Showing posts with label soil. Show all posts
Showing posts with label soil. Show all posts

मिट्टी सम्बन्धी अन्य समस्याएँ



मिट्टी सम्बन्धी अन्य समस्याएँ

मरुस्थलीय प्रसार–
मरुस्थलीय प्रसार,
 desert spread

  • थार का मरुस्थल उत्तर-पूर्व की ओर राजस्थान, वनों पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में फैल रहा है। वनस्पति के अभाव एवं  पवनों की गति के कारण यहाँ की मिट्टी उड़कर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रही है। इस हेतु 1959 में Central Arid Zone Research Institute (CAZRI) की स्थापना जोधपुर में की गई है।
  •  कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति का कम होना-विभिन्न प्रकार का अपरदन, वर्षा की कमी एवं पोषक तत्त्वों की आपूर्ति न होने से राज्य की मिट्टी ऊसर एवं अनुपजाऊ होती जा रही है। 
  •  जलाधिक्य की समस्या-जब किसी क्षेत्र में जल का स्तर फसल के जलक्षेत्र में स्थित मिट्टी की आर्द्रता को रोक दे जिससे कि मिट्टी में ऑक्सीजन की कमी तथा कार्बनडाई-ऑक्साइड की अधिकता हो जाये। इस समस्या के निवारण हेतु जल निकासी आवश्यक है। 
  • खरपतवार की समस्या-फसलों के साथ उग जाने वाले अनावश्यक पौधों एवं घास को खरपतवार कहते हैं, जो मिट्टी से पोषक तत्वों का अवशोषण करते रहते हैं। इस समस्या का निदान खरपतवार को समय रहते मानवीय श्रम से उखड़वाना एवं फसलों में हेर-फेर करना है।
  •  राजस्थान में कहीं-कहीं सिंचाई के जल में कार्बोनेट की मात्रा अधिक होती है जिसे 'तेलिया पानी' कहते हैं।

उसर भूमि सुधारने के उपाय 

  • भूमि समतल करना।
  • मामूली लवणीयता के लिए गोबर का प्रयोग करना। 
  • ग्वार या ढैंचा बोकर दो माह बाद उसे भूमि में देना।
  • जिप्सम डालना।

Other soil problems

desert spread-

  • The Thar Desert is spreading towards the north-east in Rajasthan, forests of Punjab, Haryana and Uttar Pradesh. Due to the lack of vegetation and the speed of the winds, the soil here is moving towards the north-east. For this, Central Arid Zone Research Institute (CAZRI) has been established in Jodhpur in 1959.
  •  Decreasing the fertility of agricultural land – due to various types of erosion, lack of rainfall and lack of supply of nutrients, the soil of the state is becoming infertile and infertile.
  •  The problem of excess water - When the water level in an area restricts the moisture content of the soil located in the watershed of the crop, so that there is a lack of oxygen in the soil and an excess of carbon dioxide. To solve this problem, drainage is necessary.
  • The problem of weeds - The unnecessary plants and grasses that grow along with the crops are called weeds, which keep absorbing nutrients from the soil. The solution to this problem is to uproot the weeds in time with human labor and manipulate the crops.
  •  Somewhere in Rajasthan, the amount of carbonate is high in irrigation water, which is called 'Teliya water'.

measures to improve the land

  1. Leveling the land
  2. Using cow dung for slight salinity.
  3. After two months after sowing guar or dhaincha, give it in the land.
  4. pouring gypsum.

मिट्टी अपरदन को रोकने के उपाय


 मिट्टी अपरदन को रोकने के उपाय
मिट्टी अपरदन को रोकने के उपाय

  1.  पहाड़ी ढालों, बंजर भूमि एवं नदियों के किनारे वृक्षारोपण करना।
  2.  भेड़-बकरियों की अंधाधुंध चराई पर नियंत्रण करने एवं उनके लिए इसका
  3. चारागाहों का विकास करना।
  4. बहते हुए जल के वेग को रोकने के लिए खेतों में मेड़बंदी करना।
  5. उच्च ढालू भूमि में समोच्च रेखीय पद्धति से कृषि करना।
  6.  पर्वतीय ढालों एवं तराई में छोटे-छोटे बाँधों एवं एनीकटों का निर्माण करना ताकि जल के वेग एवं आयतन में कमी हो सके।
  7.  मरुस्थलीय क्षेत्र में मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए वृक्षों की पट्टियाँ लगाई जायें। (शेल्ट बेल्ट)

