Filled Under:

vyas pariyojana rajasthan gk

 व्यास परियोजना :-

यह परियोजना पंजाब, हरियाणा एंव राजस्थान की संयुक्त परियोजना है।

इस परियोजना का नाम व्यास नदी पर स्थित होने के कारण से व्यास परियोजना पडा ।

व्यास नदी पर हिमाचल प्रदेश मे पंडोह तथा पोंग बाँध बनाये गये है।

vyas pariyojana rajasthan gk,  पोंग बाँध


राजस्थान को अंधिकाश जल एंव जल विधुत गृह पोंग बाँध से प्राप्त होती है यह बाँध कांगडा मे स्थित है।

व्यास नदी के पांग बाँध से इंदिरा गांधी नहर परियोजना को शीतकाल मे अतिरिक्त जल की आपुर्ति होती है।

वर्ष 1986 मे गठित इराडी आयोग ने इस परियोजना से राजस्थान को 86 लाख एकड फीट जल निर्धारित किया था।

अन्य महत्वपुर्ण बाते :-

राज्य मे सबसे कम सिंचाई वाले क्षेत्र चुरू, जैसलमेर, बीकानेर एंव जोधपुर जिले है

राज्य मे सिंचाई के प्रमुख साधन निम्न है-

कुएँ, नलकुप, नहरें, तालाब, एनीकट, एंव जोहड

राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग मे तालाबो से सिंचाई की जाती है।

अलवर, भरतपुर, जयपुर तथा दौसा जिलो मे एनिकेटो का निर्माण करके छोटे स्तरो पर सिंचाई की जाती है जिसे जोहड पद्वति के नाम से जाना जाता है।

राजस्थान मे जोहड पद्वति को लोकप्रिय बनाने का श्रेय मैग्सेसे पुरूस्कार विजेता राजेंद्र सिंह या जोहड वाले बाबा को जाता है।

Bhakra Nangal Project

Vyas Project :-

This project is a joint project of Punjab, Haryana and Rajasthan.

The project was named Vyas Project because of its location on the river Beas.

Pandoh and Pong dams have been built on the Beas river in Himachal Pradesh.

Rajasthan receives most of the water and water from the power house Pong Dam, this dam is located in Kangra.

Additional water is supplied to Indira Gandhi Canal Project in winters from Pang Dam of Beas River.

The Eradi Commission constituted in the year 1986 had earmarked 86 lakh acre feet of water to Rajasthan from this project.

Other important things :-

The least irrigated areas in the state are Churu, Jaisalmer, Bikaner and Jodhpur districts.

The main sources of irrigation in the state are as follows-

Wells, Tube wells, Canals, Ponds, Anicuts, and Johads

Irrigation is done from ponds in the south-eastern part of the state.

In Alwar, Bharatpur, Jaipur and Dausa districts, irrigation is done on a small scale by constructing aniketos, which is known as johad system.

The credit for popularizing the Johad system in Rajasthan goes to Magsaysay Award winner Rajendra Singh or Johad Wale Baba.