दौसा जिला
क्षेत्रफल :- 3432 वर्ग किमी english translet bottom
लोकसभा क्षेत्र :- दौसा
प्राचीन नाम :- देवास व धौसा
नदियाँ :- मोरेल , बाणगंगा
मिट्टी :- काछारी मिट्टी
दर्शनीय स्थल :-
1 मेंहदीपुर के बालाजी :
यह मंदिर आगरा जयपुर मार्ग पर स्थित है इस मंदिर की विशेषता है कि बालाजी की मुर्ति स्थापित पर्वत का ही एक अंग है मूर्ति के बायी ओर निरंतर एक जलधारा बहती है।
2 आभानेरी :-
यह बाँदीकुई के समीप स्थित है यह निकुम्भ राजपुतो की प्राचीन राजधानी था यह प्रतिहारो द्धारा निर्मित कलात्मक मूर्तियो के लिए प्रसिद्ध है प्राचीन हर्षद माता का मंदिर आदि दर्शनीय स्थल है।
यहां स्थित चांद बावड़ी अपनी अनूठी स्थापत्य शैली में निर्माण के लिए जानी जाती है।यह चाँद बावडी । 15 मीटर गहरा है। इसमे कुल 700 सीढ़ियाँ हैं
3 झांझीरामपुरा :-
झाँझेश्वर महादेव नामक स्थान को झांझीरामपुरा के नाम से जाना जाता है यहाँ पर भोज पत्र की बनावट का कुंड व गौमुख स्थित है इस गौमुख से सर्दियो मे गर्म व गर्मियो मे ठंडा पानी बहता है।
4 भाण्डरेज की बॉवडिया या महल :-
जिला मुख्यालय से 12 किमी दुर बसा भाण्डरेज गॉव प्राचीन कला व प्रकृति की मिसाल है यहाँ बडगुर्जर क्षत्रियो का अधिकार था 11 वीं शताब्दी मे ढूँढाड प्रदेश मे कछवाहो का राज्य स्थापित करने वाले दुल्हाराय ने बडगुर्जरो को परास्त कर दौसा के साथ इसे भी अपने अधीन कर लिया भाण्डरेज गाँव मे बावडियाँ, कुण्ड, भुतेश्वर महादेव ,हनुमान मंदिर व गोपालगढ भी स्थित है यह गाँव प्राचीन काल मे व्यापारिक मण्डी के रूप मे जाना जाता था भण्डारेज मे लोहे के सामान , चमडे की जुतियाँ, रंगाई छपाई का कार्य आज भी अपनी पहचान बनाए हुए है।5 पावटा की डोलची :-
महुआ तहसील के गाँव पावटा मे होली के एक दिन बाद निकलने वाली डोलची काफी प्रसिद्ध है।
6 बीजासन माता का मेला :-
लालसोट तहसील मे खोहरा गाँव मे बीजासनी माता का मंदिर स्थित है यहाँ चैत्र सुदी पुर्णिमा के अवसर पर चार दिवसीय मेला भरता है जिसको देखने के लिए अंत्यत श्रृदालु यहाँ पर आते है ओर मेले का आंनद लेते है
अन्य तथ्य :-
- दोसा के पास स्थित गेटोलेव मे संत दादु के शिष्य सुंदरदास जी का स्मारक स्थित हे यहाँ दादुदयाल का मंदिर भी बना हुआ है
- दौसा का आलुंदा गाँव बावडियां व कुण्ड के लिए जाना जाता है
- दौसा मे पीतल के बर्तनो के लिए महुआ तहसील का बालाहेडी गाँव प्रसिद्ध है
Other District Rajasthan :-
ENGLISH TRANSLET
Dausa District
Scenic Spots :-
1 Balaji of Mehdipur :-
2 Abhaneri :-
3 Jhanjhirampura :-
4 Bhandrej's bowdia or palace :-
5 Pavata ki dolchi :-
6 Bijasan Mata Fair :-
Other facts :-
- The memorial of Sunderdas ji, a disciple of Sant Dadu, is located in Getole, located near Dosa, there is also a temple of Dadudayal.
- Alunda village of Dausa is known for its stepwells and kunds.
- Balahedi village of Mahua tehsil is famous for brass utensils in Dausa.