Talchapar abhyaran

 तालछापर अभ्यारण :-

यह अभ्यारण चुरू जिले की सुजानगढ तहसील मे स्थित है।

तालछापर अभ्यारण की स्थापना 4 अक्टुबर 1962 को हुयी थी यह अभ्यारण 7.19 वर्ग किमी क्षेत्र मे फैला हुआ है।

तालछापर अभ्यारण विशेष रूप से काले हिरणो व प्रवासी पक्षी कुरजां के लिए प्रसिद्  है।

इस अभ्यारण मे तालछापर नामक झील उपस्थित है वर्षाकाल मे यहाँ पर मोचिया साइप्रस रोटनडस नामक नर्म घास उगती है।

talchapar abhyaran

महाभारत काल मे छापर द्रोणपुर के नाम से जाना जाता था क्योकि यहाँ पर गुरू द्रोणाचार्य का आश्रम था।  

Talchapar Sanctuary :-

This sanctuary is located in Sujangarh tehsil of Churu district.

Talchhapar Sanctuary was established on 4 October 1962, this sanctuary is spread over an area of ​​7.19 sq.km.

Talchhapar Sanctuary is especially famous for blackbuck and migratory bird Kurjan.

A lake named Talchapar is present in this sanctuary, during the rainy season, a soft grass named Mochia Cyprus Rotundus grows here.

Chhapar was known as Dronpur during the Mahabharata period because it was the ashram of Guru Dronacharya.

jaisamand abhyaran

 जयसमंद अभ्यारण :-

  • यह अभ्यारण उदयपुर जिले मे पिछोला झील के निकट स्थित है।
  • इसे 1 नवंबर 1955 को वन्य जीव अभ्यारण घोषित किया गया।
  • जयसंमद अभ्यारण 52.34 वर्ग किमी मे फैला हुआ है
  • यह अभ्यारण विशेष पक्षियो के लिए पहचाना जाता हॅै क्योकि शीतकाल मे यहाँ 112 प्रजातियो के पक्षी आते है।
    jaisamand sanctuary, जयसमंद अभ्यारण

  • जयसंमद अभ्यारण विशेष रूप से बहोरा पक्षी के आश्रय स्थल के रूप मे पहचाना जाता हैं।
  • यहाँ पर चितकबरे हिरण, सांभर, जंगली सुअर, चीता, तेंदुआ, काला भालु, चकवा-चकवी आदि वन्य जीव मिलते है।

Jaisamand Sanctuary :-


  • This sanctuary is located near Lake Pichola in Udaipur district.

  • It was declared a wildlife sanctuary on 1 November 1955.

  • Jaisamad Sanctuary is spread over 52.34 sq.km.

  • This sanctuary is recognized for special birds because in winter, 112 species of birds come here.

  • Jaisamad Sanctuary is especially recognized as a shelter for the Bahora bird.

  • Here wild animals like pied deer, sambar, wild boar, cheetah, leopard, black bear, chakva-chakvi etc. are found.

National desert park jaisalmer rajasthan gk

राष्ट्रीय मरूद्यान :-

  • यह अभ्यारण 4 अगस्त 1980 को जैसलमेर एंव बाडमेर जिलो के 3162.50 वर्ग किमी क्षेत्र मे स्थापित किया गया । जिसके अंतर्गत जैसलमेर का 1962 वर्ग किमी क्षेत्र तथा बाडमेर का 1200 वर्ग किमी क्षेत्र है।
  • राष्ट्रीय मरूद्यान क्षेत्रफल की दृष्टि से यह राजस्थान राज्य का सबसे बडा अभ्यारण है।
  • मरूद्यान मे जैसलमेर से 15 किमी दुर बाडमेर मार्ग पर स्थित आकल गाँव मे लगभग 18 करोड वर्ष पुराने 25 काष्ठ जीवाश्म मिले है
    national desert

  • जैसलमेर मे आकल वुड फोलिस पार्क स्थित है।
  • राज्य मे सर्वाधिक संख्या मे गोडावण पक्षी यहाँ पर स्वच्छन्द विवरण करते है, अतः इसे गोडावण की शरणस्थली भी कहा जाता है।
  • राष्ट्रीय मरूद्यान मे पिजरा, स्पेन गोरैया, तीतर, हुबारा, फुंसा, शाहीभट, डोमोजल क्रेन, मरू बिल्ली, लोमडी, गोह, चिंकारा, सेंडफिश, भेडिया, खरगोश, कोबरा, पीवणा सांप आदि वन्य जीव पाये जाते है।

National Desert :-

  • This sanctuary was established on 4 August 1980 in an area of ​​3162.50 sq km of Jaisalmer and Barmer districts. Under which Jaisalmer has an area of ​​1962 sq km and Barmer has an area of ​​1200 sq km.
  • It is the largest sanctuary in the state of Rajasthan in terms of national desert area.
  • In the desert, about 18 crore years old, 25 wood fossils have been found in Akal village, located on the Barmer road, 15 km from Jaisalmer.
  • Akal Wood Follis Park is located in Jaisalmer.
  • The maximum number of Godavan birds in the state give free description here, hence it is also called as the refuge of Godavan.
  • Birds, Spanish sparrows, pheasants, hubara, phunsa, shahibhat, domojal crane, maru cat, fox, iguanas, chinkara, sandfish, wolf, rabbit, cobra, pivana snake etc. are found in the national desert.


sariska abhyaran

 सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण :-

  • यह अभ्यारण जयपुर-अलवर मार्ग पर अलवर से 35 किमी की दुरी पर 492.29 वर्ग किमी क्षेत्र मे फैला हुआ है।
  • इसकी स्थापना 1 नंवबर 1955 को की गयी। राज्य सरकार ने 1982 ईस्वी मे केंद्र सरकार के पास इसे राष्ट्रीय उद्यान बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा था, जो विचारधीन है।
    sariska abhyaran

  • इस अभ्यारण मे कासका एंव काकनबाडी के पठार दुर्ग स्थित है।
  • इस अभ्यारण मे वर्ष 1978-79 मे बाघ परियोजना प्रारंभ की गयी अर्थात राजस्थान मे दुसरी बाघ परियोजना सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण मे चलायी गयी।
  • यहाँ पर आरटीडीसी की होटल टाईगर डेन स्थित है।
  • अभ्यारण क्षेत्र मे नीलकण्ठ महादेव, गढराजोर का जैन मंदिर, पाराशर आश्रम, भर्तृहरि की गुफाये एंव पाण्डुपांल स्थित है।
    sariska abhyaran

  • यहाँ पर बघेरा, सांभर, चीतल, नीलगाय, काला खरगोश, एंव हरे कबुतर भी मिलते है।
  • राष्ट्रीय पक्षी मोर सर्वाधिक संख्या मे सरिस्का अभ्यारण मे मिलते है।
  • सरिस्का अभ्यारण के भीतर बसे 28 गाँवो को भी अन्यत्र बसाकर बाघो के संरक्षण की योजना है।


Sariska Wildlife Sanctuary :-

  • This sanctuary is spread over an area of ​​492.29 sq km at a distance of 35 km from Alwar on the Jaipur-Alwar route.
  • It was established on 1 November 1955. The state government had sent a proposal to the central government in 1982 to make it a national park, which is under consideration.
  • In this sanctuary, the plateau fort of Kaska and Kakanbadi is situated.
  • Tiger project was started in this sanctuary in the year 1978-79 i.e. second tiger project in Rajasthan was run in Sariska Wildlife Sanctuary.
  • RTDC's Hotel Tiger Den is located here.
  • Neelkanth Mahadev, Jain temple of Gadrajor, Parashar Ashram, Bhartrihari caves and Pandupal are located in the sanctuary area.
  • Here Baghera, Sambar, Chital, Nilgai, Black Rabbit, and Hare Pigeon are also found here.
  • National bird peacock is found in maximum number in Sariska sanctuary.
  • There is a plan to conserve the tigers by relocating 28 villages within the Sariska Sanctuary.

mukundra hills rashtriya udyan rajasthan


मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान 

 इस अभ्यारण की स्थापना 1955 ईस्वी मे कोटा एंव चित्तौडगढ जिले के 199.55 वर्गकिमी क्षेत्र मे की गयी।

हाडौती के प्रकृति प्रेमी शासक मुकंद सिंह के नाम पर दर्रा से बदलकर मुकुदंरा हिल्स नाम रखा था इस अभ्यारण मे गागरोनगढ का दूर्ग , रावंता महल, बाण्डोली का शिव मंदिर, अबला मीणी का महल, भीम चौरी एंव मंदिरगढ के अवशेष स्थित है।

mukundra hills rashtriya udyan rajasthan

वन्य जीवो को पास से देखने के लिए रामसागर, झामरा आदि स्थानो पर अवलोकन स्तंम्भ  बनाये गये है जिन्हे रियासती जमाने मे औदिया कहा जाता था।

यहाँ पर सांभर, नीलगाय, चीतल, हिरण, जंगली सुअर, एंव एलेक्जेन्ड्रि्या पेराकिट(गागरोनी तोते) प्रमुख वन्य जीव है 

गागरोनी तोते को टुईया तोता भी कहा जाता है, जो मानव की बोली की हुबहू नकल करता है। इतिहासकारो ने इसे हीरामन तोता तथा हिन्दुओ का आकाश लोचन भी कहा है।

मुकुंदरा हिल्स अभ्यारण को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा 9 जनवरी 2012 को मिला।

राजस्थान की तीसरी बाघ परियोजना मुकुंदरा हिल्स मे अप्रैल 2013 मे प्रांरभ की गयी।

Mukundara Hills National Park

 This sanctuary was established in 1955 AD in an area of ​​199.55 sq km of Kota and Chittorgarh district.

The pass was renamed Mukundara Hills after the nature lover ruler of Hadoti, Mukund Singh. In this sanctuary, the remains of Gagrongarh fort, Ravanta Mahal, Bandoli's Shiva temple, Abla Meeni's palace, Bhim Chauri and Mandirgarh are located.

Observation pillars have been made at places like Ramsagar, Jhamra etc., which were called Odia in the princely era, to see the wildlife from close by.

Here Sambar, Nilgai, Chital, Deer, Wild Boar, and Alexandria Parakeet (Gagaroni Parrot) are the main wildlife.

The Gagroni parrot is also called the Tuia parrot, which mimics the human speech. Historians have also called it Hiraman Parrot and Akash Lochan of Hindus.

Mukundra Hills Sanctuary got the status of National Park on 9 January 2012.