Measures to prevent soil erosion

  1.  Plantation of trees on hill slopes, barren lands and on the banks of rivers.
  2.  To control indiscriminate grazing of sheep and goats and its
  3. Developing pastures.
  4. Field fencing to stop the flow of water.
  5. To do agriculture in high sloping land in contour line method.
  6.  Construction of small dams and anicuts in mountain slopes and lowlands so that the velocity and volume of water can be reduced.
  7.  In the desert area, tree belts should be installed to prevent the soil from blowing away. (shelt belt)


मिट्टी अपरदन की समस्या

 मिट्टी अपरदन की समस्या 

प्रमुख कारण 
मिट्टी अपरदन आपनो भारत

वनो का विनाश, अत्यधिक पशुचारण एवं अविवेकपूर्ण कृषि है। पश्चिमी मरुस्थलीय जिलों में मिटटी अपरदन का मुख्य कारण वायु है। राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल वायु अपरदन के अन्तर्गत आता है। मिटटी का अपरदन मुख्यत  चार प्रकार से होता है

आवरण अपरदन (Sheet Erosion)-

जब तेज वर्षा के कारण निर्जन पहाड़ियों की मिट्टी जल के साथ घुलकर बह जाती है।

 धरातली अपरदन (Surface Erosion)

 पर्वतपदीय क्षेत्रों में जल के तेज बहाव से मिट्टी की ऊपरी उपजाऊ परत का कटाव होना "धरातली अपरदन' कहलाता है।

 नालीनुमा अपरदन (Gully Erosion)

सर्वाधिक हानिकारक अपरदन) इसमें नदियाँ, सहायक नदियाँ, लघु सरिताएँ एवं नाले मिट्टी को कई फुट की गहराई तक काटकर गहरे खड्डे (नालियाँ) बना देते हैं। इस प्रकार का अपरटन राज्य के कोटा, सवाई माधोपुर, करौली एवं धौलपुर जिलों में चम्बल नदी द्वारा किया गया है।

 वात (वायु द्वारा) अपरदन (Wind Erosion)

 इसमें मरुभूमि में तेजी से बहती प्रचण्ड पवनों द्वारा मिट्टी को उड़ाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है। राज्य का पश्चिमी एवं उत्तरी भाग इस प्रकार के अपरदन से प्रभावित है।

soil erosion problem

main reason

There is destruction of forests, excessive pastoralism and indiscriminate agriculture. Wind is the main cause of soil erosion in the western desert districts. The maximum area in the state comes under wind erosion.

 Soil erosion occurs mainly in four types

Sheet Erosion-

When the soil of uninhabited hills gets washed away with water due to heavy rains.

 Surface Erosion

 Erosion of top fertile layer of soil due to strong flow of water in mountainous regions This is called "surface erosion".

 Gully Erosion

Most harmful erosion) In this, rivers, tributaries, small streams and drains cut the soil to a depth of several feet, making deep pits (drains). This type of erosion has been done by Chambal river in Kota, Sawai Madhopur, Karauli and Dholpur districts of the state.

 Wind Erosion

 In this, the soil is carried from one place to another by the strong winds blowing rapidly in the desert. The western and northern parts of the state are affected by this type of erosion.

पर्वतीय (पथरीली) मिट्टी



पर्वतीय (पथरीली) मिट्टी
पर्वतीय (पथरीली) मिट्टी

  •  यह मिट्टी अरावली पर्वतमाला के ढालों पर सिरोही, उदयपुर,  राजसमन्द, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर एवं भीलवाड़ा जिलों के चराई पर्वतीय भागों में मिलती है।
  •  इस मिट्टी की गहराई कम होने के कारण यह कृषि के लिए अनुपयुक्त है।
  •  राजस्थान सरकार के कृषि विभाग ने मिट्टियों को उर्वरता के आधार पर 14 भागों में बाँटा है।
  •  मिट्टियों का रासायनिक तत्त्वों के आधार पर नई पद्धति में वर्गीकरण अमेरिकी वैज्ञानिकों ने किया है। राज्य में इस वर्गीकरण के अनुसार पाँच प्रकार की मिट्टियाँ पाई जाती हैं
  1.  एरिडीसोल्स (शुष्क मिट्टी)।
  2.  अल्फीसोल्स (जलोढ़ मिट्टी)।
  3.  एन्टीसोल्स (पीली-भूरी मिट्टी)।
  4.  इन्सेप्टीसोल्स (आद्र मिट्टी)।
  5.  वर्टीसोल्स (काली मिट्टी।

