Showing posts with label अभ्यारण. Show all posts
Showing posts with label अभ्यारण. Show all posts

National desert park jaisalmer rajasthan gk

राष्ट्रीय मरूद्यान :-

  • यह अभ्यारण 4 अगस्त 1980 को जैसलमेर एंव बाडमेर जिलो के 3162.50 वर्ग किमी क्षेत्र मे स्थापित किया गया । जिसके अंतर्गत जैसलमेर का 1962 वर्ग किमी क्षेत्र तथा बाडमेर का 1200 वर्ग किमी क्षेत्र है।
  • राष्ट्रीय मरूद्यान क्षेत्रफल की दृष्टि से यह राजस्थान राज्य का सबसे बडा अभ्यारण है।
  • मरूद्यान मे जैसलमेर से 15 किमी दुर बाडमेर मार्ग पर स्थित आकल गाँव मे लगभग 18 करोड वर्ष पुराने 25 काष्ठ जीवाश्म मिले है
    national desert

  • जैसलमेर मे आकल वुड फोलिस पार्क स्थित है।
  • राज्य मे सर्वाधिक संख्या मे गोडावण पक्षी यहाँ पर स्वच्छन्द विवरण करते है, अतः इसे गोडावण की शरणस्थली भी कहा जाता है।
  • राष्ट्रीय मरूद्यान मे पिजरा, स्पेन गोरैया, तीतर, हुबारा, फुंसा, शाहीभट, डोमोजल क्रेन, मरू बिल्ली, लोमडी, गोह, चिंकारा, सेंडफिश, भेडिया, खरगोश, कोबरा, पीवणा सांप आदि वन्य जीव पाये जाते है।

National Desert :-

  • This sanctuary was established on 4 August 1980 in an area of ​​3162.50 sq km of Jaisalmer and Barmer districts. Under which Jaisalmer has an area of ​​1962 sq km and Barmer has an area of ​​1200 sq km.
  • It is the largest sanctuary in the state of Rajasthan in terms of national desert area.
  • In the desert, about 18 crore years old, 25 wood fossils have been found in Akal village, located on the Barmer road, 15 km from Jaisalmer.
  • Akal Wood Follis Park is located in Jaisalmer.
  • The maximum number of Godavan birds in the state give free description here, hence it is also called as the refuge of Godavan.
  • Birds, Spanish sparrows, pheasants, hubara, phunsa, shahibhat, domojal crane, maru cat, fox, iguanas, chinkara, sandfish, wolf, rabbit, cobra, pivana snake etc. are found in the national desert.


sariska abhyaran

 सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण :-

  • यह अभ्यारण जयपुर-अलवर मार्ग पर अलवर से 35 किमी की दुरी पर 492.29 वर्ग किमी क्षेत्र मे फैला हुआ है।
  • इसकी स्थापना 1 नंवबर 1955 को की गयी। राज्य सरकार ने 1982 ईस्वी मे केंद्र सरकार के पास इसे राष्ट्रीय उद्यान बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा था, जो विचारधीन है।
    sariska abhyaran

  • इस अभ्यारण मे कासका एंव काकनबाडी के पठार दुर्ग स्थित है।
  • इस अभ्यारण मे वर्ष 1978-79 मे बाघ परियोजना प्रारंभ की गयी अर्थात राजस्थान मे दुसरी बाघ परियोजना सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण मे चलायी गयी।
  • यहाँ पर आरटीडीसी की होटल टाईगर डेन स्थित है।
  • अभ्यारण क्षेत्र मे नीलकण्ठ महादेव, गढराजोर का जैन मंदिर, पाराशर आश्रम, भर्तृहरि की गुफाये एंव पाण्डुपांल स्थित है।
    sariska abhyaran

  • यहाँ पर बघेरा, सांभर, चीतल, नीलगाय, काला खरगोश, एंव हरे कबुतर भी मिलते है।
  • राष्ट्रीय पक्षी मोर सर्वाधिक संख्या मे सरिस्का अभ्यारण मे मिलते है।
  • सरिस्का अभ्यारण के भीतर बसे 28 गाँवो को भी अन्यत्र बसाकर बाघो के संरक्षण की योजना है।


Sariska Wildlife Sanctuary :-

  • This sanctuary is spread over an area of ​​492.29 sq km at a distance of 35 km from Alwar on the Jaipur-Alwar route.
  • It was established on 1 November 1955. The state government had sent a proposal to the central government in 1982 to make it a national park, which is under consideration.
  • In this sanctuary, the plateau fort of Kaska and Kakanbadi is situated.
  • Tiger project was started in this sanctuary in the year 1978-79 i.e. second tiger project in Rajasthan was run in Sariska Wildlife Sanctuary.
  • RTDC's Hotel Tiger Den is located here.
  • Neelkanth Mahadev, Jain temple of Gadrajor, Parashar Ashram, Bhartrihari caves and Pandupal are located in the sanctuary area.
  • Here Baghera, Sambar, Chital, Nilgai, Black Rabbit, and Hare Pigeon are also found here.
  • National bird peacock is found in maximum number in Sariska sanctuary.
  • There is a plan to conserve the tigers by relocating 28 villages within the Sariska Sanctuary.