Rajasthan's third tiger project was started in Mukundra Hills in April 2013.

kevladev rashtriya udyan rajasthan gk

 केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान 

यह उद्यान नेशनल हाइवे 11 पर भरतपुर के निकट 28.73 वर्ग किमी क्षेत्र मे विस्तृत है।

इस उद्यान की स्थापना 1956 मे की गयी जिसे 27 अगस्त 1981 को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया ।

वर्ष 2004 मे इसे रामसर साईट की सूची मे शामिल किया गया। 

kevladev rashtriya udyan , keoladev national park

यूनेस्को द्वारा 1985 मे विश्व धरोहर का दर्जा पाने वाला यह राज्य का एकमात्र वन्य जीव संरक्षण स्थल है इसे युनेस्को की विश्व धरोहर के अंतर्गत प्राकृतिक धरोहर की सूची मे स्थान मिला।

ऑस्ट्रिया की सहायता से यहाँ पर पक्षी व नमभुमि चेतना केंद्र स्थापित किया गया है।

यहाँ पर लगभग 390 प्रकार के पक्षी मिलते है।

शीतकाल मे यहाँ साइबेरियन सारस, गीज, व्हाईटस्टार्क, बीजंस, मैलाड, मेडबल, शावर्ल्स, टील्स, पीपीटस, एंव लैपवीर नामक विदेशी पक्षी साइबेरिया एंव उत्तरी युरोप से आते है।

वहाँ मुख्यतः धोक, कदम्ब, बैर, खजुर, और बबूल के पेड पाए जाते है।

पक्षियो की स्थानीय प्रजातियो मे काल्प, बुज्जा, अंधल, अंधा बगुला, पीहो, भारतीय सारस, एंव कठफोवडा प्रमुख है।

यहाँ चीतल, सांभर, जरख, गीदड, जंगली बिल्ली, सियार आदि वन्य जीव मिलते है।

उद्यान में अजान बाँध स्थित है, इसके निकट पाइथन पांइट पर अजगर देखे जा सकते है। अजान बाँध से यहाँ जलापुर्ति की जाती है।

बार हेडेड ग्रीज पक्षी रोजी पिस्टर एंव वाल्मीकि द्वारा बताये गये चकवा चकवी भी यहाँ मिलते है।

यह राष्ट्रीय  उद्यान प्रसिद् पक्षी विशेषज्ञ डॉ. सलीम अली की कर्मस्थली रहा है। पक्षियो की प्रजातियो पर अपनी पुस्तक स्पीशिज उन्होने यहाँ पर लिखी थी। यहाँ डॉ. सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर को ऑस्ट्रिया सॉरोस्की की आर्थिक मदद और वर्ल्ड वाइड फण्ड के निर्देशन मे एक केद्रं की स्थापना की। 


Keoladeo National Park

  • This park is spread over an area of ​​28.73 sq km near Bharatpur on National Highway 11.
  • This park was established in 1956, which was given the status of a national park on 27 August 1981.
  • In the year 2004, it was included in the list of Ramsar sites.
  • It is the only wildlife conservation site in the state to be granted the status of World Heritage by UNESCO in 1985, it got a place in the list of natural heritage under UNESCO's World Heritage.
  • With the help of Austria, a bird and wetland consciousness center has been established here.
  • About 390 types of birds are found here.
  • In winters, Siberian storks, geese, whitestarks, bisons, malays, medballs, shawls, teals, ppts, and lapvirs come from Siberia and northern Europe.
  • There are mainly dhok, kadamba, bair, date palm, and acacia trees are found there.
  • Among the local species of birds, Kalp, Buzza, Andhal, Blind heron, Pieho, Indian Crane, and Woodpecker are prominent.
  • Here wild animals like chital, sambar, jark, jackal, wild cat, jackal etc. are found.
  • Ajan Dam is located in the park, near it pythons can be seen at Python Point. Water is supplied here from Ajan Dam.
  • Bar-headed grease bird Rosie Pister and Chakva Chakvi as told by Valmiki are also found here.
  • This national park has been the work place of famous bird expert Dr. Salim Ali. He wrote his book Species on the species of birds here. Here Dr. Salim Ali Interpretation Center was established with the financial help of Austria Sorowski and under the direction of the World Wide Fund.

chambal ghati pariyojana rajasthan

  चंबल घाटी परियोजना :-

यह परियोजना राजस्थान तथा मध्यप्रदेंश की समान भागीदारी (50ः50) वाली परियोजना है इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1953-54 मे प्रांरभ हो गया था।


chambal ghati pariyojana, chambal vally project

चंबल घाटी  परियोजना पर चार बाँध स्थित है-

  1. गाँधी सागर बाँध :- यह बाँध मध्यप्रदेश मंदसौर मे स्थित है चंबल घाटी परियोजना के प्रथम चरण मे 1959 ईस्वी मे बनाया गया परियोजना का सबसे बडा बाँध है जिसकी विधुत उत्पादन क्षमता 115 मेघावाट है।
  2. राणा प्रताप सागर बाँध :- यह बाँध राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है यह परियोजना के दूसरे चरण मे चंबल नदी पर बनाया गया राजस्थान का सबसे बडा बाँध है जिसकी विधुत उत्पादन क्षमता 172 मेघावाट है।
  3. जवाहर सागर बाँधः- यह बाँध राजस्थान के कोटा जिले मे स्थित है यह परियोजना के तीसरे चरण मे निर्मित बाँध है जिसे 1972 मे बनाया गया जिसकी विधुत उत्पादन क्षमता 99 मेगावाट है।
  4. कोटा बैराज बाँध :- यह बाँध चंबल घाटी परियोजना के प्रथम चरण मे निर्मित सिंचाई बाँध है जिसे 1960 मे निर्मित किया गया इस बाँध से विधुत का उत्पादन नही किया जाता है क्योकि इस बाँध का उपयोग केवल सिंचाई मे ही किया जाता है ।

इस परियोजना के तहत 4.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जाती है जबकि कूल 386 मेगावाट विधुत उत्पादन किया जाता है।

चंबल परियोजना से राजस्थान मे सिंचाई कोटा, बुँदी एंव बारा जिलो मे होती है।

चंबल परियोजना के तहत सिंचाई करने हेतु कोटा बैराज से दो प्रमुख नहरे निकाली गयी है।

बायीं मुख्य नहर :- इसकी लंबाई 259 किमी है इस नहर से लाडपुरा (कोटा), केशवरायपाटन, बूँदी एंव इंन्द्रगढ (बूँदी) तहसीलो मे सिंचाई की सुविधा प्राप्त है।

दायीं मुख्य नहर :- इस नहर की लंबाई 124 किमी है इस नहर से दीगोद, पीपलदा, लाडपुरा, अन्ता, माँगरोल (बाराँ) तहसीलो में सिंचाई की जाती है इस नहर मे मध्यप्रदेश मे भी सिंचाई की जाती है।

चंबल की दायीं मुख्य नहर से कुल आठ लिप्ट नहरें निकाली गयी है-

  1. जालीपुरा लिप्ट नहर, कोटा
  2. दीगोद लिप्ट नहर, कोटा
  3. अंता लिप्ट नहर, बाँरा
  4. अंता माइनर लिप्ट नहर, बाँरा
  5. पचेंल लिप्ट नहर, बाराँ
  6. गणेशगंज लिप्ट नहर, बाराँ
  7. सोरखंड लिप्ट नहर, बाराँ
  8. कचारी लिप्ट नहर, बाराँ

Chambal Valley Project :-

This project is a project of equal participation (50:50) of Rajasthan and Madhya Pradesh, the construction of this project was started in the year 1953-54.

Four dams are located on Chambal Valley Project-

  1. Gandhi Sagar Dam:- This dam is located in Mandsaur, Madhya Pradesh, in the first phase of the Chambal Valley project, built in 1959 AD, is the largest dam of the project, which has a power generation capacity of 115 MW.
  2. Rana Pratap Sagar Dam: - This dam is located in Chittorgarh district of Rajasthan, it is the largest dam in Rajasthan built on Chambal river in the second phase of the project, which has a power generation capacity of 172 MGWatts.
  3. Jawahar Sagar Dam:- This dam is located in Kota district of Rajasthan, it is a dam built in the third phase of the project, which was built in 1972, which has 99 MW of electricity generation capacity.
  4. Kota Barrage Dam: - This dam is an irrigation dam constructed in the first phase of Chambal Valley Project, which was built in 1960. Electricity is not produced from this dam because this dam is used only for irrigation.
Under this project, 4.5 lakh hectares of land is irrigated while a total of 386 MW of electricity is generated.

Irrigation is done in Kota, Bundi and Baara districts of Rajasthan through Chambal project.

Two major canals have been taken out from Kota barrage for irrigation under Chambal project.

Left main canal: - Its length is 259 km. This canal provides irrigation facilities in Ladpura (Kota), Keshavaraipatan, Bundi and Indragarh (Bundi) tehsils.

Right Main Canal: - The length of this canal is 124 km. Irrigation is done from this canal in Digod, Pipalda, Ladpura, Anta, Mangrol (Baran) tehsils.

A total of eight lipped canals have been taken out from the right main canal of Chambal-

  1. Jalipura Lipt Canal, Kota
  2. Digod Lipt Canal, Kota
  3. Anta Lipt Canal, Barra
  4. Anta Minor Lipt Canal, Barra
  5. Pachel Lipt Canal, Baran
  6. Ganeshganj Lipt Canal, Baran
  7. Sorkhand Lipt Canal, Baran
  8. Kachari Lipt Canal, Baran

 

mahi bajaj sagar pariyojna rajasthan gk

 माही बजाज सागर परियोजना :-

  • माही बजाज सागर परियोजना के निर्माण हेतु राजस्थान एंव गुजरात राज्यों के मध्य समझौता वर्ष 1966 मे हुआ परियोजना का कार्य 1971 ईस्वी मे प्रांरभ हुआ।
  • यह परियोजना माही नदी पर गुजरात व राजस्थान की भागीदारी से बनाई गयी है। जिसमे गुजरात का 55 प्रतिशत व राजस्थान का 45 प्रतिशत हिस्सा है।

  • mahi bajaj sagar pariyojana rajasthan

माही बजाज सागर परियोजना मे तीन बाँध स्थित है जो कि निम्न है-

  1. माही बजाज सागर :- यह बाँध बाँसवाडा के बोरखेडा गाँव मे स्थित है जिसे 1983 मे बनाया गया था।
  2. कागदी पिकअप बाँध :- यह बाँध बाँसवाडा के कागदी गाँव मे स्थित है इस बाँध पर दो विधुत गृह भी स्थित है जिनके नाम घाटोल तथा गानोडा है ।
  3. कडाणा बाँध :- यह बाँध गुजरात राज्य के पंचमहल जिले मे स्थित है।

  • माही परियोजना से राजस्थान के बाँसवाडा एंव डूँगरपुर जिलो मे सिंचाई होती है।
  • इस परियोजना की समस्त विधुत राजस्थान को मिलती है। 


Mahi Bajaj Sagar Project :-

  • The agreement between the states of Rajasthan and Gujarat for the construction of Mahi Bajaj Sagar project was done in the year 1966, the work of the project started in 1971 AD.
  • This project has been built on Mahi river with the participation of Gujarat and Rajasthan. In which Gujarat has 55 percent and Rajasthan 45 percent.