 राजस्थान में लगभग 7.2 लाख हेक्टेयर भूमि क्षारीय है। इसका विस्तार खासतौर पर जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, भरतपुर, टोक, नागौर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर एवं चित्तौड़गढ़ जिलों में है।

 क्षारीय भूमि को लवणीय, नमकीन, ऊसर एवं रेही (रेह) के नाम से भी जाना जाता है। सोडियम कार्बोनेट, सोडियम सल्फेट एवं सोडियम क्लोराइड के साथ कैल्सियम एवं मैग्नीशियम क्षारों के मिश्रण से रेह बनती है।
ऊसर भूमि को सधारने के लिए गोबर का खाद, उडद, ग्वार या शालगाई व जिप्सम (खडी) का प्रयोग किया जाता है 

stony soil

  • This soil is found on the slopes of the Aravalli ranges in the grazing mountainous parts of Sirohi, Udaipur, Rajsamand, Dungarpur, Chittorgarh, Ajmer and Bhilwara districts.
  •  Due to the low depth of this soil, it is unsuitable for agriculture.
  •  The Agriculture Department of the Government of Rajasthan has divided the soils into 14 parts on the basis of fertility.
 American scientists have classified soils on the basis of chemical elements in a new method. According to this classification, five types of soils are found in the state.
  1.  eridisols (dry soil).
  2.  Alfisols (alluvial soil).
  3.  Antisols (yellow-brown soil).
  4.  Inceptisols (moist soil).
  5.  Vertisols (black soil.

 About 7.2 lakh hectares of land in Rajasthan is alkaline. Its expansion is especially in the districts of Jodhpur, Pali, Bhilwara, Ajmer, Bharatpur, Tok, Nagaur, Sirohi, Jalore, Barmer and Chittorgarh.

 Alkaline land is also known as saline, salty, osar and rehi (reh). Salt is formed by mixing calcium and magnesium bases with sodium carbonate, sodium sulfate and sodium chloride.
Manure of cow dung, urad, guar or shalgai and gypsum (khadi) are used to improve the waste land.

भुरी रेतीली कछारी मिट्टी



भुरी रेतीली कछारी मिट्टी

भुरी रेतीली कछारी मिट्टी

  •  राज्य में अलवर एवं भरतपुर जिलों के उत्तरी भाग तथा श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के मध्य भागों में यह मिट्टी मिलती है। इसमें तीव्र जल निकासी होती है।
  •  इस मिट्टी में चूने, फॉस्फोरस एवं ह्यूमस  की कमी मिलती है।
  •  इन भागों में सिंचाई की अच्छी सुविधा के कारण सरसों, कपास, गेहूँ  एवं अन्य बागाती फसलों का उत्पादन किया जाता है।

brown sandy alluvial soil

  •   In the state, this soil is found in the northern part of Alwar and Bharatpur districts and in the central parts of Sri Ganganagar and Hanumangarh districts. It has strong drainage.
  •   The deficiency of lime, phosphorus and humus is found in this soil
  •   Due to good irrigation facilities in these parts, mustard, cotton, wheat and other plantation crops are produced.

भूरी मिट्टी (brown clay)



भूरी मिट्टी



  •  यह मिट्टी बनास अपवाह क्षेत्र- भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक एवं सवाईमाधोपुर में पाई जाती है।
  •  यह मिट्टी बनास अपवाह क्षेत्र- भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक एवं सवाईमाधोपुर में पाई जाती है

brown clay

  •   This soil is found in Janas drainage area- Bhilwara, Ajmer, Tonk and Sawai Madhopur. 
  • This soil, suitable for agriculture, lacks nitrogen and phosphorus elements.


कछारी मिट्टी (जलोढ़)

 

कछारी मिट्टी (जलोढ़)

कछारी मिट्टी (जलोढ़) aapno bharat

  •  यह मिट्टी राज्य के पूर्वी भागोंभरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, टोंक एवं सवाईमाधोपुर जिलों में मिलती है। इसमें सामान्यतः जिंक (जस्ता) की कमी होती है।
  •  इस मिट्टी का रंग हल्का लाल होता है एवं पानी का रिसाव धीमा होता है, इसलिए पानी मिलने पर यह मिट्टी कृषि के लिए बहुत उपयोगी है।
  •  परन्तु अत्यधिक सिंचाई की वजह से इसमें लवणीयता की समस्या होती है।
  • मिट्टी में नाइट्रोजन तत्वों की अधिकता होती है एवं फॉस्फेट तथा कैल्सियम लवणों की कमी रहती है।
  •  यह मिट्टी गेहूँ, चावल, कपास, जौ, ज्वार, सरसो आदि फसलों की कृषि हेतु उपयुक्त है।

