Filled Under:

पाबूजी (ऊँटो के देवता)



पाबूजी 

उपनाम :- ऊँटो के देवता , प्लेग रक्षक देवता , गौरक्षक देवता , लक्ष्मण के अवतार 

पाबूजी की फड़
पाबूजी लोकदेवता 

  • पाबूजी का जन्म कोलूमण्ड में धाँधलजी व कमलादे के घर में हुआ। इनका विवाह फूलमदे  (सुप्यारदे ) के  साथ हुआ। वे चौथा फेरा बीच में छोड़कर गायों को बचाने गए और शहीद हुए।
  • देवल चारणी ने पाबूजी को गौरक्षा की शर्त पर "केसर कालमी" घोड़ी दी।
  • मारवाड़ में ऊँट लाने का श्रेय पाबूजी को है। ऊँट बीमार होने पर पाबूजी की पूजा की जाती है।
  • पाबूजी की फड़ का वाचन भील जाति के नायक भोपे रावणहत्था वाद्ययंत्र के साथ करते हैं। पाबूजी की फड के सबसे लोकप्रिय फड़ है। "पाबूजी के पवाड़े"माठ वाद्ययंत्र के साथ रेबारी गाते हैं।
  • आशिया मोड़जी ने पाबूजी के जीवन पर आधारित 'पाबू प्रकाश ग्रंथ की रचना की।
  • पाबूजी का प्रतीक भाला लिए अश्वारोही है। मेहर जाति के मुसलमान इन्हें पीर मानते हैं।
  • कोलूमण्ड में प्रतिवर्ष चैत्र अमावस्या को मेला लगता है
  • पाबूजी की समाधि देचू गाँव जोधपुर स्थित है

Pabuji

Nickname :-

 God of camel, God of plague protector, God of cow protector, Avatar of Lakshmana
  • Pabuji was born in Kolumand in the house of Dhandhalji and Kamalade. He was married to Phoolmade (Supyarade). He left the fourth round in the middle and went to save the cows and got martyred.
  • Deval Charni gave Pabuji a mare "Kesar Kalmi" on the condition of cow protection.
  • Pabuji is credited with bringing camels to Marwar. Pabuji is worshiped when the camel is sick.
  • Pabuji's Phad is recited by the Bhil caste hero Bhope Ravana with the Hattha musical instrument. Pabuji's Phad is the most popular Phad. "Pabuji ke Pavade" rebari sings with math instruments.
  • Aashiya Modji composed the book 'Pabu Prakash' based on the life of Pabuji.

  • The symbol of Pabuji is a equestrian carrying a spear. The Muslims of Mehr caste consider him as Pir.
  • A fair is held in Kolumand every year on Chaitra Amavasya.
  • Pabuji's samadhi is located in Dechu village Jodhpur