There are three dams located in Mahi Bajaj Sagar Project, which are as follows-
  1. Mahi Bajaj Sagar:- This dam is located in Borkheda village of Banswara which was built in 1983.
  2. Kagdi Pickup Dam:- This dam is located in Kagdi village of Banswara, two power houses are also located on this dam whose names are Ghatol and Ganoda.
  3. Kadana Dam :- This dam is located in Panchmahal district of Gujarat state.

  • The Mahi project provides irrigation in Banswara and Dungarpur districts of Rajasthan.
  • Rajasthan gets all the power from this project.


 


pushkar jheel rajasthan gk

 पुष्कर झील :-

  • पुष्कर झील अजमेर से 11 किमी की दुरी पर उत्तर-पश्चिम मे अजमेर-नागौर मार्ग पर भारत मे सबसे पवित्र माने जाने वाली झील है।
  • झील के किनारे कुल 52 घाट बने हुए है जिसमे सबसे बडा महात्मा गाँधी घाट है जिसे गौघाट के नाम से भी जाना जाता है।
  • ब्रह्माघाट एंव वराहघाट भी महत्वपुर्ण है इन घाटो का निर्माण 944 ईस्वी मे मंण्डोर के शासक नाहरराव परिहार ने करवाया था 
  • गौघाट का पुननिर्माण मराठा सरदारो ने 1809 ईस्वी मे करवाया ऐसा कहा जाता है कि सिक्खो के दसवें गुरू गोंविंदसिंह ने 1705 ईस्वी मे गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ किया था।
  • pushkar jheel ajmer

  • वर्ष 1911 ईस्वी मे इग्लैंड की महारानी मेरी की यात्रा की याद मे पुष्कर के किनारे क्वीन मेरी जनाना घाट बनवाया गया।
  • पद्य पुराण के अनुसार पुष्कर सरोवर का निर्माण प्रजापिता बहा्र द्वारा करवाया गया था।
  • झील के किनारे ब्रह्मा जी  का भारत मे एकमात्र प्रसि़द् मंदिर स्थित है बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एंव ब्रह्मा जी   की मूर्ति की स्थापना आदि शंकराचार्य ने करवायी थी।
  • बाद मे वर्तमान मंदिर का निर्माण गोकुलचंद्र पारीक ने 1809 विक्रमी मे करवाया 
  • पुष्कर झील के किनारे सावित्री मंदिर है जो कि रत्नागिरी की चोटी पर स्थित है, रंगनाथ जी का मंदिर जो कि दक्षिण भारतीय शैली मे निर्मित है इसके अलावा वराह मंदिर, आत्मेश्वर मंदिर एंव गायत्री मंदिर स्थित है।
  • झील के निकट ही बूढा पुष्कर एंव कनिष्ठ पुष्कर नामक तीर्थस्थल स्थित है।
  • पुष्कर झील के किनारे आमेर के राजा मानसिंह प्रथम द्वारा निर्मित मान महल स्थित है, जहाँ वर्तमान मे आर.टी.डी.सी द्वारा होटल सरोवर संचालित किया जा रहा है।
  • पुष्कर मे प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक पाँच दिवसीय विशाल मेला भरता है, क्योकि कार्तिक पुर्णिमा को पुष्कर सरोवर मे स्नान करने का विशेष धार्मिक महत्व है इस दौरान वहाँ विशाल पशु मेला भी आयोजित होता है।
  • कनाडा के सहयोग से इस झील को गहरा व स्वच्छ रखने की योजना चल रही है।


Pushkar Lake :-

  • Pushkar Lake is considered to be the most sacred lake in India on the Ajmer-Nagaur road in the northwest at a distance of 11 km from Ajmer.
  • A total of 52 ghats are built on the banks of the lake, in which the largest is Mahatma Gandhi Ghat, which is also known as Gaughat.
  • barmhaghat and Varahghat are also important, these Ghats were built in 944 AD by Naharrao Parihar, the ruler of Mandore.
  • The Gaughat was rebuilt by Maratha chieftains in 1809 AD. It is said that the tenth Guru of the Sikhs, Gobind Singh, had recited the Guru Granth Sahib in 1705 AD.
  • In the year 1911 AD, Queen Mary Janana Ghat was built on the banks of Pushkar in memory of the visit of Queen Mary of England.
  • According to the verse Purana, Pushkar Sarovar was built by Prajapita Bahar.
  • The only famous temple of barmhaji in India is situated on the banks of the lake. It is said that this temple was built and the idol of barmhaji was established by Adi Shankaracharya.
  • Later the present temple was built by Gokulchandra Pareek in 1809 Vikrami.
  • On the banks of the Pushkar Lake is the Savitri Temple, which is situated on the top of Ratnagiri, the temple of Ranganatha, which is built in the South Indian style, besides the Varaha Temple, Atmeshwar Temple and Gayatri Temple.
  • Near the lake are situated pilgrimage centers named Budha Pushkar and Junior Pushkar.
  • Man Mahal built by Raja Man Singh I of Amer is situated on the banks of Pushkar Lake, where Hotel Sarovar is currently being operated by RTDC.
  • Every year from Kartik Shukla Ekadashi to Purnima in Pushkar, a five-day huge fair is filled, because bathing in Pushkar Sarovar on Kartik Poornima has special religious significance, during which a huge cattle fair is also organized there.
  • Plans are underway to keep this lake deep and clean with the help of Canada.

fateh sagar jheel rajasthan gk

 फतह सागर झील :-

  • उदयपुर नगर के उत्तर मे स्थित यह झील एक नहर स्वरूप सागर द्वारा पिछोला से जुडी हुयी है।
  • फतेह सागर झील का निर्माण महाराणा जयसिंह ने 1687 ईस्वी मे करवाया था बाद मे महाराणा फतेह सिंह ने 1900 ईस्वी मे इसका जीर्णोद्वार करवाया।
fathe sagar jheel udiapur


  • फतहसागर झील का पत्थर डयुक ऑफ कनॉट द्वारा रखे जाने के कारण इसे कनॉट बाँध भी कहते है।
  • फतेहसागर झील के किनारे मोती मगरी मे महाराणा प्रताप की अश्वारूढ धातु प्रतिमा लगी हुयी है जिसे प्रताप स्मारक के नाम से जाना जाता है।
  • फतेहसागर झील के निकट सहेलियो की बावडी नामक सुदंर बगीचा स्थित है जिसका निर्माण महाराणा संग्राम सिंह द्वितिय द्वारा तथा पुनर्निर्माण महाराणा फतेहसिंह द्वारा करवाया गया था।
  • फतेहसागर झील मे एक टापु पर नेहरू पार्क तथा दूसरे टापु पर सौर वेधशाला स्थित है।


Fateh Sagar Lake :-

  • Located in the north of Udaipur city, this lake is connected to Pichola by a canal form Sagar.
  • Fateh Sagar Lake was built by Maharana Jai ​​Singh in 1687 AD, later Maharana Fateh Singh got it renovated in 1900 AD.
  • It is also called Connaught Dam because of the stone laid by the Duke of Connaught of Fatehsagar Lake.
  • On the banks of Fatehsagar lake, there is a metal statue of Maharana Pratap in Moti Magri, which is known as Pratap Smarak.
  • Near Fatehsagar Lake, there is a beautiful garden named Sahelio Ki Baori, which was built by Maharana Sangram Singh II and rebuilt by Maharana Fateh Singh.
  • Nehru Park is located on one island in Fatehsagar Lake and Solar Observatory is located on the other island.

pichola jheel rajasthan gk

 पिछोला झील :- 

  • चौदवहीं शताब्दी मे राणा लाखा के शासनकाल मे एक बंजारे द्वारा पिछोला गाँव के निकट इसका निर्माण करवाया गया था महाराणा उदयसिंह ने इसकी मरम्मत करवाई 
  • वर्तमान मे यह मनोरम झील उदयपुर नगर के पश्चिम मे लगभग 7 किमी की लंबाई मे फैली है।
  • सीसारमा व बुझडा नदियाँ इस झील को जलापुर्ति करती है।
Jag Niwas Palace/ Lac Palace


  • झील मे स्थित दो टापुओ पर जगनिवास एंव जगमंदिर महल बने हुये है यहाँ लेक पैलेस होटल है।
  • महाराणा कर्णसिंह के समय जगमंदिर महल मे शहजादा खुर्रम अर्थात शाहजहाँ ने अपने पिता जहाँगीर से विद्रोह के समय शरण ली थी 
  • जंगमंदिर महल मे ही 1857 ईस्वी मे राष्टीय आंदोलन के दौरान महाराणा स्वरूप सिंह ने नीमच की छावनी से भागकर आये 40 अंग्रेजो को शरण देकर क्रांतिकारियो से बचाया था।

  • Jag Mandir palace
  • जगनिवास महल को लैक पेलेस के नाम से भी जाना जाता है। इस महल का निर्माण महाराणा जगतसिंह ने 1746 ईस्वी मे करवाया था।
  • यह महल विश्व के सुंदरतम महलो मे से एक माना जाता है।
  • पिछोला झील के किनारे चामुण्डा माता का मंदिर स्थित है जहाँ देवी के पद चिन्हो की पुजा की जाती है।
  • पिछोला झील के किनारे उदयपुर का राजमहल बना हुआ है जिसे सिटी पेलेस के नाम से भी जाना जाता है।

Lake Pichola :-

  • In the fourteenth century, during the reign of Rana Lakha, it was built by a banjara near Pichola village, Maharana Udai Singh got it repaired.
  • Presently this captivating lake is spread in the west of Udaipur city in a length of about 7 km.
  • Sisarma and Bujhda rivers supply water to this lake.
  • Jagnivas and Jagmandir Mahal are built on two islands located in the lake, here is the Lake Palace Hotel.
  • At the time of Maharana Karan Singh, Prince Khurram i.e. Shah Jahan had taken refuge in the Jagmandir palace at the time of rebellion from his father Jahangir.
  • In the Jangmandir palace itself, during the national movement in 1857 AD, Maharana Swaroop Singh saved 40 Britishers who had fled from the Neemuch cantonment and saved them from revolutionaries.
  • Jagniwas Palace is also known as Lac Palace. This palace was built by Maharana Jagatsingh in 1746 AD.
  • This palace is considered one of the most beautiful palaces in the world.
  • The Chamunda Mata temple is situated on the banks of Lake Pichola, where the footprints of the goddess are worshipped.
  • The palace of Udaipur is built on the banks of Lake Pichola, which is also known as City Palace.