mukundra hills rashtriya udyan rajasthan


मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान 

 इस अभ्यारण की स्थापना 1955 ईस्वी मे कोटा एंव चित्तौडगढ जिले के 199.55 वर्गकिमी क्षेत्र मे की गयी।

हाडौती के प्रकृति प्रेमी शासक मुकंद सिंह के नाम पर दर्रा से बदलकर मुकुदंरा हिल्स नाम रखा था इस अभ्यारण मे गागरोनगढ का दूर्ग , रावंता महल, बाण्डोली का शिव मंदिर, अबला मीणी का महल, भीम चौरी एंव मंदिरगढ के अवशेष स्थित है।

mukundra hills rashtriya udyan rajasthan

वन्य जीवो को पास से देखने के लिए रामसागर, झामरा आदि स्थानो पर अवलोकन स्तंम्भ  बनाये गये है जिन्हे रियासती जमाने मे औदिया कहा जाता था।

यहाँ पर सांभर, नीलगाय, चीतल, हिरण, जंगली सुअर, एंव एलेक्जेन्ड्रि्या पेराकिट(गागरोनी तोते) प्रमुख वन्य जीव है 

गागरोनी तोते को टुईया तोता भी कहा जाता है, जो मानव की बोली की हुबहू नकल करता है। इतिहासकारो ने इसे हीरामन तोता तथा हिन्दुओ का आकाश लोचन भी कहा है।

मुकुंदरा हिल्स अभ्यारण को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा 9 जनवरी 2012 को मिला।

राजस्थान की तीसरी बाघ परियोजना मुकुंदरा हिल्स मे अप्रैल 2013 मे प्रांरभ की गयी।

Mukundara Hills National Park

 This sanctuary was established in 1955 AD in an area of ​​199.55 sq km of Kota and Chittorgarh district.

The pass was renamed Mukundara Hills after the nature lover ruler of Hadoti, Mukund Singh. In this sanctuary, the remains of Gagrongarh fort, Ravanta Mahal, Bandoli's Shiva temple, Abla Meeni's palace, Bhim Chauri and Mandirgarh are located.

Observation pillars have been made at places like Ramsagar, Jhamra etc., which were called Odia in the princely era, to see the wildlife from close by.

Here Sambar, Nilgai, Chital, Deer, Wild Boar, and Alexandria Parakeet (Gagaroni Parrot) are the main wildlife.

The Gagroni parrot is also called the Tuia parrot, which mimics the human speech. Historians have also called it Hiraman Parrot and Akash Lochan of Hindus.

Mukundra Hills Sanctuary got the status of National Park on 9 January 2012.

Rajasthan's third tiger project was started in Mukundra Hills in April 2013.

kevladev rashtriya udyan rajasthan gk

 केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 

यह उद्यान नेशनल हाइवे 11 पर भरतपुर के निकट 28.73 वर्ग किमी क्षेत्र मे विस्तृत है।

इस उद्यान की स्थापना 1956 मे की गयी जिसे 27 अगस्त 1981 को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया ।

वर्ष 2004 मे इसे रामसर साईट की सूची मे शामिल किया गया। 

kevladev rashtriya udyan , keoladev national park

यूनेस्को द्वारा 1985 मे विश्व धरोहर का दर्जा पाने वाला यह राज्य का एकमात्र वन्य जीव संरक्षण स्थल है इसे युनेस्को की विश्व धरोहर के अंतर्गत प्राकृतिक धरोहर की सूची मे स्थान मिला।

ऑस्ट्रिया की सहायता से यहाँ पर पक्षी व नमभुमि चेतना केंद्र स्थापित किया गया है।

यहाँ पर लगभग 390 प्रकार के पक्षी मिलते है।

शीतकाल मे यहाँ साइबेरियन सारस, गीज, व्हाईटस्टार्क, बीजंस, मैलाड, मेडबल, शावर्ल्स, टील्स, पीपीटस, एंव लैपवीर नामक विदेशी पक्षी साइबेरिया एंव उत्तरी युरोप से आते है।

वहाँ मुख्यतः धोक, कदम्ब, बैर, खजुर, और बबूल के पेड पाए जाते है।

पक्षियो की स्थानीय प्रजातियो मे काल्प, बुज्जा, अंधल, अंधा बगुला, पीहो, भारतीय सारस, एंव कठफोवडा प्रमुख है।

यहाँ चीतल, सांभर, जरख, गीदड, जंगली बिल्ली, सियार आदि वन्य जीव मिलते है।

उद्यान में अजान बाँध स्थित है, इसके निकट पाइथन पांइट पर अजगर देखे जा सकते है। अजान बाँध से यहाँ जलापुर्ति की जाती है।

