Filled Under:

Rajasthan ki parmukh hastkalye

राजस्थान की प्रमुख हस्तकलाये 

Rajasthan ki parmukh hastkalye
  • राजस्थान में प्राचीन काल से ही विभिन्न क्षेत्रों में हस्तकलाएँ फलती फूलती रही हैं। 
  • राजस्थान के जनमानस के उत्साह-उमंग, परिधानों की विविधता, लोकानुरंजन एवं कलाधर्मिता के चलते यहाँ पर विविध कलाकार जातियों का आगमन हुआ तथा वे लोग यहाँ के ही होकर रह गए।
  • स्थानीय समाग्री एवं हुनर से उपयोगी एवं कलात्मक समाग्री बनाना 'हस्तकला' कहलाता है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की शिल्पी जातियों में ये गुण परम्परागत रूप से चले आ रहे हैं। 
  • वर्तमान समय में राजस्थान के निर्यात का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हस्तशिल्प (Handicrafts) से प्राप्त होता है। यह राज्य की कलाधर्मी जातियों के रोजगार का आधार है।
  • राजस्थान में उत्पादित हस्तशिल्प की वस्तुओं के विपणन एवं प्रचार हेतु जयपुर में राजसिको द्वारा मार्च, 2008 में राजस्थली' नामक शोरूम प्रारम्भ किया गया है। 
  • वर्तमान में राजस्थान में हस्तशिल्प का सबसे महत्त्वपूर्ण केन्द्र जोधपुर है। 
  • हस्तशिल्प उत्पादों हेतु EPIP (निर्यात संवर्द्धन पार्क) बोरानाडा (जोधपुर) में स्थापित किया गया है। 

राजस्थान में हस्तशिल्प के विकास हेतु किए जा रहे प्रयास:-

भीलवाड़ा में राज्य का पहला 'कम्प्यूटर एडेड वस्त्र डिजाइन केन्द्र स्थापित किया गया है।
बीकानेर में सिरेमिक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई है।
सिकन्दरा (दौसा) में 900 वर्ग किमी. क्षेत्र में ग्रोथ पोल की स्थापना की गई, जहाँ पर लघु एवं हस्तशिल्प उद्योगों हेतु आधारभूत सुविधा विकसित की जाएगी। यह क्षेत्र लाल पत्थर की मूर्तियाँ एवं विभिन्न कलात्मक भवन निर्माण सामग्री बनाने के लिए विख्यात है।
 हाट बाजार- राज्य के हस्तशिल्प उत्पादों के प्रभावी एवं व्यापक स्तर पर विपणन हेतु शहरी एवं ग्रमीण हाट बाजार स्थापित किए गए है। शहरी (अरबन) हाट बाजार जयपुर, जोधपुर तथा अजमेर नगरों में तथा ग्रामीण हाट बाजार 10 स्थानों पर स्थापित किए जा रहे हैं।
राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जयपुर में 'बापू कताई घर' की स्थापना की गई है, जिसमें 'खुद का कातो, खुद का पहनो' की तर्ज पर कोई भी व्यक्ति जाकर सूत कात सकता है


Major Handicrafts of Rajasthan

  1. In Rajasthan, handicrafts have flourished in various fields since ancient times.
  2. Due to the enthusiasm and enthusiasm of the people of Rajasthan, variety of costumes, folk entertainment and art, various artist castes came here and they stayed here.
  3. Making useful and artistic material from local materials and skills is called 'handicraft'. These qualities have been going on traditionally in the artisan castes of the rural areas of the state.
  4. At present, a significant part of Rajasthan's exports comes from handicrafts. It is the basis of employment for the art religion castes of the state.
  5. For the marketing and promotion of handicraft items produced in Rajasthan, a showroom named 'Rajasthali' has been started by Rajsiko in Jaipur in March 2008.
  6. At present Jodhpur is the most important center of handicrafts in Rajasthan.
  7. EPIP (Export Promotion Park) for handicraft products has been established at Boranada (Jodhpur).

Efforts being made for the development of handicrafts in Rajasthan:-

  • The state's first 'Computer Aided Textile Design Center' has been established in Bhilwara.
  • Ceramic testing laboratory has been established in Bikaner.
  • 900 sq km in Sikandra (Dausa). A growth pole was set up in the area, where infrastructure would be developed for small and handicraft industries. This area is famous for making red stone sculptures and various artistic building materials.
  •  Haat Bazaar- Urban and rural Haat Bazaars have been established for effective and widespread marketing of handicraft products of the state. Urban (Urban) Haat Bazaars are being set up in Jaipur, Jodhpur and Ajmer cities and Rural Haat Bazaars at 10 places.
  • Rajasthan Khadi Village Industries Board has set up 'Bapu spinning house' in Jaipur, in which any person can go and spin on the lines of 'Bite your own, wear yourself'