Filled Under:

pichola jheel rajasthan gk

 पिछोला झील :- 

  • चौदवहीं शताब्दी मे राणा लाखा के शासनकाल मे एक बंजारे द्वारा पिछोला गाँव के निकट इसका निर्माण करवाया गया था महाराणा उदयसिंह ने इसकी मरम्मत करवाई 
  • वर्तमान मे यह मनोरम झील उदयपुर नगर के पश्चिम मे लगभग 7 किमी की लंबाई मे फैली है।
  • सीसारमा व बुझडा नदियाँ इस झील को जलापुर्ति करती है।
Jag Niwas Palace/ Lac Palace


  • झील मे स्थित दो टापुओ पर जगनिवास एंव जगमंदिर महल बने हुये है यहाँ लेक पैलेस होटल है।
  • महाराणा कर्णसिंह के समय जगमंदिर महल मे शहजादा खुर्रम अर्थात शाहजहाँ ने अपने पिता जहाँगीर से विद्रोह के समय शरण ली थी 
  • जंगमंदिर महल मे ही 1857 ईस्वी मे राष्टीय आंदोलन के दौरान महाराणा स्वरूप सिंह ने नीमच की छावनी से भागकर आये 40 अंग्रेजो को शरण देकर क्रांतिकारियो से बचाया था।

  • Jag Mandir palace
  • जगनिवास महल को लैक पेलेस के नाम से भी जाना जाता है। इस महल का निर्माण महाराणा जगतसिंह ने 1746 ईस्वी मे करवाया था।
  • यह महल विश्व के सुंदरतम महलो मे से एक माना जाता है।
  • पिछोला झील के किनारे चामुण्डा माता का मंदिर स्थित है जहाँ देवी के पद चिन्हो की पुजा की जाती है।
  • पिछोला झील के किनारे उदयपुर का राजमहल बना हुआ है जिसे सिटी पेलेस के नाम से भी जाना जाता है।

Lake Pichola :-

  • In the fourteenth century, during the reign of Rana Lakha, it was built by a banjara near Pichola village, Maharana Udai Singh got it repaired.
  • Presently this captivating lake is spread in the west of Udaipur city in a length of about 7 km.
  • Sisarma and Bujhda rivers supply water to this lake.
  • Jagnivas and Jagmandir Mahal are built on two islands located in the lake, here is the Lake Palace Hotel.
  • At the time of Maharana Karan Singh, Prince Khurram i.e. Shah Jahan had taken refuge in the Jagmandir palace at the time of rebellion from his father Jahangir.
  • In the Jangmandir palace itself, during the national movement in 1857 AD, Maharana Swaroop Singh saved 40 Britishers who had fled from the Neemuch cantonment and saved them from revolutionaries.
  • Jagniwas Palace is also known as Lac Palace. This palace was built by Maharana Jagatsingh in 1746 AD.
  • This palace is considered one of the most beautiful palaces in the world.
  • The Chamunda Mata temple is situated on the banks of Lake Pichola, where the footprints of the goddess are worshipped.
  • The palace of Udaipur is built on the banks of Lake Pichola, which is also known as City Palace.