Ajmer district

क्षेत्रफल :- 8,481 वर्ग किमी
प्राचीन नाम :- अजमेर - मेरवाड़ा 
भौगोलिक नाम :- राजस्थान का ह्रदय , भारत का मक्का , विभिन्न संस्कृत्यो की भूमि , राजस्थान  जिब्रालटर 
स्थलाकृति-
अजमेर अरावली पर्वतों की उपत्यका में स्थित है। यहाँ नाग पहाड़ प्रसिद्ध है जिससे लूनी नदी का उद्गम हआ है। पूर्वी भाग बनास द्वारा बनाये गये मैदानी भाग से बना है। यहाँ की तारागढ़ की चोटी सबसे ऊँची चोटी है जो 870 मीटर ऊँची है।
 नदियाँ-
लूनी (लूनी नदी का उद्गम अजमेर के निकट नाग पहाड़ी से हुआ है। यह नदी दक्षिण-पश्चिम में बहते हुए कच्छ के रण में विलीन हो जाती है। इसे आधी मीठी और आधी खारी नदी भी कहते हैं), बनास, खारी, रूपमती, सागरमती।
 जलाशय/झीलें-पुष्कर, आनासागर, फाई सागर, फूलसागर, नारायण सागर, कालिंजर, मकरेडा। जलवायु-यहाँ की जलवायु स्वास्थ्यवर्द्धक है। सामान्य वार्षिक वर्षा 48.5 सेमी होती है। न्यूनतम तापमान 3° तथा अधिकतम 45° सेंटीग्रेड रहता है।
 मिट्टी-
पश्चिमी भाग में भूरी रेतीली मिट्टी तथा पूर्वी भाग में काँप मिट्टी मिलती है।
 वनस्पति-
अजमेर जिले में 611.71 वर्ग किमी. क्षेत्र वन पाये जाते हैं जो जिले के भौगोलिक क्षेत्र का केवल 7.21 प्रतिशत है। यहाँ धोंक, धावड़ा, सालर, गुरजन आदि के वृक्ष मिलते हैं। 
वन्य जीव-
रावली टाटगढ़ अभयारण्य (1983) वर्ष 2011 में राज्य सरकार ने कुम्भलगढ़-रावली टॉडगढ़ अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान बनाने की घोषणा की है। इसका नाम अरावली राष्ट्रीय उद्यान रखा जायेगा।
मृगवन-  पुष्कर मृगवन (1985)
 शिकार निषिद्ध क्षेत्र-
साँखलिया (गोडावन के लिये प्रसिद्ध), गंगवाना, सिलोरा।
 पशुपालन और डेयरी ;- 
  • गाय की गीर नस्ल के लिये प्रसिद्ध है। इसे अजमेरी या रैण्डा भी कहते हैं।
  • पुष्कर पशु मेला गीर नस्ल के लिये प्रसिद्ध है और यह राज्य का सबसे बड़ा पशु मेला है।
  • यह मेला कार्तिक मास में भरता है।
  • रामसर में बकरी प्रजनन एवं चारा अनुसंधान केन्द्र स्थित है। यहाँ गीर गाय व मुर्रा नस्ल की भैंस प्रजनन का केन्द्र भी है।
  • अजमेर में राजकीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित है।
  • अजमेर में डेयरी संयंत्र और ब्यावर तथा विजयनगर में अवशीतन केन्द्र स्थित है।
  • ब्यावर के समीप नरबड़ खेड़ा में रीको द्वारा वूलन कॉम्पलैक्स की स्थापना प्रस्तावित।
 पेयजल परियोजनाएँ/बाँध-  बीसलपुर बाँध (टोंक) से अजमेर को पेयजल आपूर्ति की जाती है।
कृषि/फसलें-
ज्वार का सर्वाधिक उत्पादन अजमेर में होता है। अजमेर में पान की खेती भी होती है। 
खनिज-
ऐस्बेस्टास, बेरिल, पन्ना, फेल्सपार, तामड़ा (सरवाड़ा), अभ्रक, वर्मीक्यूलाइट, कैल्साइट, कायनाइट, लाइमस्टोन (ब्यावर), सोपस्टोन, यूरेनियम (किशनगढ़) मैग्नेसाइट, संगमरमर (किशनगढ़) आदि। अजमेर में फेल्सपार का सर्वाधिक उत्पादन होता है। इसके उत्पादन के लिए मकरेरा स्थान विख्यात है। 
अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA)- 14 अगस्त, 2013 राज्य के तीसरे नगर विकास प्राधिकरण अजमेर की स्थापना की गई।

 ऊर्जा 
  •  देश की पहली व विश्व की सबसे बड़ी गैस पाइप लाइन 'जामनगर-लोनी गैस पाइप' के लिए बूस्टर नसीराबाद के निकट गोदरी गाँव में लगाया गया है। 
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड-राज्य के 10 जिलों यथा-झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर एवं बाँसवाड़ा में विद्युत वितरण का कार्य करती है।
  • जेठाना-  यहाँ एशियाई विकास बैंक की सहायता से 600 मेगावाट का पॉवर ग्रिड स्टेशन स्थापित किया गया है।
उद्योग

  1. हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (केन्द्र सरकार का उपक्रम) :- इसकी स्थापना चेकोस्लोवाकिया के सहयोग से 1967 में चाचियावास में की गई है। यह देश की छठी इकाई है।
  2. सूती वस्त्र उद्योग (ब्यावर)-  द कृष्णा मिल्स लि. (1889), एडवर्ड मिल्स लि. (1906), श्री महालक्ष्मी मिल्स लि. (1925)।
  3. संगमरमर उद्योग (किशनगढ़)।
  4. औद्योगिक बस्तियाँ-  एचएमटी औद्योगिक क्षेत्र, पर्वतपुरा-माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र। श्रीसीमेंट (ज्यावर), राजश्री सीमेन्ट (ब्यावर)।
 हस्तशिल्प-  बणी-ठणी पेंटिंग (किशनगढ़), काष्ठ शिल्प (तिलोनिया), संगमरमर का सामान (किशनगढ़)। 
परिवहन-
राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 8, 14, 79, 79A और 89 अजमेर जिले से होकर गुजरते हैं। 132 किमी. दूर स्थित जयपुर निकटम हवाई अड्डा है। दिल्ली अहमदाबाद रेलवे राजमार्ग अजमेर जिले से होकर गुजरते है।

 दर्शनीय स्थल

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह :- 
ख्वाजा साहब अथवा ख्वाजा शरीफ अजमेर आने वाले सभी धर्मावलम्बियों केलिए एक पवित्र स्थल है। इसे मुस्लिम धर्मावलम्बियों के प्रमुख तीर्थ मक्का के बाद दूसरा प्रमुख तीर्थ माना जाता है, इसीलिए इसे भारत का मक्का कहा जाता है। दरगाह के निर्माण का प्रारम्भ सुल्तान इल्तुतमिश (1211-36 ई.) के शासनकाल में प्रारम्भ हुआ। ख्वाजा साहब की पुण्य तिथि पर प्रतिवर्ष पहली रज्जब से छठी रज्जब तक यहाँ उर्स का आयोजन किया जाता है।

 
तारागढ़ दुर्ग-

taragarh fort ajmer

  • डॉ. दशरथ शर्मा के अनुसार 12वीं शताब्दी के आरम्भ में अजयराज चौहान ने इस दुर्ग का निर्माण करवाया, जो अजयमेरू दुर्ग अथवा गढ़ बीठली के नाम से जाना जाता था। कालान्तर में रायमल सिसोदिया के पुत्र पृथ्वीराज ने अपनी पत्नी तारादेवी के नाम पर इस दर्ग का नाम तारागढ़ कर दिया। यह दुर्ग अढाई दिन के झोंपडे के पीछे स्थित पहाड़ी पर 700 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इसे 'राजस्थान का जिब्राल्टर' भी कहा जाता है।
  • इसका विस्तार दो मील के घेरे में है। 17वीं शताब्दी में शाहजहाँ के एक सेनापति गौड़ राजपूत बीठलदास द्वारा इस किले की मरम्मत कराई गई थी। किले के अन्दर पानी के पाँच कण्ड तथा बाहर की ओर झालरा है। गढ में सबसे ऊँचे स्थान पर निर्मित मीर साहब की दरगाह दर्शनीय है। यह दरगाह तारागढ़ के प्रथम गवर्नर मीर सैय्यद हुसैन खिंगसवार की है।
अढ़ाई दिन का झोंपड़ा-
adhai din ka jhopda ajmer

हिन्दू-मुस्लिम शैली की यह इमारत तारागढ़ की तलहटी में दरगाह से कुछ ही दूरी पर स्थित है। प्रारम्भ में यह इमारत एक संस्कृत विद्यालय (1153 ई.) थी, जिसका निर्माण अजमेर के चौहानवंशी शासक विग्रहराज चतुर्थ ने करवाया। कालान्तर में इसे ध्वस्त करवाकर कुतुबुद्दीन ऐबक ने एक मस्जिद के रूप में परिवर्तित कर दिया। इसका निर्माण अढ़ाई दिन में हुआ। यहाँ मुस्लिम फकीर पंजाबशाह का अढ़ाई दिन का उर्स भरता है, इसलिए इसे अढ़ाई दिन के झोंपड़े के नाम से जाना जाता है। कर्नल जेम्स टॉड ने हिन्दू वास्तुकला का श्रेष्ठतम नमूना कहा है।

अकबर का किला-
akbar ka kila ajmer

मुगल सम्राट अकबर ने 1570 ई. में इस किले का निर्माण करवाया। इसी किले में हल्दीघाटी के युद्ध को अन्तिम रूप दिया गया था एवं इसी किले में 1615 ई. में टॉमस रॉ ने जहाँगीर से भेंट की थी। 1818 ई. में अंग्रेजों ने इस किले पर अधिकार स्थापित कर इसे शस्त्रागार बनाया, इसी कारण इसे मेग्जीन के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 4 बड़े बुर्ज हैं जिनकी जोड़ने वाली दीवारों में कमरे हैं। इसका सबसे सुन्दर भाग 84 फुट ऊँचा तथा 43 फुट चौड़ा दरवाजा है। वर्तमान में इसमें ब्रिटिशकालीन राजपूताना संग्रहालय है जिसकी स्थापना 19 अक्टूबर, 1908 को की गई थी। इसका उद्घाटन तत्कालीन पॉलिटिक्ल एजेंट काल्विन ने किया था।

