Filled Under: लोकदेवियाँ
आई माता
आई माता
|
आई माता |
- आई माता सीरवी किसानों की कुलदेवी है।
- इन्होंने बिलाड़ा में नीम के वृक्ष के नीचे आई पंथ चलाया
- आई माता गुजरात के अम्बापुर में अवतरित हुई उसके पश्चात कई चमत्कारों के बाद विचरण करते हुए बिलाड़ा में पहुंची
- आई माता का मुख्य मंदिर बिलाड़ा में स्थित है।
- यहाँ पर दीपक की लौ से केसर टपकती है। जिसकी वजह से इस मंदिर को केसर ज्योति के नाम से भी जानते है
- लोगो का ऐसा मानना है की ज्योति से टपकने वाली केसर को आँखों पर लगाने से आँखों की बीमारी दूर हो जाती है
- इनके मंदिरों को बडेर या दरगाह कहते हैं।
- वडेर में कोई मूर्ति नहीं होती है।
AAI MATA
- AAI MATA Seervi is the Kuldevi of the farmers.
- He started a cult under the neem tree in Bilara.
- AAI MATA descended in Ambapur, Gujarat, after that after many miracles, she reached Bilara after wandering.
- The main temple of AAI MATA is located in Bilara.
- Here saffron drips from the flame of the lamp. Because of which this temple is also known as Kesar Jyoti.
- People believe that applying saffron dripping from the flame on the eyes cures eye disease.
- Their temples are called Bader or Dargah.
- There is no idol in Vader.