भूरी रेतीली मिट्टी
. भूरी रेतीली मिट्टी |
- राज्य के अर्द्धमरुस्थलीय जिलों
विशेषकर बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, सिरोही, पाली, नागौर, सीकर एवं झुंझुनूं में भूरी रेतीली मिट्टी मिलती है।
- इस क्षेत्र में ज्वार, बाजरा, मूंग एवं मोठ की बारानी कृषि होती
है।
- नाइट्रोजन की अधिकता इस मिट्टी को
उपजाऊ बनाती है। (दलहन फसलों हेतु उपयुक्त)
- इस क्षेत्र में 90 से 150 सेमी. की गहराई पर चूने की सतह मिलती है, जिसे Hard-Pan कहते हैं
english translet
brown sandy soil
- Brown sandy soil is found in the semi-desert districts of the state especially in Barmer, Jalore, Jodhpur, Sirohi, Pali, Nagaur, Sikar and Jhunjhunu.
- There is rainfed agriculture of Jowar, Bajra, Moong and Moth in this area.
- Excess of nitrogen makes this soil fertile. (suitable for pulse crops)
- 90 to 150 cm in this area. The surface of lime is found at the depth of, which is called hard-pan brown sandy soil.