 आनासागर-
पृथ्वीराज तृतीय के पितामह अर्णोराज (आनाजी) ने 12वीं शताब्दी में इस कृत्रिम झील का निर्माण करवाया। जहाँगीर ने इसके किनारे एक बाग बनवाया जो दौलत बाग (सुभाष उद्यान) के नाम से जाना जाता है एवं शाहजहाँ ने 1637 ई.में इसकी पाल पर पाँच बारहदरियाँ बनवाई 

 फॉयसागर-
शहर से सात किमी.दूर इस झील का निर्माण अकाल राहत कार्यों के दौरान 1891-92 में अजमेर नगर परिषद् के द्वारा करवाया गया। इसका निर्माण कार्य अधिशाषी अभियंता फॉय के निर्देशन में हुआ।

मेयो कॉलेज-
meyo college ajmer
इस कॉलेज की स्थापना राज राजकुमारों को उच्च शिक्षा देने हेतु वायसराय कार्यकाल में की गई। इसकी स्थापना 1875 में की गई।

सीजीकी नसिया-
यह जैन तीर्थंकर ऋषभदेव का मंदिर जिसका निर्माण मूलचन्द सोनी एवं टीकमचन्द सोनी के द्वारा 1865 ई. के आसपास करवाया गया। 

जबली क्लॉक टावर-
jbli clock tower ajmer

अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित इस इमारत का निर्माण महारानी विक्टोरिया की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में 1988 में करवाया गया। 

अब्दल्ला खाँ का मकबरा-
इसका निर्माण 1710 ई. में फर्रुखसियर के समय हुसैन अली खाँ के पिता अब्दुल्ला खाँ की स्मृति में करवाया गया। यह अजमेर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है। 

तीर्थराज पुष्कर-

हिन्दू धर्म की मान्यतानुसार चारों धामों की तीर्थयात्रा तब तक अधूरी है, जब तक तीर्थराज पुष्कर में स्नान न कर लिया जाए। यहाँ करीब चार सौ से भी अधिक मंदिर हैं, इसलिए इसे देवताओं की नगरी' भी कहा जाता है। यह तीर्थ समुद्रतल से 530 मीटर की ऊँचाई पर, अजमेर से 11 किमी. दूर स्थित है। विश्वामित्र ने यहीं तपस्या की और भगवान राम ने मध्य पुष्कर के निकट गया कुण्ड पर अपने पिता दशरथ का पिण्ड तर्पण किया था।

pushkar teerth ajmer  , pushkar sarover ajmer

 पाण्डवों ने अपने निर्वासित काल का कुछ समय पुष्कर में भी बिताया था। यहाँ प्रतिवर्ष दो विशाल मेलों का आयोजन किया जाता है। पहला मेला कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक तथा दूसरा मेला बैसाख शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक भरता है। यहाँ पशु मेले का आयोजन किया जाता है। यह स्थल विदेशी सैलानियों का मुख्य केन्द्र है।

पुष्कर सरोवर-
  • अजमेर के नाग पर्वत एवं पुष्कर शहर के मध्य अर्द्धचन्द्राकार में पुष्कर सरोवर फैला हुआ है। इस सरोवर पर 52 घाट बने हुए हैं, जिनमें वराहघाट, ब्रह्मघाट और गौ घाट सर्वाधिक पवित्र माने गये हैं। 1809 ई. में मराठा सरदारों ने इसका पुनर्निर्माण करवाया था। इसी स्थान पर गुरु गोविन्द सिंह ने 1705 ई. में गुरुग्रन्थ साहब पाठ किया था। 1911 ई. में ब्रिटिश महारानी मेरी जब भारत आई तो उसने इस सरोवर के किनारे महिलाओं के लिए पृथक् से घाट का निर्माण करवाया।
  •  इसी स्थान पर महात्मा गाँधी की अस्थियाँ प्रवाहित की गई, तब से इसे  गाँधी घाट कहा जाने लगा। यहाँ के अन्य घाटों में इन्द्रघाट, महादेव घाट, विश्राम घाट, बद्रीघाट, गणगौर घाट, रामघाट, चीर घाट, जनक घाट, यज्ञ घाट, ब्राह्मण घाट, परशुराम घाट तथा सप्तऋषि घाट प्रमुख हैं।
ब्रह्माजी का मंदिर-
भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र महत्त्वपूर्ण मंदिर पुष्कर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि यहाँ ब्रह्मा जी की प्रतिमा को शंकराचार्य ने स्थापित किया था। मंदिर के भीतर चतुर्मुखी ब्रह्माजी की मूर्ति हैं तथा निकट ही उनकी द्वितीय पत्नी गायत्री की भी सुन्दर प्रतिमा विद्यमान है। ब्रह्मा मंदिर परिसर में ही पातालेश्वर महादेव, पंचमुखी महादेव, नर्बदेश्वर महादेव, लक्ष्मीनारायण, गौरीशंकर, सूर्यनारायण, नारद्, दत्तात्रेय, सप्तऋषि एवं नवग्रह के छोटे-छोटे मंदिर भी बने हुए हैं।

 सावित्री मंदिर-
ब्रह्मा मंदिर के पृष्ठ भाग में रत्नागिरी पर्वत पर ब्रह्म जी की प्रथम पत्नी सावित्री का मंदिर है। इस मंदिर में जहाँ पार्वती के दो चरण चिह्न प्रतिष्ठित हैं, वहीं मंदिर में उनकी पुत्री सरस्वती जी की प्रतिमा भी सुशोभित है। . 

रंगनाथ जी का मंदिर-
यह मंदिर वैष्णव सम्प्रदाय की रामानुज शाखा का है। यह मंदिर भगवान विष्णु, लक्ष्मी तथा नृसिंह की मूर्तियों से सुशोभित है। इस मंदिर में श्यामवर्ण रंगनाथ जी की प्रतिमा स्थापित है।

वराह मंदिर-
इस मंदिर का निर्माण अर्णोराज के द्वारा किया गया। मेवाड़ नरेश मोकल ने इसी मंदिर में सोने का तुलादान भी करवाया था। इस मंदिर का जीर्णोद्धार महाराणा प्रताप के भाई सागर ने करवाया। मुगल सम्राट औरंगजेब के समय इसे ध्वस्त कर दिया गया तो इसका पुनः निर्माण सवाई जयसिंह के द्वारा करवाया गया।

रमा बैकुण्ठ मंदिर-
यह मंदिर पुष्कर का सबसे विशाल मंदिर है। यह मंदिर रामानुजाचार्य शाखा का प्रधान मंदिर है। पत्थर से बने विमान पर 361 देवी-देवताओं की मूर्तियाँ विराजमान हैं। मंदिर के प्रथम भाग में स्वर्ण गरुड़ की प्रतिमा है। इस मंदिर का निर्माण डीडवाना (नागौर) के श्रेष्ठि मगनीराम बांगड़ के द्वारा करवाया गया। 

मान महल-
maan mahal rajasthan ajmer

यह महल पुष्कर सरोवर के किनारे स्थित है, जिसका निर्माण आमेर नरेश मानसिंह (प्रथम) के द्वारा करवाया गया था। वर्तमान में इसे राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल सरोवर में परिवर्तित कर दिया गया है।

 पुष्कर मेला-
यह मेला कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक आयोजित किया जाता है।

खुण्डियास धाम-
अजमेर-नागौर सीमा पर स्थित द्वितीय रामदेवरा के नाम से प्रसिद्ध बाबा रामदेव का स्थल। इसे मिनी रामदेवरा भी कहते हैं।

 अन्य स्मरणीय तथ्य

  1. 28 मई, 2013 को अजमेर को देश का पहला स्लम फ्री (झुग्गी-झोपड़ी मुक्त) शहर घोषित किया गया है। 
  2. तिलोनिया में प्रसिद्ध समाजसेवी दम्पत्ति अरुणाराय एवं बंकर राय ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने एवं सामाजिक स्तर सुधारने में उल्लेखनीय योगदान के लिए बेयरफुट कॉलेज की स्थापना की है। इस कॉलेज को उल्लेखनीय योगदान के लिए दस लाख डॉलर का एलकान पुरस्कार दिया गया है। यह स्मरण रहे कि अरुणाराय को सूचना के अधिकार के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अजमेर जिले का यह गाँव पेचवर्क के लिए चर्चित है। पेचवर्क में विविध रंग के कपड़ों को विविध डिजाइनों में काटकर कपड़े पर सिलाई की जाती है। 
  3. अजमेर शहर के निकट स्थित छोटा सा रेलवे स्टेशन दौराई उत्तर-पश्चिम रेलवे का प्रसिद्ध सूखा बन्दरगाह बन गया है।
  4.  ' कानपुरा के ग्रामीणों से अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने भारत प्रवास (6-9 नवम्बर,2010) के दौरान मुम्बई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की, जो सेंट-जेवियर कॉलेज, मुम्बई से की थी। यहाँ ई-गर्वनेंस योजना मूर्त रूप में विद्यमान है। कानपुरा अजमेर में पीसांगन पंचायत समिति के निकट है।
  5. किशनगढ़ के गूंदोलाव तालाब के निकट स्थित केहरीगढ़ किले को अब हैरिटेज होटल बनाया गया है। इस किले के आन्तरिक भाग को जीवरक्खा कहते हैं। 
  6. एम.डी.एस. यूनिवर्सिटी, अजमेर में 'नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम' प्रस्तावित। 
  7. अजमेर ई जिला घोषित-केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने अजमेर जिले को ई-जिला घोषित किया। इस जिले के लिए केन्द्र सरकार राज्य सरकार को 6.42 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी। केन्द्र सरकार की ई जिला परियोजना का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन को सहयोग करना है।
  8.  किशनगढ़ में केन्द्रीय विश्वविद्यालय-अजमेर जिले में किशनगढ़ के पास बांदरसिंदरी में केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थित है। 
  9. मेयो कॉलेज (1875) 
  10. महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय-1987 
  11. अजमेर में अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित है।

sirohi district rajasthan gk

सिरोही जिला {देवो की नगरी }

परिचय

  • सिरोही राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक पर्वतीय प्रदेश है। कर्नल टॉड के अनुसार इसका मूल नाम शिवपुरी था। राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंटआबू इसी जिले में स्थित है। यह प्रदेश, मौर्य, क्षत्रक, हूण, परमार, राठौड़, चौहान एवं गुहिल शासकों के अधीन रहा है। यह गुर्जर क्षेत्र का एक भाग था।
  • 1405 ईस्वी में राजा शिवभान ने एक  स्थापना की जिसे शिवपुरी के नाम से जानते है उसके पुत्र सहसमल ने शिवपुरी से 2 मील आगे 1425 ई. में एक नया नगर बसाया जिसे वर्तमान में सिरोही के नाम से जाना जाता है। अरावली पर्वत श्रृंखला के दक्षिण-पश्चिम का हिस्सा सिरोही जिले का भाग है।
  • यहाँ पाषाणकालीन औजार खोजे गए हैं, ये औजार चन्द्रावती नदी के किनारे पाए गए हैं । चन्द्रावती पूर्व मध्यकाल में आबू शाखा के परमारों की राजधानी थी। कर्नल टॉड ने लिखा है कि यहाँ 999 मंदिर थे। इसकी चर्चा करते हुए गौरीशंकर हीराचन्द ओझा ने मंदिरों की बहुतायत के कारण इसकी महिमा का गुणगान किया है।
  • सिरोही व आबू क्षेत्र में गरासिया आदिवासियों द्वारा बिना किसी वाद्य यंत्र के वालर नृत्य किया जाता है।