Alluvial soil (alluvial)

  • This soil is found in the eastern parts of the state-Bharatpur, Dholpur, Dausa, Jaipur, Tonk and Sawai Madhopur districts. It is generally deficient in zinc.
  •  The color of this soil is light red and the leakage of water is slow, so this soil is very useful for agriculture when it gets water.
  •  But due to excessive irrigation, there is a problem of salinity in it.
  • The soil is rich in nitrogen elements and deficient in phosphate and calcium salts.
  • Makar This soil is suitable for the cultivation of crops like wheat, rice, cotton, barley, jowar, mustard etc.

मध्यम काली मिट्टी

 

मध्यम काली मिट्टी 

मध्यम काली मिट्टी aapno bharat
मध्यम काली मिट्टी 

  •  राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भागों विशेषकर झालावाड़, बूंदी, बाराँ, कोटा आदि जिलों में यह मिट्टी दोमट (मटियार) के रूप में मिलती है।
  •  इस क्षेत्र की नदी-घाटियों में काली एवं कछारी मिट्टियों के मिश्रण पाये जाते हैं।
  • सामान्यतया इस मिट्टी में फॉस्फेट, नाइट्रोजन व जैविक पदार्थ की  कमी होती है लेकिन केल्सियम तथा पोटाश की अधिकता रहती है।  
  • यह मिट्टी कपास, सोयाबीन, अफीम एवं संतरे के उत्पादन हेतु विशेष उपयोगी है।

medium black soil

• This soil is found in the form of loam (Matiyar) in the south-eastern parts of the state especially in the districts of Jhalawar, Bundi, Baran, Kota etc.
• Mixtures of black and alluvial soils are found in the river valleys of this region.
• Generally this soil is deficient in phosphate, nitrogen and organic matter but calcium and potash are in excess.
• This soil is particularly useful for the production of cotton, soybean, opium and orange.

मिश्रित लाल काली मिट्टी

 

मिश्रित लाल काली मिट्टी

इस तस्वीर के समान 

  •   यह मिट्टी उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं बाँसवाड़ा जिलों के अधिकांश भाग में मिलती है 
  • यह मिट्टी मालवा के पठार की काली मिट्टी एवं दक्षिणी अरावली की लाल मिट्टी का मिश्रण है। इस मिट्टी में फॉस्फेट, नाइट्रोजन, कैल्सियम एवं कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है।

mixed red black clay

• This soil is found in most part of Udaipur, Rajsamand, Bhilwara, Chittorgarh and Banswara districts.
• This soil is a mixture of black soil of Malwa plateau and red soil of southern Aravalli. This soil is deficient in phosphate, nitrogen, calcium and organic matter.

लाल-लोमी मिट्टी

 

लाल-लोमी मिट्टी 

लाल-लोमी मिट्टी
लाल-लोमी मिट्टी 

  •  इस प्रकार की मिट्टी डूंगरपुर जिले एवं उदयपुर जिले के दक्षिणी-मध्यभाग में मिलती है।
  •  लौह ऑक्साइड की अधिकता के कारण इस मिट्टी का रंग लाल होता है।
  •  प्राचीन स्फटकीय एवं कायान्तरित चट्टानों से निर्मित हुई है। इस मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा कैल्सियम के लवणों की कमी एवं लौह तत्त्वों तथा पोटाश के तत्त्वों की अधिकता होती है।
  •  यह मिट्टी मक्के की फसल के लिए विशेष उपयोगी है।

red-loamy soil

  •  This type of soil is found in the south-central part of Dungarpur district and Udaipur district.
  •  The color of this soil is red due to the presence of iron oxide.
  •  Formed from ancient rhinestones and metamorphic rocks. In this soil there is deficiency of salts of nitrogen, phosphorus and calcium and excess of elements of iron and potash.
  •  This soil is particularly useful for the cultivation of maize.

लाल-पीली मिट्टी

 

 लाल-पीली मिट्टी

लाल-पीली मिट्टी आपनो भारत
 लाल-पीली मिट्टी

  •  इस मिट्टी का विस्तार सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक एवं अजमेर जिलों में है।
  •  इन मिट्टियों का पीला रंग लौह-ऑक्साइड' के जलयोजन की उच्च मात्रा के कारण है।
  •  यह मिट्टी ग्रेनाइट, शिस्ट, नीस इत्यादि चट्टानों के टूटने से बनी है। इस मिट्टी में ह्यूमस एवं कार्बोनेट पदार्थों की कमी रहती है।
english translet 

 Red-yellow soil

  •   This soil is spread in the districts of Sawai Madhopur, Karauli, Bhilwara, Tonk and Ajmer.
  • The yellow color of these soils is due to the high amount of iron-oxide 'hydration'.
  • This soil is formed by the breakdown of rocks like granite, schist, neis, etc. This soil lacks humus and carbonate materials.

