वीर कल्लाजी, देवनारायणजी , हड़बूजी



 वीर कल्लाजी

जन्म :- सामियाना (मेड़ता )
समाधी :- चित्तौड़गढ़ 
उपनाम :- केहर , कल्याण , शेषनाग का अवतार ,  कमधज , चार हाथो वाले देवता 

वीर कल्लाजी राजस्थान जीके

  • कल्लाजी मेड़ता के आससिंह के पुत्र और मीराँबाई के भतीजे थे। 
  • कल्लाजी अकबर के विरुद्ध जयमल को कंधे पर बिठाकर युद्ध लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हुए और चार हाथों वाले देवता कहलाये।
  • चित्तौड़ दुर्ग के भैरोपोल में इनकी छतरी बनी हुई है। रनेला इनका प्रसिद्ध तीर्थ है।
  • अवतार, योगी, बाँसवाड़ा जिले में इनकी मान्यता अधिक है।
  • डूंगरपुर जिले में सामलिया गाँव इनका प्रसिद्ध तीर्थ है। हाथों वाले देवता।
  • वे अपनी कुलदेवी नागणेची माता के भक्त, योगी और सिद्ध वैद्य थे।

देवनारायणजी

जन्म :- गोठां दड़ावता (भीलवाड़ा)
समाधी :- देवमाली (अजमेर )
उपनाम :- देवजी , ऊदलजी , विष्णु का अवतार 
  • गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायणजी का जन्म 1243 ई. में भीलवाड़ा जिले की आसीन्द तहसील के गोठां दड़ावता गाँव में हुआ।
  • देवनारायणजी
    इनके पिता सवाई भोज बगड़ावत, माता सेढू खटाणी और पत्नी का नाम पीपलदे था। 
  • देवजी के बचपन का नाम उदयसिंह (ऊदल) था। इनके घोड़े का नाम लीलामर था।
 देवजी के चार प्रमुख देवरे चार धाम कहलाते हैं-
  1. गोठां दावता (आसीन्द, भीलवाड़ा), 
  2. देवधाम जोधपुरिया (निवाई, टोंक),
  3. देवमाली (अजमेर)
  4. देवदूंगरी (चित्तौड़गढ़)
  •  देवजी के देवरों में इनकी प्रतिमा की जगह बड़ी ईंट की पूजा होती है। देवनारायणजी की फड सबसे प्राचीन एवं सबसे लम्बी चित्रित फड़ है। इसका वाचन जन्तर वाद्ययंत्र के साथ गुर्जर भोपे करते हैं।
  •  1992 में इस फड़ पर डाक टिकट जारी हुआ।

हड़बूजी 

जन्म :- भूंडेल (नागौर )
समाधी :- बेंगटी (जोधपुर )
  • हड़बूजी महाजी सांखला के पुत्र थे। रामदेवजी इनके मौसेरे भाई थे। इनके गुरु भी बालीनाथ थे।
  • बेंगटी गाँव (फलौदी, जोधपुर) हड़बूजी का प्रधान स्थान है, यहाँ पर हड़बूजी की गाड़ी' की पूजा होती है। इसी बैलगाड़ी में वे अशक्त गायों के लिए चारा लाते थे।  
  • हड़बूजी शकुनशास्त्र के ज्ञाता माने जाते हैं इनका वाहन सियार है।

veer kallaji

Birth :- Samiyana (Merta)
Tomb :- Chittorgarh

Nickname :- Kehar, Kalyan, Incarnation of Sheshnag, Kamdhaj, Four-handed deity
  • Kallaji was the son of Asasimha of Merta and nephew of Mirabai.
  • Kallaji attained heroic speed while fighting the war against Akbar with Jaimal on his shoulder and was called a four-handed deity.
  • His umbrella remains in Bhairopol of Chittor fort. Ranela is their famous pilgrimage.
  • Their recognition is more in Avatar, Yogi, Banswara district.
  • Samaliya village in Dungarpur district is his famous pilgrimage. Hand god.
  • He was a devotee, Yogi and Siddha Vaidya of his Kuldevi Mata Nagnechi.

Devnarayanji

Birth :- Gothan Dadawata (Bhilwara)
Samadhi:- Devmali (Ajmer)
Nickname :- Devji, Udalji, Avatar of Vishnu
  • Devnarayanji of Gurjar community was born in 1243 AD in Gothan Dadavata village of Asind tehsil of Bhilwara district.
  • His father was Sawai Bhoj Bagdawat, mother Sedhu Khatani and wife's name was Peepalde.
  • Devji's childhood name was Uday Singh (Udal). His horse's name was Lilamar.
  •  The four main deities of Devji are called Char Dham-
  1. Gothan Dawta (Asind, Bhilwara),
  2. Devdham Jodhpuria (Niwai, Tonk),
  3. Devmali (Ajmer)
  4. Devdungri (Chittorgarh)
  •  In the gods of Devji, instead of his idol, big brick is worshipped. The Phad of Devnarayanji is the oldest and longest painted Phad. It is recited by the Gujjars along with the Jantar instrument.
  •  In 1992, a postage stamp was issued on this phad.

Hadbuji

Birth :- Bhundel (Nagore)
Samadhi :- Bengti (Jodhpur)
  • Hadbuji was the son of Mahaji Sankhala. Ramdevji was his cousin. His guru was also Balinath.
  • The village of Bengti (Phalodi, Jodhpur) is the main place of Hadbooji, where the 'Cardi of Hadbooji' is worshipped. In this bullock cart he used to bring fodder for the disabled cows.
  • Harbuji is considered to be the knower of Shakunshastra, his vehicle is a jackal.

