Filled Under:

Talchapar abhyaran

 तालछापर अभ्यारण :-

यह अभ्यारण चुरू जिले की सुजानगढ तहसील मे स्थित है।

तालछापर अभ्यारण की स्थापना 4 अक्टुबर 1962 को हुयी थी यह अभ्यारण 7.19 वर्ग किमी क्षेत्र मे फैला हुआ है।

तालछापर अभ्यारण विशेष रूप से काले हिरणो व प्रवासी पक्षी कुरजां के लिए प्रसिद्  है।

इस अभ्यारण मे तालछापर नामक झील उपस्थित है वर्षाकाल मे यहाँ पर मोचिया साइप्रस रोटनडस नामक नर्म घास उगती है।

talchapar abhyaran

महाभारत काल मे छापर द्रोणपुर के नाम से जाना जाता था क्योकि यहाँ पर गुरू द्रोणाचार्य का आश्रम था।  

Talchapar Sanctuary :-

This sanctuary is located in Sujangarh tehsil of Churu district.

Talchhapar Sanctuary was established on 4 October 1962, this sanctuary is spread over an area of ​​7.19 sq.km.

Talchhapar Sanctuary is especially famous for blackbuck and migratory bird Kurjan.

A lake named Talchapar is present in this sanctuary, during the rainy season, a soft grass named Mochia Cyprus Rotundus grows here.

Chhapar was known as Dronpur during the Mahabharata period because it was the ashram of Guru Dronacharya.