Filled Under: अभ्यारण
National desert park jaisalmer rajasthan gk
राष्ट्रीय मरूद्यान :-
- यह अभ्यारण 4 अगस्त 1980 को जैसलमेर एंव बाडमेर जिलो के 3162.50 वर्ग किमी क्षेत्र मे स्थापित किया गया । जिसके अंतर्गत जैसलमेर का 1962 वर्ग किमी क्षेत्र तथा बाडमेर का 1200 वर्ग किमी क्षेत्र है।
- राष्ट्रीय मरूद्यान क्षेत्रफल की दृष्टि से यह राजस्थान राज्य का सबसे बडा अभ्यारण है।
- मरूद्यान मे जैसलमेर से 15 किमी दुर बाडमेर मार्ग पर स्थित आकल गाँव मे लगभग 18 करोड वर्ष पुराने 25 काष्ठ जीवाश्म मिले है
- जैसलमेर मे आकल वुड फोलिस पार्क स्थित है।
- राज्य मे सर्वाधिक संख्या मे गोडावण पक्षी यहाँ पर स्वच्छन्द विवरण करते है, अतः इसे गोडावण की शरणस्थली भी कहा जाता है।
- राष्ट्रीय मरूद्यान मे पिजरा, स्पेन गोरैया, तीतर, हुबारा, फुंसा, शाहीभट, डोमोजल क्रेन, मरू बिल्ली, लोमडी, गोह, चिंकारा, सेंडफिश, भेडिया, खरगोश, कोबरा, पीवणा सांप आदि वन्य जीव पाये जाते है।
National Desert :-
- This sanctuary was established on 4 August 1980 in an area of 3162.50 sq km of Jaisalmer and Barmer districts. Under which Jaisalmer has an area of 1962 sq km and Barmer has an area of 1200 sq km.
- It is the largest sanctuary in the state of Rajasthan in terms of national desert area.
- In the desert, about 18 crore years old, 25 wood fossils have been found in Akal village, located on the Barmer road, 15 km from Jaisalmer.
- Akal Wood Follis Park is located in Jaisalmer.
- The maximum number of Godavan birds in the state give free description here, hence it is also called as the refuge of Godavan.
- Birds, Spanish sparrows, pheasants, hubara, phunsa, shahibhat, domojal crane, maru cat, fox, iguanas, chinkara, sandfish, wolf, rabbit, cobra, pivana snake etc. are found in the national desert.