Filled Under:

पाषाण काल

 पाषाण काल 

पाषाण काल (25,00,000) ई.पू. को तीन भागो मे बाँटा गया है 

  1.  पुरा या पूर्व काल 
  2.  मध्य काल 
  3.  नव काल

पाषाण काल  राजस्थान जीके
 पुरा पाषाण युग :-

आखेटक व खाघ संग्रहक  :- 

राजस्थान मे पुरापाषाण युग के अवशेष अजमेर, अलवर, चितौडगढ़, भीलवाडा, जयपुर, जालौर, पाली, टोंक आदि क्षेत्रो की नदियों के किनारे प्राप्त हुए है इन नदियो मे चंबल, बनास व लुनी प्रमुख है पुरापाषाण युगीन प्राकृतिक गुफाये व शिलाकुटीर विराटनगर के निकट पाये जाते है भरतपुर जिले के दर नामक स्थान से कुछ शिलाकुटीरो मे व्याघ्र , बारहसिंघा तथा कुछ मानव आकृतियो के चिंत्रांकन मिले है 

प्रमुख पुरातात्विक स्थल :-

बेंडच, बागन, कदमाली नदी घाटी (चितौड), डीडवाना, पुष्कर आदि 

 मध्य पाषाण युग :-

 राजस्थान मे मध्यपाषाण युग के अवशेष अजमेर, उदयपुर, चितौडगढ़ , टोंक, पाली, भीलवाडा आदि से प्राप्त हुए है बागौर पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है जिसका समय 5,000 ई.पू़. है बागौर से प्राप्त अवशेषो मे सुक्ष्मपाषाणोपकरण एंव मानव कंकाल प्रमुख है

प्रमुख पुरातात्विक स्थल :- 

  1. बागौर :- भीलवाडा
  2. उम्मेदनगर :- ओसिया
  3. बिलाडा :- जोधपुर
  4. रेड :- जयपुर

नवपाषाण युग :-

नवपाषाण युगीन उपकरणो की प्राप्ति पश्चिमी राजस्थान मे लुनी नदी घाटी एंव दक्षिण पुर्वी राजस्थान मे चितौड जिले मे बेंडच बागन व कदमाली नदियो की घाटियो से प्रचुर मात्रा मे हुई है बागौर एंव तिलवाडा से नवपाषाणयुगीन तकनीकी उन्नित पर अच्छा प्रकाश पडता है इसके अलावा अजमेर, नागौर, सीकर, झुझंनू , जयपुर, कोटा, टोंक , आदि से नवपाषाणयुगीन अवशेष मिले है 

प्रमुख पुरातात्विक स्थल :-

  1. बागौर (भीलवाडा जिले मे कोठारी नदी के किनारे स्थित)
  2. तिलवाडा (बाडमेर) आदि

राजस्थान के विभिन्न जिलो के प्राचीन व आधुनिक नाम :-

ऊपर लिखे लिंक से आप pdf भी डाउनलोड कर सकते है 

राजस्थान के विभिन्न जिलो के प्राचीन व आधुनिक नाम की pdf file

 महत्वपुर्ण तथ्य :-

1 1800 ई़.पूर्व मे सर्वप्रथम जार्ज थामस ने इस क्षेत्र के लिए "राजपुताना" नाम का प्रयोग किया राजपुतो की राजनितिक सत्ता रहने के कारण इस क्षेत्र के नाम राजपुताना पडा 

प्रसिद्ध इतिहासकार कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ईस्वी मे प्रकाशित अपनी पुस्तक एनल्स एंड एण्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान मे इस क्षेत्र के लिए रायथान नाम का प्रयोग किया है टॉड राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हे


lithik age

lithik age (25,00,000) BC is divided into three parts

  • Paleolithic Age 
  • mesolithik Age 
  •  Neolithik Age 

 Paleolithic Age :-

Hunters and food collectors :-

In Rajasthan, the remains of Palaeolithic age have been found on the banks of rivers of Ajmer, Alwar, Chittaurgarh, Bhilwara, Jaipur, Jalore, Pali, Tonk etc. Among these rivers Chambal, Banas and Luni are prominent, Palaeolithic natural caves and Shilakutir found near Biratnagar. It is known that from a place called Dar of Bharatpur district, some sculptures of tiger, barasingha and some human figures have been found in Shilakutiro.

Major archaeological sites:

Bendach, Bagan, Kadmali river valley (Chitaur), Didwana, Pushkar etc.

 Mesolithic Age :-

 In Rajasthan, the remains of Mesolithic age have been found from Ajmer, Udaipur, Chittorgarh, Tonk, Pali, Bhilwara etc. Bagore presents the earliest evidence of animal husbandry whose time is 5000 BC. Microlithography and human skeleton are prominent in the remains found from Bagore.

Major archaeological sites:

  • Bagore :- Bhilwara
  • Umaidnagar :- Osiya
  • Bilada :- Jodhpur
  • Red :- Jaipur

Neolithic Age :-

Neolithic tools have been found in abundance from the Luni river valley in western Rajasthan and the valleys of Bendach Bagan and Kadmali rivers in Chittor district in southeast Rajasthan. Neolithic remains have been found from Sikar, Jhujhunu, Jaipur, Kota, Tonk, etc.

Major archaeological sites:

Bagaur (located on the banks of river Kothari in Bhilwara district)

Tilwara (Barmer) etc.

 Important facts :-

  •  In 1800 BC, George Thomas first used the name "Rajputana" for this area, due to the political power of the Rajputs, the name of this region was Rajputana.
  • The famous historian Colonel James Todd, in his book Annals and Antiquities of Rajasthan published in 1829 AD, has used the name Raithan for this region. Tod is said to be the pioneer of the history of Rajasthan.