Filled Under:

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर)



रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर) 

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर)


  •  'Land of Tiger' के नाम से प्रसिद्ध यह राष्ट्रीय उद्यान सवाईमाधोपुर जिले में 282.03 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विस्तृत है। 
  •  राज्य के प्रथम राष्ट्रीय उद्यान रणथम्भौर की स्थापना वर्ष 1955 में एक अभयारण्य के रूप में की गई, जिसे  1 नवम्बर, 1980 को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिला 
  •  यहाँ पर भारत सरकार द्वारा बाघ परियोजना 1973-74 में प्रारम्भ की गई। (विश्व वन्य जीव कोष के सहयोग से)  यहाँ के प्रमुख आकर्षण बाघ, मगरमच्छ, सांभर, जंगली सूअर, चिंकारामच्छीखोरा एवं काला गरुड़ हैं।
  •  उद्यान में रणथम्भौर दुर्ग, त्रिनेत्र गणेश मंदिर एवं जोगी महल स्थित राज्य सरकार ने इसे विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए यूनेस्को को प्रस्ताव भेजा है।
  •  उद्यान में पदम तालाब, मलिक तालाब, राजबाग, गिलाई सागर, मानसरोवर एवं लाहपुर नामक छः झीलें (तालाब) स्थित हैं। यहाँ 10 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय खोला जायेगा। 
  • यहाँ पर विश्व बैंक की सहायता से वर्ष 1996-97 में इण्डिया ईको डवलपमेन्ट प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया गया। यहाँ पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए टाइगर सफारी पार्क बनाया जायेगा।
  • रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की मछली' नामक बाधिन को ब्रिटेन की और टाइगर्स नामक संस्था ने लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया

Ranthambore National Park (Sawai Madhopur)

  •  Known as the 'Land of Tiger', this national park is spread over an area of ​​282.03 square kilometers in Sawai Madhopur district.
  •  The state's first national park, Ranthambore, was established in the year 1955 as a sanctuary, which got the status of a national park on November 1, 1980.
  •  Here the tiger project was started by the Government of India in 1973-74. (In collaboration with World Wildlife Fund) The major attractions here are tiger, crocodile, sambar, wild boar, chinkara, fisherman and black eagle.
  •  The state government located Ranthambore Fort, Trinetra Ganesh Temple and Jogi Mahal in the park has sent a proposal to UNESCO to include it in the World Heritage List.
  •  There are six lakes (ponds) named Padam Talab, Malik Talab, Rajbagh, Gilai Sagar, Mansarovar and Lahapur in the park. Regional Natural Science Museum will be opened here at a cost of 10 crores.
  • Here India Eco Development Project was started in the year 1996-97 with the help of World Bank. Tiger Safari Park will be built here to reduce the pressure of tourists.
  • The fish of Ranthambore National Park has been recognized as a British and