मल्लीनाथजी
- मल्लीनाथजी मारवाड़ के शासक राव तीडाजी के पुत्र थे, इनकी माता जाणी दे आर पत्ता लगा दे का मंदिर मजल गाँव बाड़मेर में स्थित है।
- बाड़मेर जिले के मालाणी क्षेत्र का नामकरण इनके नाम पर हुआ।
- इन्होंने फिरोज तुगलक के सूबेदार निजामुद्दीन को हराया था।
- मल्लीनाथजी का प्रमुख मंदिर बाड़मेर जिले में बालोतरा के निकट तिलवाड़ा गाँव में स्थित है। जहाँ प्रतिवर्ष चैत्र माह में मल्लीनाथ पशु मेला' भरता है
- मल्लिनाथ ने मंडोर, मेवाड़, आबू तथा सिंध के मध्य लूट-मार करके जब मुसलमानों को तंग करना शुरू किया जिसमें 13 दल थे। मल्लिनाथ ने इन सभी 13 दलों कोहरा दिया।
- जोधपुर राज्य री ख्यात' के अनुसार यह घटना वि. सं. 1435 (ई. सं. 1378) में हुई थी।
- इस हार का बदला लेने के लिए मालवा के सूबेदार ने फिर से आक्रमण किया परन्तु मल्लिनाथ की शूरवीरता और युद्ध कौशल के सामने वो टिक नहीं सका
- मारवाड़ में मल्लिनाथ जी का ये आधा दुहा अत्यंत प्रसिद्ध है -
"तेरा तुंगा भांगिया, मालै सलखाणीह।"
जिसका अर्थ है सलखा के बेटे मालौ ने अपने अनूठे पराक्रम से मुसलमानों की फौज के तेरह दलों (तुंगां) को हरा दिया।
- बालोतरा से दस किलोमीटर दूर लूणी नदी के आसपास वाले क्षेत्र में राव मल्लीनाथ की समाधि स्थल पर मल्लीनाथ मन्दिर निर्मित है। इस मंदिर में चैत्र कृष्णा सप्तमी से चैत्र शुक्ला सप्तमी तक 15 दिन का विशाल 'मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला' भरता है,जहां देश के विभिन्न प्रान्तो, शहरों से आये पशुओं का क्रय-विक्रय होता है।
- मेले में ग्रामीण परिवेश, सभ्यता एवं संस्कृति का दर्शन करने देशी-विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं
mallinathji
- Mallinathji was the son of Rao Tidaji, the ruler of Marwar, the temple of his mother Jani De Aar Patta Laga De is located in Majal village, Barmer.
- The Malani area of Barmer district was named after him.
- He defeated the Subedar Nizamuddin of Firoz Tughlaq.
- The main temple of Mallinathji is situated in Tilwara village near Balotra in Barmer district. Where every year in the month of Chaitra, the Mallinath cattle fair fills
- When Mallinath started harassing the Muslims by plundering between Mandore, Mewar, Abu and Sindh, which had 13 parties. Mallinath fogged up all these 13 parties.
- According to Jodhpur State Ri Khyat' this incident V. No. 1435 (AD No. 1378).
- To avenge this defeat, the Subedar of Malwa again attacked, but he could not stand in front of Mallinath's valor and fighting skills.
This half-duha of Mallinath ji is very famous in Marwar -
"Your Tunga Bhangiya, Malai Salkhanih."
Which means Salkha's son Malou defeated thirteen parties (Tungan) of the Muslim army by his unique feat.
- The Mallinath temple is built at the tomb of Rao Mallinath in the vicinity of the Luni river, ten kilometers from Balotra. In this temple, from Chaitra Krishna Saptami to Chaitra Shukla Saptami, a huge 15-day long 'Mallinath Tilwara Cattle Fair' fills, where animals from different provinces and cities of the country are bought and sold.
- Domestic and foreign tourists also reach the fair to see the rural environment, civilization and culture.