 भौगोलिक परिदृश्य 

  •  भौगोलिक स्थिति- राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में गुजरात से सटा हुआ सीमावर्ती जिला। अरावली श्रृंखलाओं में स्थित इस जिले में अरावली के सर्वोच्च शिखर पाए जाते हैं। राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी  गुरुशिखर {माउंट आबू} इसी जिले में स्थित है।
  • अक्षांशीय स्थिति-      24°25 से 25°17' उत्तरी अक्षांश।
  • देशान्तरीय स्थिति-    72°16' से 73°10' पूर्वी देशान्तर।
  • क्षेत्रफल-   5136 वर्ग किमी.।
  • तहसील-   पिंडवाड़ा, आबू रोड, रियोदर, सिरोही, शिवगंज।
  • लोकसभा क्षेत्र-  जालौर ।
  • विधानसभा क्षेत्र-  सिरोही, पिंडवाड़ा-आबू, रियोदर।
  • प्राचीन नाम-  शिवपुरी और अबुर्द्धाचल प्रदेश।
  • भौगोलिक उपनाम-  राजस्थान का शिमला (माउंटआबू), देवों की नगरी।
  • पड़ोसी राज्य- गुजरात।
  • पड़ोसी जिले-  पाली, उदयपुर, जालौर।
  • प्रमुख स्थान- सिरोही, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, शिवगंज, रेवदर। 
  • स्थलाकृति- अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के दक्षिण पश्चिमी भाग में सिरोही स्थित हैं। राजस्थान में अरावली पर्वतों की सर्वाधिक ऊँचाईयाँ सिरोही जिले में मिलती हैं। यहाँ का आबू पर्वत राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय स्थल है। गुरु शिखर (माउंट आबू) यहाँ का सर्वोच्च शिखर है। जिसकी ऊँचाई 1722 मीटर हैं। कर्नल जेम्स टॉड ने इसे देवों का शिखर कहा है। यह हिमालय और नीलगिरी के बीच स्थित भारत की सबसे ऊँची चोटी है।
  • सिरोही में स्थित सेर (1597 मीटर) राजस्थान की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है। यहाँ का अधिकांश भाग रेगिस्तानी है।
  • नदियाँ-  पश्चिमी बनास।
  • जलाशय/झीलें-  नक्ली झील (राजस्थान की सबसे ऊँची झील), चंदेला जुबली तालाब, आखैलाव, जावाल।
  • जलवायु-   सिरोही जिले की जलवायु स्वास्थ्यवर्द्धक है।

राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा का स्थान माउंट आबू है, जहाँ 150 सेमी. वर्षा होती है इसीलिए इसे राजस्थान का चेरापूँजी भी कहा जाता है। आबू में ऊँचाई के कारण उष्ण कटिबंधीय जलवायु भी मिलती है। 
सर्दियों में यहाँ का तापमान 0°C तक पहुँच जाता है।

  • मिट्टी-  लाल-पीली मिट्टी।
  • वनस्पति-  विलायती बबूल, सालर, धोकड़ा, सिरस, तेन्दू, खैर, कमूठा, बहेड़ा, बाँस। आबू पर्वत के ऊँचे भागों में उपोष्ण कटिबंधीय वनस्पति पाई जाती है। यहाँ 31 प्रतिशत भाग पर वन पाए जाते हैं। 
  • वन्य जीव-  आबू पर्वत अभयारण्य यहाँ स्थित है। इसमें मुख्यत: पेंथर, भालू, जंगली सूअर, लंगूर, भेड़ियाँ, लोमड़ी, जरख, सियार, खरगोश, जंगली मुर्गा, जुगली बिल्ली, बिजू, बुलबुल, तीतर, बटेर आदि वन्यजीव मिलते हैं।
  • पशुपालन और डेयरी-  कांकरेज नस्ल की गाय सिरोही में मिलती है।
  • जल परियोजनायें-
  1. पश्चिमी बनास परियोजना,
  2. कादम्बरी परियोजना
  3. बींठा परियोजना।
  • कृषि/फसलें-  गेहूँ, जौ, चना, ईसबगोल, सरसों, मक्का, बाजरा, ग्वार, दालें, कपास, मूंगफली। चीकू उत्पादन में अग्रणी।
  • खनिज-  केल्साइट, वोल्स्टोनाइट, चूना पत्थर, संगमरमर (आबू रोड), ग्रेनाइट, टंगस्टन (बालदा क्षेत्र)। राज्य में वोल्स्टोनाइट का सर्वाधिक उत्पादन सिरोही के वेल्का और खिरला क्षेत्रों में होता है। 
  • उद्योग-  पर्यटन उद्योग। 
  • हस्तशिल्प-  तलवारें, कटारें, चाकू, छुरै, भाले, मोटे कपड़े की बुनाई और रंगाई-छपाई, संगमरमर का सामान। परिवहन-  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 और 76 सिरोही जिले से होकर गुजरते हैं। 76 नम्बर का राजमार्ग पिंडवाडा से शिवपुरी तक जाता है।

 दर्शनीय स्थल 

 माउंट आबू-


mount aabu sirohi rajasthan

यह राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल है, इसे सैलानियों का स्वर्ग भी कहा जाता है। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने माउंट आबू को इको सेंसटिव जोन घोषित किया है। यहाँ के प्रमुख आकर्षण निम्नलिखित हैं

नक्की झील-
nakki jheel sirohi rajasthan

यह राजस्थान की सबसे ऊँची झील है जो सर्दियों में जम जाती है। एक किंवदंती के अनुसार इसका निर्माण देवताओं ने अपने नाखूनों से खोद कर किया था।

सनसेट पॉइन्ट-
sunset point sirohi rajasthan

यह स्थान सूर्यास्त के दृश्य को देखने के लिए प्रसिद्ध है, जो माउंटआबू में है।

टॉड रॉक और नन रॉक-
tod rock & non rock sirohi rajsthan

माउंट आबू में नक्की झील के पश्चिम में टॉड रॉक व नन रॉक नाम की दो चट्टानें स्थित है। टॉड रॉक मेढ़क से मिलती-जुलती आकृति है, जबकि नन रॉक घूँघट निकाले हुए स्त्री के समान लगती हैं 

अबुर्दा देवी का मंदिर-
यह मंदिर माउंट आबू में ऊँची पहाड़ी पर गुफा के मध्य स्थित है। इसे राजस्थान की वैष्णों देवी माना जाता है। 

देलवाड़ा के मंदिर-
delvara jain temple mount aabu sirohi rajasthan

नक्ली झील से 2 किमी. दूर स्थित यह जैन मंदिर अपनी शिल्प कला के लिए विख्यात है, इनमें विमलशाह तथा वास्तुपाल के मंदिर विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं। विमलशाह का मंदिर (1032) प्रथम जैन तीर्थंकर को समर्पित है। इसे विमलसही मंदिर भी कहते हैं। दूसरा मंदिर 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ को समर्पित है। इसका निर्माण 1231 में वास्तुपाल एवं तेजपाल ने करवाया था। इसे लूणसही भी कहते हैं।

अचलगढ़-
देलवाड़ा मंदिर से 5 किमी. उत्तर-पूर्व में अचलगढ़ का किला स्थित है, जिसका निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया। यहीं अचलेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है।

 गुरुशिखर-
gurushikar sirohi rajasthan

अरावली पर्वत की सबसे ऊँची चोटी गुरुशिखर माउंटआबू में स्थित है, जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 1722 मीटर है। यह हिमालय व नीलगिरी पर्वतों के बीच भारत की सबसे ऊँची चोटी है। गुरु शिखर को कर्नट टॉड ने 'सन्तों का शिखर' (God Olympiad) कहा है।

Other District Rajasthan :-

Jaipur District         Dausa District         Alwar District       Sikar District

Jhunjhunu District      Jodhpur District        Jalor District           Barmer District

Pali District           Jasilmer District           Bhilwara District          Karauli District

Sirohi District {City of Gods}

introduction

Sirohi is a mountainous state located in the south-west of Rajasthan. According to Colonel Tod, its original name was Shivpuri. Mount Abu, the only hill station of Rajasthan, is located in this district. This region has been under Maurya, Kshatrak, Hun, Parmar, Rathor, Chauhan and Guhil rulers. It was a part of the Gurjar region.
In 1405 AD, King Shivbhan established an establishment which is known as Shivpuri, his son Sahasmal, 2 miles ahead of Shivpuri, established a new city in 1425 AD, which is currently known as Sirohi. The south-west part of the Aravalli mountain range is part of Sirohi district.
Stone tools have been discovered here, these tools have been found on the banks of river Chandravati. Chandravati was the capital of the Paramaras of the Abu branch in the early medieval period. Colonel Tod has written that there were 999 temples here. Talking about it, Gaurishankar Hirachand Ojha has praised its glory due to the abundance of temples.
In Sirohi and Abu region, the Valar dance is performed by the Garasiya tribesmen without any musical instruments.

 geographical landscape

 Geographical Location- Border district adjoining Gujarat in the south-west of Rajasthan. Situated in the Aravalli ranges, the highest peaks of the Aravallis are found in this district. Mount Abu, the highest peak of Rajasthan, is located in this district.
Latitude - 24°25 to 25°17' north latitude.
Longitudinal position- 72°16' to 73°10' East longitude.
Area - 5136 sq. km.
Tehsil- Pindwara, Abu Road, Ryodar, Sirohi, Shivganj.
Lok Sabha constituency- Jalore.
Assembly constituencies- Sirohi, Pindwara-Abu, Ryodar.
Ancient names- Shivpuri and Aburdhachal Pradesh.
Geographical surname- Shimla (Mount Abu) of Rajasthan, the city of gods.
Neighboring state- Gujarat.
Neighboring districts- Pali, Udaipur, Jalore.
Major places- Sirohi, Abu Road, Pindwara, Shivganj, Revdar.
Topography- Sirohi is situated in the south western part of the Aravalli mountain ranges. In Rajasthan, the highest heights of the Aravalli mountains are found in Sirohi district. The Abu mountain here is the only hill station in Rajasthan. Guru Shikhar (Mount Abu) is the highest peak here. Whose height is 1722 meters. Colonel James Todd called it the pinnacle of the gods. It is the highest peak in India situated between the Himalayas and the Nilgiris.
Ser (1597 m) located in Sirohi is the second highest peak of Rajasthan. Most of the area here is desert.
Rivers- Western Banas.
Reservoir/lakes- Nakli Lake (highest lake in Rajasthan), Chandela Jubilee Pond, Akhilao, Jawal.
Climate- Sirohi district has a healthy climate.

