Filled Under: soil
मिट्टी सम्बन्धी अन्य समस्याएँ
मिट्टी सम्बन्धी अन्य समस्याएँ
मरुस्थलीय प्रसार– |
desert spread |
- थार का मरुस्थल उत्तर-पूर्व की ओर राजस्थान, वनों पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में फैल रहा है। वनस्पति के अभाव एवं पवनों की गति के कारण यहाँ की मिट्टी उड़कर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रही है। इस हेतु 1959 में Central Arid Zone Research Institute (CAZRI) की स्थापना जोधपुर में की गई है।
- कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति का कम होना-विभिन्न प्रकार का अपरदन, वर्षा की कमी एवं पोषक तत्त्वों की आपूर्ति न होने से राज्य की मिट्टी ऊसर एवं अनुपजाऊ होती जा रही है।
- जलाधिक्य की समस्या-जब किसी क्षेत्र में जल का स्तर फसल के जलक्षेत्र में स्थित मिट्टी की आर्द्रता को रोक दे जिससे कि मिट्टी में ऑक्सीजन की कमी तथा कार्बनडाई-ऑक्साइड की अधिकता हो जाये। इस समस्या के निवारण हेतु जल निकासी आवश्यक है।
- खरपतवार की समस्या-फसलों के साथ उग जाने वाले अनावश्यक पौधों एवं घास को खरपतवार कहते हैं, जो मिट्टी से पोषक तत्वों का अवशोषण करते रहते हैं। इस समस्या का निदान खरपतवार को समय रहते मानवीय श्रम से उखड़वाना एवं फसलों में हेर-फेर करना है।
- राजस्थान में कहीं-कहीं सिंचाई के जल में कार्बोनेट की मात्रा अधिक होती है जिसे 'तेलिया पानी' कहते हैं।
उसर भूमि सुधारने के उपाय
- भूमि समतल करना।
- मामूली लवणीयता के लिए गोबर का प्रयोग करना।
- ग्वार या ढैंचा बोकर दो माह बाद उसे भूमि में देना।
- जिप्सम डालना।
Other soil problems
desert spread-
- The Thar Desert is spreading towards the north-east in Rajasthan, forests of Punjab, Haryana and Uttar Pradesh. Due to the lack of vegetation and the speed of the winds, the soil here is moving towards the north-east. For this, Central Arid Zone Research Institute (CAZRI) has been established in Jodhpur in 1959.
- Decreasing the fertility of agricultural land – due to various types of erosion, lack of rainfall and lack of supply of nutrients, the soil of the state is becoming infertile and infertile.
- The problem of excess water - When the water level in an area restricts the moisture content of the soil located in the watershed of the crop, so that there is a lack of oxygen in the soil and an excess of carbon dioxide. To solve this problem, drainage is necessary.
- The problem of weeds - The unnecessary plants and grasses that grow along with the crops are called weeds, which keep absorbing nutrients from the soil. The solution to this problem is to uproot the weeds in time with human labor and manipulate the crops.
- Somewhere in Rajasthan, the amount of carbonate is high in irrigation water, which is called 'Teliya water'.
measures to improve the land
- Leveling the land
- Using cow dung for slight salinity.
- After two months after sowing guar or dhaincha, give it in the land.
- pouring gypsum.