिसे बाद में बरकतुल्ला खाँ उपशाखा कर दिया गया। इसका वर्तमान नाम बाबा रामदेव उपशाखा है।

  •   IGNP की अनूपगढ़, पूगल, सूरतगढ़, चारणवाला व बिरसलपुर शाखाओं पर लघुपन बिजलीघर स्थापित किये गये हैं। 
  •  IGNP की सबसे लम्बी लिफ्ट नहर कँवर सेन लिफ्ट नहर (151.64 कि.मी.) है। रावी-व्यास जल विवाद हेतु गठित इराडी आयोग (1986) के फैसले से राजस्थान को प्राप्त 8.6 MAF जल में से 7.59 MAF जल का उपयोग  I.G.N.P. के माध्यम से किया जायेगा। (88.26%)
Other River Projects :-

I.G.N.P.

The lifeline of Rajasthan, which quenched the thirst of the thirsty desert of western Rajasthan for centuries, was known as Indira Gandhi Canal Maruganga. The hot and dry desert is green, due to irrigation in this area by the waters of the Himalayas. I.G.N.P. I have no state partner other than Rajasthan

For the first time in 1948, under the inspiration of Maharaja Ganga Singh of Bikaner, the then Chief Irrigation Engineer of Bikaner State, Mr. Kavarsan presented the outline of this canal in his article "Water Requirements in Bikaner State", that is why Kanwarsen is considered as the 'Father of Indira Gandhi Canal'. . Shri Kanwarsen was also made the first chairman of the 'Inter-State Rajasthan Canal Board' formed in 1958. Initially the name of this canal was 'Rajasthan Canal', but after the death of Indira Gandhi, it was renamed as 'Indira Gandhi Canal Project' (I.G.N.P.) on 3 November 1984. Harike Barrage - Source of Indira Gandhi Canal This barrage is built near 'Harike' at the confluence of Sutlej and Beas rivers in Firozpur district of Punjab state. From here 'Rajasthan Feeder' has been taken out, which is I.G.N.P. supplies water to the main canal

It is the world's largest multi-purpose project under construction. I.G.N.P. Its objectives are irrigation and drinking water. In 2010 (proposed). After completion, it will become the largest (largest) project in the world. This canal will irrigate a total area of ​​19.63 lakh hectare in the state. I.G.N.P. From eight districts of the state- Hanumangarh, Sriganganagar, Churu. Irrigation is happening or will happen in Bikaner, Nagaur, Jodhpur, Jaisalmer and Barmer.
 Among these, the maximum command area is of Jaisalmer and Bikaner districts respectively. For this 9 branches, 1 sub branch and 7 lift canals have been taken out. The foundation stone of the project was laid on March 31, 1958 by the then Home Minister of India, Govind Vallabh Pant, while the first water in the canal was released on October 11, 1961 in the then Vice President Dr. Radhakrishnan Naurangadesar (Hanumangarh).

Rajasthan Feeder :-

 This canal is 204 km from Harike Barrage to Masitawali Head (Hanumangarh). long, aimed at I.G.N.P. To supply water to the main canal. It passes through three states of Punjab, Haryana and Rajasthan. In the state of Rajasthan, the feeder is entered from Hanumangarh district. Water from feeder cannot be used for irrigation.

Indira Gandhi Project Main Canal :-

This canal is 445 km from Masitawali Head (Hanumangarh) to Mohangarh (Jaisalmer). It is long, which passes through four districts of Hanumangarh, Sri Ganganagar, Bikaner and Jaisalmer. Nine branches, one sub-branch and seven lift canals have been taken out from the main canal, which provide water for irrigation and drinking water. The 9 branches of this project and the districts irrigated by them are as follows -

1. Rawatsar Branch (Hanumangarh)
 2. Suratgarh Branch (Ganganagar)
 3. Anupgarh Branch (Ganganagar),
 4. Poogal Branch (Bikaner)
 5. Dator Branch (Bikaner)
 6. Birsalpur Branch (Bikaner)
 7. Charanwala Branch (Bikaner, Jaisalmer)
 8. Shaheed Birbal Branch (Jaisalmer)
9. Sagarmal Gopa Branch (Jaisalmer)

 Out of the above nine branches, the Rawatsar branch is located on the left side of the main canal while all the other eight branches are located on the right side of the main canal. The first of these was the construction of the Rawatsar branch. This canal is 40 km parallel to the Pakistan border. is located at an average distance of 30% of the total irrigation of the canal comes from lift canals and 70% from branches.

Drinking Water :-

I.G.N.P. Nine districts of the state namely Sri Ganganagar, Hanumangarh, Churu, Jhunjhun, Bikaner, Nagaur, Jaisalmer, Jodhpur and Barmer will get drinking water. For this three major drinking water projects were made-

(A) Kanwarsen lift project (lifeline of Bikaner city)-

To provide drinking water to Bikaner city and villages of Bikaner and Sri Ganganagar districts.

 (B) Rajiv Gandhi Lift Project (Lifeline of Jodhpur city)-

For drinking water in 275 villages of Jodhpur city and Jodhpur and Barmer districts.

(C) Gandheli-Sahwa Project (Aapni Yojana)

 To provide drinking water in Churu, Hanumangarh and Jhunjhunu districts in collaboration with KFW of Germany.

 In the year 2009, drinking water was also made available to Jaisalmer and Ramgarh.

The slope of the north-western part of Rajasthan (the command area of ​​IGNP) is from south-east to north-west, so all the lift canals of the project were taken out on the left side of the main canal and all the remaining eight branches except Rawatsar branch on the right side. Huh. I.G.N.P. The end end of the main canal is Mohangarh (Jaisalmer) and I.GN.P. The last point of GADRAROAD is (Barmer).

 I.G.N.P. Phase I of (1958-1986)-

In this phase Rajasthan feeder (204 km.), main canal (189 km.) from Masitawali head to Poogal (Bikaner), Kanwarsen lift canal and 3,454 km. Longer distributions were built.

 I.G.N.P. Phase II of (1992-2010)-

In this phase, the main canal (256 km) from Poogal to Mohangarh, 6 lift canals and 5,606 km. Longer distributions were built.

Apart from 9 branches and 7 lift canals, three sub-branches have also been taken out from Indira Gandhi Canal Project.

 (i) Lilwa Sub Branch

 IGNP is drawn from the end end of the main canal (Mohangarh, Jaisalmer).

 (ii) Digha Sub Branch

 IGNP has also been taken out from the end end of the main canal (Mohangarh, Jaisalmer).

 (iii) Baba Ramdev Sub Branch :-

Situated in Jaisalmer district, Sagarmal is built from the end of the Gopa branch to Gadra Road (Barmer), formerly it was named Gadra Road sub-branch, which was later renamed as Barkatulla Khan sub-branch. Its present name is Baba Ramdev Subshakha.

  •   IGNP's Anupgarh, Poogal, Suratgarh, Charanwal Small-scale power stations have been set up at North and Birsalpur branches.
  •   The longest lift canal of IGNP is Kanwar Sen Lift Canal (151.64 km). Out of 8.6 MAF water received by Rajasthan by the decision of Eradi Commission (1986) constituted for Ravi-Byas water dispute, 7.59 MAF of water was used by I.G.N.P. will be done through (88.26%)