The place of highest rainfall in Rajasthan is Mount Abu, where 150 cm. It rains, hence it is also called Cherrapunji of Rajasthan. Due to the altitude in Abu, a tropical climate is also found.
The temperature here reaches 0°C in winter.

Soil- Reddish-yellow soil.
Vegetation- Solanaceous Acacia, Salar, Dhokra, Sirus, Tendu, Khair, Kamutha, Bahera, Bamboo. Sub-tropical vegetation is found in the higher parts of Mount Abu. Forests are found here on 31 percent of the area.
Wildlife – The Abu Parvat Sanctuary is located here. Wildlife mainly found in this is Panther, Bear, Wild Boar, Langur, Wolves, Fox, Jark, Jackal, Rabbit, Wild Rooster, Jugli Cat, Biju, Bulbul, Pheasant, Quail etc.
Animal Husbandry and Dairying – Kankrej breed cow is found in Sirohi.

Water Projects-

  1. Western Banas Project,
  2. Kadambari Project
  3. Bentha Project.
Agriculture/Crops- Wheat, Barley, Gram, Isabgol, Mustard, Maize, Bajra, Guar, Pulses, Cotton, Groundnut. A leader in Chickpea production.
Minerals- Calcite, Wolstonite, Limestone, Marble (Abu Road), Granite, Tungsten (Balda area). The maximum production of wolstonite in the state is in the Velka and Khirla regions of Sirohi.
Industry- tourism industry.
Handicrafts - swords, daggers, knives, knives, spears, weaving and dyeing of coarse cloth, marble goods. Transport- National Highways 14 and 76 pass through Sirohi district. The highway number 76 goes from Pindwara to Shivpuri.

 Scenic Spots

 Mount Abu-
It is the only hill station in Rajasthan, it is also called the paradise of tourists. The Union Ministry of Forest and Environment has declared Mount Abu as Eco-sensitive Zone. Following are the major attractions here

Nakki Lake-
It is the highest lake in Rajasthan which freezes in winter. According to a legend, it was built by the gods by digging them with their nails.

sunset point-
This place is famous for the sunset view which is in Mount Abu.

Toad Rock and Nun Rock-
Two rocks named Toad Rock and Nun Rock are situated to the west of Nakki Lake in Mount Abu. Toad Rock resembles a frog, while Nun Rock resembles a woman with a veil removed

Aburda Devi Temple-
This temple is situated in the middle of a cave on a high hill in Mount Abu. It is considered to be the Vaishno Devi of Rajasthan.

Temples of Delwara-
2 KM from Nakli Lake. This Jain temple located far away is famous for its craftsmanship, among which the temples of Vimalshah and Vastupal are particularly famous. The temple of Vimalshah (1032) is dedicated to the first Jain Tirthankara. It is also called Vimalsahi Temple. The second temple is dedicated to the 22nd Tirthankara Neminath. It was built in 1231 by Vastupal and Tejpal. It is also called lunsahi.

Achalgarh-
5 KM from Delwara Temple. In the north-east lies the fort of Achalgarh, which was built by Maharana Kumbh.
I got it done. Here is the famous temple of Achaleshwar Mahadev.

  Gurushikhar-
Gurushikhar, the highest peak of the Aravalli Mountains is located in Mount Abu, whose height is 1722 meters above sea level. It is the highest peak in India between the Himalayas and the Nilgiri Mountains. Guru Shikhar has been called the 'Shikhar of the Saints' (God Olympiad) by Cornut Tod.

Other District Rajasthan :-

Jaipur District         Dausa District         Alwar District       Sikar District

Jhunjhunu District      Jodhpur District        Jalor District           Barmer District

Pali District           Jasilmer District           Bhilwara District          Karauli District


bhilwara district rajasthan



भीलवाड़ा जिला {राजस्थान का मेनचेस्टर }

भौगोलिक परिदृश्य

भौगोलिक स्थिति- दक्षिणी राजस्थान में मध्यप्रदेश की सीमाओं से सटा हुआ जिला। यह जिला राजस्थान से सूती वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
अक्षांशीय स्थिति- 25°1' से 25°58' उत्तरी अक्षांश।
देशान्तरीय स्थिति- 74°1' से 75°28' पूर्वी देशान्तर।
क्षेत्रफल- 10,455 वर्ग किमी.।
जनसंख्या - 24,08,523 
लिंगानुपात- 973 
साक्षरता- 61.4% (राज्य में 26वाँ स्थान) 
तहसील- भीलवाड़ा, आसींद, मांडल, जहाजपुर, शाहपुरा, मांडलगढ़, कोटरी, हुरड़ा, सहरा, बनेड़ा, रायपुर, बिजौलिया। 
लोकसभा क्षेत्र- भीलवाड़ा। 
विधानसभा क्षेत्र- आसींद, मांडल, सेहरा, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़। 
तालाबों से सर्वाधिक सिंचाई भीलवाड़ा जिले में होती है। 
भौगोलिक उपनाम-  टैक्सटाइल्स सिटी, राजस्थान का मैनचेस्टर, वस्त्र नगरी, अभ्रक नगरी।
नदियाँ-  बनास, बेड़च, कोठारी, मानसी, खारी।

जलाशय/झीलें-
  कोठारी बाँध, नाहर सागर, खारी बाँध, सेरदी बाँध, मांडल ताल, जैतपुरा बाँध, अखड़ बाँध। जलवायु-   जिले की जलवायु सम एवं स्वास्थ्यवर्द्धक है। सामान्य वर्षा 60.35 सेमी. होती है।
मिट्टी-  यहाँ लाल-काली मिट्टी पाई जाती है। यह मिट्टी मक्का और कपास के लिए अच्छी मानी जाती है। • पशुपालन और डेयरी-  भीलवाडा में एक डेयरी संयंत्र कार्यरत है। पशुओं में यहाँ गाय, बैल, भेड़ व बकरियाँ पाई जाती हैं। 

जल परियोजनायें :- 

मेजा बाँध परियोजना-

यह बाँध भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी पर बनाया गया है। इससे भीलवाड़ा को पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है।

खारी बाँध-

  • खारी नदी पर भीलवाड़ा में बनाया गया है।
  • कृषि/फसलें- गेहूँ, ज्वार, बाजरा, ग्वार, मक्का, गन्ना, आम, मूंगफली, अरण्डी। 

खनिज- 

  • लौह अयस्क, ताँबा, अभ्रक, घिया पत्थर, चाइना क्ले, ग्रेनाइट, संगमरमर, सीसा व जस्ता, बेरीलियम, फेल्सपार, क्वार्टज, सिलिका सेण्ड। यहाँ कीमती पत्थर तामड़ा भी प्राप्त होता है। 
  • सर्वाधिक अभ्रक उत्पादन के लिए भीलवाड़ा देश भर में प्रसिद्ध है
  • रामपुरा आंगूचा में बड़ी मात्रा में सीसा-जस्ता के भण्डार प्राप्त हुए हैं। 

उद्योग- 

  • भीलवाड़ा को राजस्थान की टैक्सटाइल्स सिटी कहा जाता है। इसे राजस्थान में सूती वस्त्र उद्योग की अधिकता के कारण राजस्थान का मैनचेस्टर भी कहते हैं। 
  • 1938 में यहाँ मेवाड़ टैक्सटाइल्स मिल्स की स्थापना की गई। गंगापुर और गुलाबपुरा में सहकारी सूती वस्त्र मिलें कार्यरत हैं।
  • राजस्थान में सबसे ज्यादा सूती वस्त्र उद्योग की इकाइयाँ भीलवाड़ा जिले में ही स्थित हैं।
  • अभ्रक की ईट बनाने का उद्योग भी यहाँ स्थित है।
  • भीलवाड़ा में माण्डलगढ औद्योगिक क्षेत्र और हम्मीरगढ औद्योगिक विकास केन्द्र स्थापित है।

हस्तशिल्प

फड पेंटिंग (शाहपुरा, भीलवाड़ा)-
कपड़े पर बनी लोक देवी-देवताओं की जीवन गाथा की पेंटिंग फड़ पेंटिंग कहलाती है। देवनारायण जी की फड़ सबसे लम्बी मानी जाती है। श्री लाल जोशी इसके प्रसिद्ध कलाकार हैं, जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। 

परिवहन-

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-76 (जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 में विलीन किया गया है) और 79 भीलवाड़ा जिले से होकर गुजरते हैं। 

दर्शनीय स्थल 

माण्डलगढ़-

भीलवाड़ा से 51 किमी. दूर त्रिभुजाकार पठार पर मांडलगढ़ में एक प्राचीन दुर्ग स्थित है। मुहम्मद गौरी ने इस दुर्ग को चौहानों से जीता। बाद में यहाँ हाड़ाओं ने भी राज किया। उनके मेवाड़ के सिसोदियों से युद्ध चलते रहे। मेवाड़ के क्षेत्रसिंह ने इसे 1389 में जीता किन्तु फिर कुछ समय के लिए किला हाड़ाओं के कब्जे में आ गया और फिर कुम्भाओं ने इसे जीत लिया। मुगल बादशाहों के लिए माण्डलगढ़ मेवाड़ का प्रवेश द्वार था। यहाँ के दर्शनीय स्थलों में शिव मन्दिर, ऋषभदेव जैन मंदिर आदि हैं। 

