Filled Under: soil
मिट्टी अपरदन को रोकने के उपाय
मिट्टी अपरदन को रोकने के उपाय
- पहाड़ी ढालों, बंजर भूमि एवं नदियों के किनारे वृक्षारोपण करना।
- भेड़-बकरियों की अंधाधुंध चराई पर नियंत्रण करने एवं उनके लिए इसका
- चारागाहों का विकास करना।
- बहते हुए जल के वेग को रोकने के लिए खेतों में मेड़बंदी करना।
- उच्च ढालू भूमि में समोच्च रेखीय पद्धति से कृषि करना।
- पर्वतीय ढालों एवं तराई में छोटे-छोटे बाँधों एवं एनीकटों का निर्माण करना ताकि जल के वेग एवं आयतन में कमी हो सके।
- मरुस्थलीय क्षेत्र में मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए वृक्षों की पट्टियाँ लगाई जायें। (शेल्ट बेल्ट)
Measures to prevent soil erosion
- Plantation of trees on hill slopes, barren lands and on the banks of rivers.
- To control indiscriminate grazing of sheep and goats and its
- Developing pastures.
- Field fencing to stop the flow of water.
- To do agriculture in high sloping land in contour line method.
- Construction of small dams and anicuts in mountain slopes and lowlands so that the velocity and volume of water can be reduced.
- In the desert area, tree belts should be installed to prevent the soil from blowing away. (shelt belt)