संत
संत धन्ना जी
- संत धन्ना का जन्म टोंक जिले के धवन गाँव के एक जाट परिवार में 1415 ई. में हआ।
- ये रामानन्द के शिष्य थे, जो बचपन से ही भगवद् भक्ति में लीन हो गये थे।
- गुरु अर्जुन देव द्वारा सम्पादित सिक्खों के आदि ग्रन्थ' में संत पन्ना द्वारा रचित चार पद संग्रहित है।
- संत धन्नाजी एवं इनके उपदेशो व इनके साहित्य की भाषा ब्रज मिश्रित राजस्थानी है
sant dhanna ji
- Sant Dhanna was born in a Jat family of Dhavan village in Tonk district in 1415 AD.
- He was a disciple of Ramananda, who was absorbed in devotional service to the Lord since childhood.
- Four verses composed by Saint Panna are collected in the 'Adi Granth of Sikhs' edited by Guru Arjun Dev.
- The language of Saint Dhannaji and his teachings and his literature is Braj mixed Rajasthani.
संत
संत पीपाजी
- राजस्थान में भक्ति आन्दोलन के प्रारम्भकर्ता संत पीपा का जन्म गागरोनगढ़ (वर्तमान झालावाड़ जिले में) के नरेश कड़ावा राव खींची के यहाँ 1425 ई. में चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था।
- इनके बचपन का नाम राजकुमार प्रतापसिंह था।
- इन्होंने रामानन्द से दीक्षा लेकर राजस्थान में निर्गुण भक्ति परम्परा का सूत्रपात किया।
- राजस्थान में दर्जी समुदाय के लोग पीपाजी को आराध्य देवता मानते है।
- बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में इनका विशाल मन्दिर स्थित है, जहाँ प्रतिवर्ष विशाल मेला भरता है।
- इसके अलावा गागरोन (झालावाड़) एवं मसूरिया (जोधपुर) में भी इनकी स्मृति में मेलों का आयोजन होता है।
- संत पीपा ने 'चिंतावनी जोग' नामक गुटका की रचना की, जिसका लिपि काल संवत् 1868 दिया गया है।
- संत पीपाजी ने अपना अन्तिम समय टोंक जिले के टोडा ग्राम में बिताया, वहीं पर चैत्र कृष्ण नवमी को परलोक गमन हुए जो आज भी 'पीपाजी की गुफा' के नाम से प्रसिद्ध है।
saint pipa ji
- Saint Pipa, the initiator of the Bhakti movement in Rajasthan, was born on the day of Chaitra Purnima in 1425 AD at King Kadava Rao Dhiki of Gagrongarh (in present-day Jhalawar district).
- His childhood name was Rajkumar Pratap Singh.
- He initiated the Nirguna Bhakti tradition in Rajasthan by taking initiation from Ramanand.
- People of the tailor community in Rajasthan consider Pipaji to be an adorable deity.
- His huge temple is located in Samdari town of Barmer district, where a huge fair is held every year.
- Apart from this, fairs are also organized in his memory in Gagron (Jhalawar) and Masuria (Jodhpur).
- Saint Pipa composed a gutka named 'Chintawani Jog', whose script has been given in the period of 1868.
- Saint Pipaji spent his last time in Toda village of Tonk district, while on Chaitra Krishna Navami he went to the next world, which is still famous as 'Pipaji's cave'.
संत
स्वामी लालगिरी
- 100 वीं शताब्दी के प्रारम्भ में चूरू जिले के सुलखिया' गाँव में जन्म हुआ
- स्वामी लालगिरी द्वारा अलख सम्प्रदाय का प्रवर्तन किया गया।
- स्वामी जी के अनुसार ईश्वर निराकार-निर्गुण है।
- इस सम्प्रदाय की प्रधान पीठ बीकानेर में है।
- इनके अधिकाश अनयायी राज्य के चूरू एवं बीकानेर जिलों में मिलते हैं।
 |
गलता (जयपुर) |
- इस सम्पदायक ग्रंथ अलख स्तुति प्रकाश है।
- गलता (जयपुर) में इनकी समाधि है।
संत नवलवास जी
- नागौर जिले के हरसोलाव गाँव जन्मे संत नवलदासजी ने नवल सम्प्रदाय का प्रवर्तन किया।
- इनका प्रमुख मन्दिर जोधपुर मे है
- इनके अनुयायी जोधपुर एवं नागौर जिले में मिलते हैं।
Swami Lalgiri
- Born in the early 100th century in the village of 'Sulkhiya' in Churu district
- The Alakh sect was started by Swami Lalgiri.
