लाल-लोमी मिट्टी
लाल-लोमी मिट्टी |
- इस प्रकार की मिट्टी डूंगरपुर जिले
एवं उदयपुर जिले के दक्षिणी-मध्यभाग में मिलती है।
- लौह ऑक्साइड की अधिकता के कारण इस
मिट्टी का रंग लाल होता है।
- प्राचीन स्फटकीय एवं कायान्तरित
चट्टानों से निर्मित हुई है। इस मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा कैल्सियम के लवणों की
कमी एवं लौह तत्त्वों तथा पोटाश के तत्त्वों की अधिकता होती है।
- यह मिट्टी मक्के की फसल के लिए
विशेष उपयोगी है।
red-loamy soil
- This type of soil is found in the south-central part of Dungarpur district and Udaipur district.
- The color of this soil is red due to the presence of iron oxide.
- Formed from ancient rhinestones and metamorphic rocks. In this soil there is deficiency of salts of nitrogen, phosphorus and calcium and excess of elements of iron and potash.
- This soil is particularly useful for the cultivation of maize.