सवाई भोज का मंदिर-

भीलवाड़ा-ब्यावर सड़क मार्ग पर भीलवाड़ा से 50 किमी. दूर आसीन्द में सवाई भोज का प्राचीन मंदिर गुर्जर समाज का तीर्थस्थल है। यहाँ । प्रतिवर्ष भाद्र माह में पशु मेला लगता है।

मेनाल-
menal waterfoll bhilwara

माण्डलगढ़ से 20 किमी. दूर चित्तौड़ की सीमा पर यह पुरातात्विक एवं पर्यटक स्थल स्थित है। यहाँ 12वीं शताब्दी के चौहान काल में लाल पत्थरों से निर्मित महाकालेश्वर मंदिर, रूठी रानी का महल एवं हजारेश्वर मंदिर दर्शनीय है। 

जहाजपुर-

यह भीलवाड़ा का प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हैं। यहाँ गेबी पीर के नाम से प्रसिद्ध मजिस्द दर्शनीय है।

बिजौलिया-
bijoliya fort bhilwara

माण्डलगढ़ से 35 किमी. दूर बिजौलिया में प्रसिद्ध मंदाकिनी मंदिर स्थित है। राजस्थान का प्रथम किसान आन्दोलन यहीं शुरू हुआ। बिजौलिया जैन तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात है। यहाँ का पार्श्वनाथ मंदिर अपनी प्राचीनता एवं 12वीं शताब्दी के विशाल शिलालेख के लिए प्रसिद्ध है।

शाहपुरा-

भीलवाड़ा से 50 किमी. दूर शाहपुरा रियासत काल में राजधानी था। यह स्थान रामस्नेही सम्प्रदाय के श्रद्धालुओं का प्रमुख तीर्थस्थल है। मुख्य मंदिर रामद्वारा के नाम से जाना जाता है। शाहपुरा में प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सैनानी ठाकुर केसरी सिंह बारहठ की हवेली विद्यमान है। शाहपुरा में फड़ की पेंटिंग भी बनाई जाती है। होली के दूसरे दिन शाहपुरा में प्रसिद्ध फूलडोल मेला भरता है।

अन्य स्मरणीय तथ्य 

  • इस क्षेत्र की वैदिक काल में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की जानकारी नान्दशा में पाए गए यूप स्तम्भ से होती है।  केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने 20 अगस्त, 2011 को माण्डल कस्बे में पावरग्रिड की निष्पादित परियोजना का लोकार्पण किया। 
  • टैक्सटाइल मंत्रालय ने भीलवाड़ा में पावरलूम मेगा क्लस्टर स्थापित किया है। वर्तमान में जिले में देश के सूटिंग उत्पादन का लगभग 50 प्रतिशत होता है।
  • होली के तेरह दिन बाद होने वाला नाहर नृत्य माण्डल में होता है। यहाँ का स्वांग प्रसिद्ध है,  जो भील-मीणा करते है।
  • माणिक्यलाल वर्मा टैक्सटाइल इंस्टीट्यूट भीलवाड़ा में एक मुख्य शैक्षणिक संस्थान है।
  • शाहपुरा उत्तरदायी शासन स्थापित करने वाली प्रथम देशी रियासत थी। उस समय यहाँ का शासक सुदर्शनदेव था। 
  • प्रसिद्ध बहुरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड आंगूचा का निवासी है।
  • राष्ट्रीय इस्पात निगम द्वारा भीलवाड़ा जिले में इस्पात संयंत्रों की स्थापना शीघ्र प्रस्तावित है। इससे राज्य में लगभग 4,000 करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है।
  • भरतपुर के उपरान्त राज्य की दूसरी रेल कोच फैक्ट्री भीलवाड़ा में स्थापित की जाएगी। यह फैक्ट्री BHEL और रेलवे मिलकर लगाएंगे। भीलवाड़ा में 'मैमू' कोच फैक्ट्री भी स्थापित की गई हैं।

Other District Rajasthan :-

Jaipur District         Dausa District         Alwar District       Sikar District

Jhunjhunu District      Jodhpur District        Jalor District           Barmer District

Pali District           Jasilmer District           Bhilwara District          Karauli District

Bhilwara District {Manchester of Rajasthan}

geographical landscape

Geographical Location-  District adjoining the borders of Madhya Pradesh in southern Rajasthan. This district is famous for cotton textile industry from Rajasthan.
Latitudinal position- 25°1' to 25°58' north latitude.
Longitudinal position- 74°1' to 75°28' East longitude.
Area - 10,455 sq. km.
Tehsil- Bhilwara, Asind, Mandal, Jahajpur, Shahpura, Mandalgarh, Kotri, Hurda, Sahra, Banera, Raipur, Bijolia.
Lok Sabha constituency- Bhilwara.
Assembly constituencies- Asind, Mandal, Sehra, Bhilwara, Shahpura, Jahazpur, Mandalgarh.
Most of the irrigation from ponds is done in Bhilwara district.
Geographical Nicknames- City of Textiles, Manchester of Rajasthan, City of Textiles, City of Mica.
Rivers- Banas, Bedach, Kothari, Mansi, Khari.
Reservoirs/Lakes- Kothari Dam, Nahar Sagar, Khari Dam, Serdi Dam, Mandal Tal, Jaitpura Dam, Akhar Dam. Climate- The climate of the district is even and healthy. Normal rainfall is 60.35 cm. it occurs.
Soil- Red-black soil is found here. This soil is considered good for maize and cotton. • Animal Husbandry and Dairying - A dairy plant is functioning in Bhilwara. Among the animals found here are cows, bulls, sheep and goats.

Water Projects :-

Meja Dam Project-

This dam has been built on the Kothari river in Bhilwara district. From this water is made available to Bhilwara for drinking.

Khari Dam-

Built in Bhilwara on Khari river.
Agriculture/Crops- Wheat, Jowar, Bajra, Guar, Maize, Sugarcane, Mango, Groundnut, Castor.

Mineral-

  • Iron ore, copper, mica, Ghia stone, china clay, granite, marble, lead and zinc, beryllium, feldspar, quartz, silica sand. The precious stone Tamra is also found here.
  • Bhilwara is famous throughout the country for the highest production of mica.
  • Large quantities of lead-zinc deposits have been found in Rampura Aangucha.

Industry-

  • Bhilwara is called the Textile City of Rajasthan. It is also called Manchester of Rajasthan due to the abundance of cotton textile industry in Rajasthan.
  • Mewar Textiles Mills was established here in 1938. Co-operative cotton textile mills are functioning in Gangapur and Gulabpura.
  • Most of the units of cotton textile industry in Rajasthan are located in Bhilwara district.
  • The mica briquette industry is also located here.
  • Mandalgarh Industrial Area and Hammirgarh Industrial Development Center are established in Bhilwara.

handicrafts

Phad Painting (Shahpura, Bhilwara)-
The painting of life story of folk deities made on cloth is called Phad painting. The phad of Devnarayan ji is considered to be the longest. Shri Lal Joshi is its famous artist, who has been awarded the Padma Shri.

transportation-

National Highway No.-76 (which has been merged with National Highway No. 27) and 79 pass through Bhilwara district.

Scenic Spots

mandalgarh-
51 KM from Bhilwara. An ancient fort is situated in Mandalgarh on the distant triangular plateau. Muhammad Ghori won this fort from the Chauhans. Later the Hadas also ruled here. His war with the Sisodis of Mewar continued. Kshetra Singh of Mewar won it in 1389, but then for some time the fort came under the possession of Hadas and then Kumbhas conquered it. Mandalgarh was the gateway to Mewar for the Mughal emperors. Among the places of interest here are Shiva temple, Rishabhdev Jain temple etc.

Sawai Bhoj Temple-
50 km from Bhilwara on Bhilwara-Biawar road. The ancient temple of Sawai Bhoj in distant Asind is the pilgrimage center of Gurjar society. here . A cattle fair is held every year in the month of Bhadra.

Menal-
20 KM from Mandalgarh. This archaeological and tourist site is situated on the border of Chittor. The Mahakaleshwar temple, Ruthi Rani's palace and Hazareshwar temple, built with red stones during the Chauhan period of 12th century, are worth visiting here.

Jahazpur-
This is a famous historical place of Bhilwara. Here the famous mosque known as Gabi Pir is visible.

Bijolia-
35 KM from Mandalgarh. The famous Mandakini temple is situated in distant Bijolia. The first peasant movement of Rajasthan started here. Bijolia is famous as a Jain pilgrimage site. The Parshvanath temple here is famous for its antiquity and the huge 12th century inscription.

Shahpura-
50 KM from Bhilwara. Far Shahpura was the capital during the princely period. This place is a major pilgrimage center for the devotees of Ramsnehi sect. The main temple is known as Ramdwara. Famous freedom fighter Thakur Kesari Singh Barahth ki Haveli exists in Shahpura. Phad paintings are also made in Shahpura. On the second day of Holi the famous Phooldol fair fills in Shahpura.

Other facts to remember
  • The religious rituals of this region during the Vedic period are known from the Yupa pillar found in the Nandasa. Union Energy Minister Sushil Kumar Shinde inaugurated the executed project of POWERGRID in Mandal town on 20 August 2011.
  • Ministry of Textiles has set up Powerloom Mega Cluster in Bhilwara. Presently the district accounts for about 50 percent of the country's suiting production.
  • Nahar dance, which takes place thirteen days after Holi, takes place in Mandal. The masquerade here is famous, which is done by Bhil-Meena.
  • Manikyalal Verma Textile Institute is one of the premier educational institute in Bhilwara.
  • Shahpura was the first princely state to establish responsible governance. At that time the ruler here was Sudars.
  • Nadev was
  • Famous Bahrupiya artist Jankilal Bhand is a resident of Aangucha.
  • The establishment of steel plants in Bhilwara district by National Ispat Corporation is proposed soon. This is expected to invest around Rs 4,000 crore in the state.
  • After Bharatpur, the second rail coach factory of the state will be established in Bhilwara. This factory will be set up jointly by BHEL and Railways. 'Maimu' coach factory has also been established in Bhilwara.

Other District Rajasthan :-

Jaipur District         Dausa District         Alwar District       Sikar District

Jhunjhunu District      Jodhpur District        Jalor District           Barmer District

Pali District           Jasilmer District           Bhilwara District          Karauli District