Filled Under:

bhikhabhai sagwara nahar pariyojna rajasthan gk

 भीखाबाई सागवाडा नहर

bhikhabhai sagwara nahar pariyojna rajasthan gk


  • भारत सरकार की त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत माही नदी से साइफन निर्मित करके एक नहर निकाली गयी जिसे भीखाबाई सागवाडा नहर के नाम से जाना जाता है 
  • भीखाबाई सागवाडा नहर को केद्रींय जल आयोग से सन् 2002 मे स्वीकृति प्रदान की 
  • यह परियोजना सिंचाई से संबधित परियोजना है 
  • इस परियोजना से डूँगरपुर जिले मे स्थित सागवाडा क्षेत्र मे 20000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होती है 

नहर का नाम भीखाबाई क्यों पडा ?

भीखाबाई का जन्म चिबुडा नामक गाँव मे हुआ था वे शिक्षित थे तथा तथा कोर्ट मे मजिस्ट्रेट  थे भारत के आजाद होने के बाद उन्होने अपना कदम राजनिती मे रखा और सन् 1957 मे सागवाडा विधानसभा से भीखाबाई  चुनाव मे खडे हुए परंतु उनके विपक्ष मे कोई भी राजनेता चुनाव मे उनके खिलाफ नही खड़ा हुआ  जिसके अंतर्गत वे निरपक्ष व र्निविरोधी निर्वाचित हुए 

भीखाबाई भील

भीखाभाई की चुनावी पार्टी का नाम कांग्रेस था 

इस विधानसभा मे वे 5 बार विधायक रहे भीखाबाई के पास 6 माह तक कोई भी विभाग मौजुद नही था 

उन्होने सागवाडा क्षेत्र मे वहाँ के आदिवासियो के लिए अनेको विकास व सागवाडा क्षेत्र के  आदिवासी किसानो के लिए नहर निकलवायी जिसका नामक भीखाबाई के नाम पर रखा गया  


Bhikhabai Sagwada Canal

  • Under the Accelerated Irrigation Benefit Program of the Government of India, a canal was drawn from the Mahi river by making a siphon, which is known as Bhikhabai Sagwada Canal.
  • The Bhikhabai Sagwada Canal was approved by the Central Water Commission in the year 2002.
  • This project is a project related to irrigation,
  • This project irrigates 20000 hectares of land in Sagwada area located in Dungarpur district.

Why is the canal named Bhikhabai?

Bhikhabai was born in a village named Chibuda, he was educated and was a court magistrate. After India's independence, he stepped into politics and in 1957, Bhikhabai stood in the Sagwada assembly election, but no politician was elected in his opposition. I did not contest the election against him, under which he was elected unbiased and anti

The name of Bhikhabhai's electoral party was Congress.

In this assembly, he was an MLA for 5 times, Bhikhabai did not have any department for 6 months.

He got many developments for the tribals of the Sagwada region and a canal for the tribal farmers of the Sagwada region, which was named after Bhikhabai.