. भूरी रेतीली मिट्टी

 

 भूरी रेतीली मिट्टी

. भूरी रेतीली मिट्टी
. भूरी रेतीली मिट्टी

  •  राज्य के अर्द्धमरुस्थलीय जिलों विशेषकर बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, सिरोही, पाली, नागौर, सीकर एवं झुंझुनूं में भूरी रेतीली मिट्टी मिलती है।
  • इस क्षेत्र में ज्वार, बाजरा, मूंग एवं मोठ की बारानी कृषि होती है।
  •  नाइट्रोजन की अधिकता इस मिट्टी को उपजाऊ बनाती है। (दलहन फसलों हेतु उपयुक्त) 
  •  इस क्षेत्र में 90 से 150 सेमी. की गहराई पर चूने की सतह मिलती है, जिसे Hard-Pan कहते हैं

english translet 

brown sandy soil

  •  Brown sandy soil is found in the semi-desert districts of the state especially in Barmer, Jalore, Jodhpur, Sirohi, Pali, Nagaur, Sikar and Jhunjhunu.
  • There is rainfed agriculture of Jowar, Bajra, Moong and Moth in this area.
  •  Excess of nitrogen makes this soil fertile. (suitable for pulse crops)
  •  90 to 150 cm in this area. The surface of lime is found at the depth of, which is called hard-pan brown sandy soil.

रेतीली बलुई (बालू) मिट्टी


 रेतीली बलुई (बालू) मिट्टी

रेतीली बलुई (बालू) मिट्टी
 रेतीली बलुई (बालू) मिट्टी


 यह मिट्टी मुख्यत: बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर जिलो, जालौर, पाली एवं नागौर जिलों के पश्चिमी भागों एवं श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों के मध्यवर्ती भागों को छोड़कर सम्पूर्ण क्षेत्र में मिलती है। 
इस मिट्टी के तीन प्रमुख प्रकार हैं-

(A) लाल रेतीली मिट्टी-

नागौर, जोधपुर, जालोर, पाली, सीकर एवं झुंझुनूं जिलों के कुछ भागों में मिलती है।

(B) पीली-भूरी रेतीली मिट्टी-

नागौर एवं पाली जिलों के कुछ भागों में मिलती है। इसे 'सीरोजम मिट्टी' भी कहते हैं।

 (C) खारी या नमकीन मिट्टी-

राज्य के जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर एवं जोधपुर जिलों की निम्न भूमियों में मिलती है

  • कच्छ के रन का भाग, जो जालौर व बाड़मेर में फैला है, जहाँ की मिट्टी लवणीय है इस क्षेत्र को सांचौर (जालोर) में नेहड़' कहते हैं।
  • मोटे कण, नमी धारण करने की निम्न क्षमता, नाइट्रोजन की कमी तथा कैल्सियम लवणों की अधिकता रेतीली मिट्टी की प्रमुख विशेषताएँ है। यह मिट्टी पवन अपरदन के प्रति संवेदनशील है। इसमें जीवांश की मात्रा कम होती है।

english translet 

sandy loam soil

 This soil is mainly found in the entire area except the western parts of Barmer, Jaisalmer, Bikaner, Churu, Jodhpur districts, Jalore, Pali and Nagaur districts and the intermediate parts of Sri Ganganagar-Hanumangarh districts.

There are three main types of this soil-

(A) Red sandy soil-

It is found in parts of Nagaur, Jodhpur, Jalore, Pali, Sikar and Jhunjhunu districts.

(B) Yellowish-brown sandy soil

Found in some parts of Nagaur and Pali districts. It is also called 'serogam soil'.

 (C) Saline or salty soil-

Found in the following lands of Jaisalmer, Barmer, Nagaur, Bikaner and Jodhpur districts of the state

The part of the Rann of Kutch, which is spread in Jalore and Barmer, where the soil is saline, this area is called 'Nehad' in Sanchore (Jalore).
Coarse particles, low moisture holding capacity, lack of nitrogen and excess of calcium salts are the main characteristics of sandy soil. This soil is sensitive to wind erosion. It contains less amount of bacteria.