- According to Swamiji, God is formless-nirguna.
- The main seat of this sect is in Bikaner.
- Most of them are found in Churu and Bikaner districts of the state.
- This rich book is Alakh Stuti Prakash.
- His tomb is in Galta (Jaipur).
sant nawalwas ji
- Born in Harsolao village of Nagaur district, Sant Navaldasji started the Naval sect.
- His main temple is in Jodhpur.
- His followers are found in Jodhpur and Nagaur districts.
संत
संत रैदास (संत रविदास)
- रामानन्द के शिष्य रैदास चमार जाति के थे। मीरा बाई भी इनसे प्रभावित थीं।
- इसके प्रमाण स्वरूप चित्तौड़गढ़ दुर्ग के कुंभश्याम इस समय मन्दिर परिसर में इनकी छतरी स्थित है।
- इन्होंने ईश्वर के निर्गुणजाम्भोजी, निराकार रूप का बखान किया।
- इनके उपदेश रैदास की परची कहलाते हैं।
प्राणनाथजी
- महात्मा प्राणनाथ का जन्म गुजरात के जामनगर में हुआ था। इन्होने गुरु निजानंद से दीक्षा लेकर विभिन्न सम्प्रदायों के उत्कृष्ट मूल्या एव उपदेशो का समन्वय करके परनामी सम्प्रदाय का प्रारम्भ किया।
- परनामी लोग कृष्ण के निर्गुण स्वरूप की पूजा करते हैं।
 |
पन्ना (मध्यप्रदेश) |
- प्राणनाथ जी के उपदेश कुजलम स्वरूप' नामक ग्रंथ में संग्रहित है,
- जिसकी पूजा इनके अनुयायियों द्वारा की जाती है।
- परनामी सम्प्रदाय की प्रधान गद्दी पन्ना (मध्यप्रदेश) में स्थित है।
- जयपुर में परनामियों का परम्परा का एक विशाल मन्दिर राजापार्क में स्थित है।
संतदास जी
- महात्मा संतदास जी द्वारा प्रवर्तित निर्गुण भक्तियुक्त सम्प्रदाय “गूदड़ सम्प्रदाय” कहलाया, क्योंकि संतदास जी गूदड़ी से बने वस्त्र पहनते थे।
- इस सम्प्रदाय की प्रधान गद्दी दांतला (भीलवाड़ा) में है।
Sant Raidas (Sant Ravidas)
- Ramanand's disciple Raidas belonged to Chamar caste. Meera Bai was also influenced by them.
- As a proof of this, Kumbhshyam of Chittorgarh fort is presently situated in the temple premises.
- He described the Nirgunjambhoji, formless form of God.
- His teachings are called Raidas ki Parchi.
Prannathji
- Mahatma Prannath was born in Jamnagar, Gujarat. After taking initiation from Guru Nijanand, he started the Paranami Sampradaya by coordinating the excellent values and teachings of various sects.
- The Paranami people worship the Nirguna form of Krishna.
- The teachings of Prannath ji are stored in a book called 'Kujalam Swaroop'
- Which is worshiped by his followers.
- The head seat of the Parnami sect is located in Panna (Madhya Pradesh).
- A huge temple of Paranami tradition in Jaipur is situated in Rajapark.
santdas ji
- The Nirguna Bhakti sect promoted by Mahatma Santdas ji was called "Gudad Sampradaya" because Santdas ji used to wear clothes made of Guddi.
- The head seat of this sect is in Dantala (Bhilwara).