बार हेडेड ग्रीज पक्षी रोजी पिस्टर एंव वाल्मीकि द्वारा बताये गये चकवा चकवी भी यहाँ मिलते है।

यह राष्ट्रीय  उद्यान प्रसिद् पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सलीम अली की कर्मस्थली रहा है। पक्षियो की प्रजातियो पर अपनी पुस्तक स्पीशिज उन्होने यहाँ पर लिखी थी। यहाँ डॉ. सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर को ऑस्ट्रिया सॉरोस्की की आर्थिक मदद और वर्ल्ड वाइड फण्ड के निर्देशन मे एक केद्रं की स्थापना की। 


Keoladeo National Park

  • This park is spread over an area of ​​28.73 sq km near Bharatpur on National Highway 11.
  • This park was established in 1956, which was given the status of a national park on 27 August 1981.
  • In the year 2004, it was included in the list of Ramsar sites.
  • It is the only wildlife conservation site in the state to be granted the status of World Heritage by UNESCO in 1985, it got a place in the list of natural heritage under UNESCO's World Heritage.
  • With the help of Austria, a bird and wetland consciousness center has been established here.
  • About 390 types of birds are found here.
  • In winters, Siberian storks, geese, whitestarks, bisons, malays, medballs, shawls, teals, ppts, and lapvirs come from Siberia and northern Europe.
  • There are mainly dhok, kadamba, bair, date palm, and acacia trees are found there.
  • Among the local species of birds, Kalp, Buzza, Andhal, Blind heron, Pieho, Indian Crane, and Woodpecker are prominent.
  • Here wild animals like chital, sambar, jark, jackal, wild cat, jackal etc. are found.
  • Ajan Dam is located in the park, near it pythons can be seen at Python Point. Water is supplied here from Ajan Dam.
  • Bar-headed grease bird Rosie Pister and Chakva Chakvi as told by Valmiki are also found here.
  • This national park has been the work place of famous bird expert Dr. Salim Ali. He wrote his book Species on the species of birds here. Here Dr. Salim Ali Interpretation Center was established with the financial help of Austria Sorowski and under the direction of the World Wide Fund.

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर)



रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर) 

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर)


  •  'Land of Tiger' के नाम से प्रसिद्ध यह राष्ट्रीय उद्यान सवाईमाधोपुर जिले में 282.03 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विस्तृत है। 
  •  राज्य के प्रथम राष्ट्रीय उद्यान रणथम्भौर की स्थापना वर्ष 1955 में एक अभयारण्य के रूप में की गई, जिसे  1 नवम्बर, 1980 को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिला 
  •  यहाँ पर भारत सरकार द्वारा बाघ परियोजना 1973-74 में प्रारम्भ की गई। (विश्व वन्य जीव कोष के सहयोग से)  यहाँ के प्रमुख आकर्षण बाघ, मगरमच्छ, सांभर, जंगली सूअर, चिंकारामच्छीखोरा एवं काला गरुड़ हैं।
  •  उद्यान में रणथम्भौर दुर्ग, त्रिनेत्र गणेश मंदिर एवं जोगी महल स्थित राज्य सरकार ने इसे विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए यूनेस्को को प्रस्ताव भेजा है।
  •  उद्यान में पदम तालाब, मलिक तालाब, राजबाग, गिलाई सागर, मानसरोवर एवं लाहपुर नामक छः झीलें (तालाब) स्थित हैं। यहाँ 10 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय खोला जायेगा। 
  • यहाँ पर विश्व बैंक की सहायता से वर्ष 1996-97 में इण्डिया ईको डवलपमेन्ट प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया गया। यहाँ पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए टाइगर सफारी पार्क बनाया जायेगा।
  • रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की मछली' नामक बाधिन को ब्रिटेन की और टाइगर्स नामक संस्था ने लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया

Ranthambore National Park (Sawai Madhopur)

  •  Known as the 'Land of Tiger', this national park is spread over an area of ​​282.03 square kilometers in Sawai Madhopur district.
  •  The state's first national park, Ranthambore, was established in the year 1955 as a sanctuary, which got the status of a national park on November 1, 1980.
  •  Here the tiger project was started by the Government of India in 1973-74. (In collaboration with World Wildlife Fund) The major attractions here are tiger, crocodile, sambar, wild boar, chinkara, fisherman and black eagle.
  •  The state government located Ranthambore Fort, Trinetra Ganesh Temple and Jogi Mahal in the park has sent a proposal to UNESCO to include it in the World Heritage List.
  •  There are six lakes (ponds) named Padam Talab, Malik Talab, Rajbagh, Gilai Sagar, Mansarovar and Lahapur in the park. Regional Natural Science Museum will be opened here at a cost of 10 crores.
  • Here India Eco Development Project was started in the year 1996-97 with the help of World Bank. Tiger Safari Park will be built here to reduce the pressure of tourists.
  • The fish of Ranthambore National Park has been recognized as a British and