Filled Under: soil
भुरी रेतीली कछारी मिट्टी
भुरी रेतीली कछारी मिट्टी
- राज्य में अलवर एवं भरतपुर जिलों के उत्तरी भाग तथा श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के मध्य भागों में यह मिट्टी मिलती है। इसमें तीव्र जल निकासी होती है।
- इस मिट्टी में चूने, फॉस्फोरस एवं ह्यूमस की कमी मिलती है।
- इन भागों में सिंचाई की अच्छी सुविधा के कारण सरसों, कपास, गेहूँ एवं अन्य बागाती फसलों का उत्पादन किया जाता है।
brown sandy alluvial soil
- In the state, this soil is found in the northern part of Alwar and Bharatpur districts and in the central parts of Sri Ganganagar and Hanumangarh districts. It has strong drainage.
- The deficiency of lime, phosphorus and humus is found in this soil
- Due to good irrigation facilities in these parts, mustard, cotton, wheat and other plantation crops are produced.