संत
जाम्भोजी (गुरु जंभेश्वर)
- जाम्भोजी का जन्म 1451 ई. (भाद्रपद कृष्ण अष्टमी, विक्रम संवत् 1508) में जन्माष्टमी के दिन नागौर जिले के पीपासर गाँव में पँवार वंशीय राजपूत ठाकुर लोहट जी के घर हुआ। इनकी माता का नाम हंसा देवी था।
- जाम्भोजी को 'विष्णु का अवतार' माना जाता है। इन्होंने संवत् 1542 में 29 शिक्षाओं के आधार पर विश्नोई सम्प्रदाय का प्रवर्तन किया। इन्होंने अपने सम्प्रदाय का नाम 'प्रहलाद पंथी विश्नोई' रखा।
- इनके अधिकांश अनुयायी जाट कृषक थे। जाम्भोजी के 29 नियमों एवं 120 शबदों का संग्रह जंब सागर' में है। 'जम्ब संहिता' एवं 'विश्नोई धर्म प्रकाश इनके अन्य महत्त्वपूर्ण ग्रंथ हैं।
- जाम्भोजी एक चमत्कारिक संत थे, जिन्होंने वैष्णव, जैन तथा इस्लाम धर्मों के उपदेशों का समन्वय करके एक सार्वभौमिक पंथ (विश्नोई पंथ का प्रवर्तन किया।
- जाम्भोजी ने अपने पंथ के प्रचार हेतु चार प्रधान शिष्यों-हावली पावजी, लोहा पागल, दत्तानाथ एवं मालदेव को दीक्षा दी।
- जाम्भोजी कबीर से भी प्रभावित थे। वे विधवा विवाह के समर्थक थे। उन्होनें मूर्तिपूजा एवं तीर्थ यात्रा का विरोध किया।
- जाम्भोजी पर्यावरण एवं जीव प्रेमी थे इन्होंने खेजड़ी के वृक्ष का महत्व बताया वन्यजीवों की रक्षा की बात कही। उनके अनुयायी (विश्नोई) आज भी हरे वृक्ष नहीं काटते तथा जीवों की रक्षा करते हैं। विश्लेषक ने गुरु जंभेश्वर को 'पर्यावरण वैज्ञानिक' कहा है क्योंकि उन्होंने सर्वप्रथम 'पर्यावरण चेतना' शब्द का प्रयोग किया।
- जाम्भोजी का देहावसान 1534 ई. में 'मुकाम तालवा गाँव में हुआ।यह गाँव बीकानेर जिले की नोखा तहसील में स्थित है। यहाँ पर विश्नोई सम्प्रदाय की प्रधान पीठ एवं जाम्भोजी महाराज की समाधि स्थित है।
- इस सम्प्रदाय के अन्य महत्वपूर्ण तीर्थ जाम्भा (फलौदी, जोधपुर), रामड़ावास (पीपाड़, जोधपुर) एवं जागुल (बीकानेर) हैं। मुकाम तालवा (नोखा, बीकानेर) में प्रतिवर्ष फाल्गुन अमावस्या को मेला भरता है।
- जाम्भोजी विक्रम संवत् 1593 को बीकानेर के निकट लालासर के जंगलों में ब्रहालीन हए, ऐसा माना जाता है।
Jambhoji (Guru Jambheshwar)
- Jambhoji was born on Janmashtami in 1451 AD (Bhadrapada Krishna Ashtami, Vikram Samvat 1508) in Pipasar village of Nagaur district in the house of Thakur Lohat ji, a Panwar dynasty Rajput. His mother's name was Hansa Devi.
- Jambhoji is considered to be the 'incarnation of Vishnu'. He started the Vishnoi sect on the basis of 29 teachings in Samvat 1542. He named his sect Prahlad Panthi Vishnoi.
- Most of his followers were Jat farmers. Jambhoji's collection of 29 rules and 120 words is in 'Jamb Sagar'. 'Jamba Samhita' and 'Vishnoi Dharma Prakash' are his other important texts.
- Jambhoji was a miraculous saint, who coordinated the teachings of Vaishnava, Jain and Islamic religions and started a universal sect (Vishnoi sect.
- Jambhoji initiated four main disciples- Havali Pavji, Loha Pagal, Dattanath and Maldev for the promotion of his sect.
- Jambhoji was also influenced by Kabir. He was a supporter of widow remarriage. He opposed idol worship and pilgrimage.
- Jambhoji was an environment and animal lover, he told the importance of Khejri tree and talked about protecting wildlife. Even today his followers (Vishnoi) do not cut green trees and protect the living beings. The analyst has called Guru Jambheshwar an 'environmental scientist' because he first used the term 'environmental consciousness'.
- Jambhoji died in 1534 AD in Mukam Talwa village. This village is located in Nokha Tehsil of Bikaner district. Here the main seat of the Vishnoi sect and the Samadhi of Jambhoji Maharaj are situated.
- Other important pilgrimages of this sect are Jambha (Phalodi, Jodhpur), Ramdawas (Pipad, Jodhpur) and Jagul (Bikaner). In Mukam Talwa (Nokha, Bikaner) every year a fair is held on Falgun Amavasya.
- Jambhoji is believed to have descended into the forests of Lalasar near Bikaner on Vikram Samvat 1593.