तेजाजी

तेजाजी 

सांपो के दूसरे देवता
तेजाजी 

  • जाटों के आराध्य वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के खड़नाल गाँव में हुआ। इनके पिता-ताहड़जी जाट, माता राजकुंवरि और पत्नी का नाम पेमल था।
  • तेजाजी ने लाछा गुजरी की गायें मेर के मीणाओं से छुड़ाते हुए प्राणोत्सर्ग किए।
  •  सुरसुरा (अजमेर) में तेजाजी को साँप ने डसा और सैंदरिया (अजमेर) में उन्हें वीरगति प्राप्त हुई। साँपों के दूसरे देवता कहलाते हैं।
  • तेजाजी की घोड़ी का नाम लीलण (सिणगारी) था। तेजाजी के भोपे को तेजाजी का घोड़ला' कहते हैं।
  • परबतसर (नागौर) का तेजाजी पशु मेला राजस्थान का सबसे बड़ा पशुमेला है, जो प्रतिवर्ष तेजादशमी (भाद्रपद शुक्ल दशमी) को लगता है।
  • नागौर में खड़नाल व परबतसर और अजमेर में सुरसुरा, सैंदरिया, भाँवता और ब्यावर में तेजादशमी पर मेले भरते हैं
  • बाँसी दुगारी (बूंदी) तेजाजी की कर्मस्थली है। यहाँ विशाल सरोवर के किनारे तेजाजी का पवित्र तीर्थ है।
  •  पाबूजी, गोगाजी और तेजाजी सहित अधिकांश लोकदेवताओं ने गौरक्षा के लिए बलिदान दिया।
  •  

    get pdf notes

Tejaji

  • Veer Tejaji, the beloved of Jats, was born in the village of Khadnal in Nagaur district. His father- Taharji Jat, mother Rajkunwari and wife's name was Pemal.
  • Tejaji sacrificed his life while freeing the cows of Lachha Gujari from the Meenas of Mer.
  •  In Sursura (Ajmer) Tejaji was bitten by a snake and in Sandaria (Ajmer) he attained martyrdom. The other gods of snakes are called.
  • Tejaji's mare was named Leelan (Singari). Tejaji's Bhope is called 'Tejaji's Ghodla'.
  • The Tejaji cattle fair of Parbatsar (Nagaur) is the largest cattle fair in Rajasthan, which is held every year on Tejadashmi (Bhadrapada Shukla Dashami).
  • In Nagaur, Khadnal and Parbatsar and in Ajmer, Sursura, Sandaria, Bhanta and Beawar organize fairs on Tejadashmi.
  • Bansi Dugari (Bundi) is Tejaji's workplace. There is a holy shrine of Tejaji on the banks of the huge lake.
  •  Most of the folk deities including Pabuji, Gogaji and Tejaji made sacrifices for cow protection.

 

गोगाजी लोकदेवता



गोगाजी (जाहरपीर , गोगा बाप्पा , सांपो के देवता )

जाहरपीर , गोगा बाप्पा , सांपो के देवता , गोगाजी
जाहरपीर

  •  गोगाजी का जन्म वि.सं.1003 में ददरेवा (चूरू) में जेवरसिंह चौहान और बाछलदे के घर हुआ। इनकी पत्नी का नाम केलमदे था। इनके गुरु गोरखनाथ थे।
  • साँपों के देवता गोगाजी का थान खेजड़ी के वृक्ष के नीचे होता है। सर्पदंश होने पर इनकी पूजा की जाती है।
  • गोगाजी ने मुस्लिम आक्रान्ता महमूद गजनवी से युद्ध किया।
  • गोगामेड़ी में गोगाजी का मकबरेनुमा मंदिर है, जिसके दरवाजे पर 'बिस्मिल्लाह' अंकित है। मुस्लिम इन्हें "जाहरपीर" के रूप में पूजते हैं। 
  • प्रतिवर्ष भाद्रपद कृष्णा नवमी को हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गोगामेड़ी गाँव में गोगाजी का विशालमेला भरता है।
  • गोगाजी गायों की रक्षार्थ मौसेरे भाई अर्जन व सर्जन से लड़ते हुए शहीद हुए।
  • गोगाजी की ओल्डी सांचोर (जालौर) में स्थित है।
  • ददरेवा को शीर्षमेड़ी और गोगामेड़ी को धुरमेड़ी कहा जाता है
 

Gogaji (Jaharpir, Goga Bappa, God of snakes)

  •  Gogaji was born in V.No.1003 in Dadreva (Churu) to Jawar Singh Chauhan and Bachhalde. His wife's name was Kelamde. His guru was Gorakhnath.
  • The place of the snake god Gogaji is under the Khejdi tree. They are worshiped in case of snakebite.
  • Gogaji fought with the Muslim invader Mahmud Ghaznavi.
  • There is a tomb-like temple of Gogaji in Gogamedi, on whose door 'Bismillah' is inscribed. Muslims worship him as "Jaharpir".
  • Every year Bhadrapada fills a huge fair of Gogaji in Gogamedi village of Nohar tehsil of Hanumangarh district on Krishna Navami.
  • Gogaji was martyred while fighting with his cousin Arjan and Surgeon to protect the cows.
  • Gogaji's Oldie is located in Sanchore (Jalore).
  • Dadreva is called Shirshamedi and Gogamedi is called Dhurmedi.

पाबूजी (ऊँटो के देवता)



पाबूजी 

उपनाम :- ऊँटो के देवता , प्लेग रक्षक देवता , गौरक्षक देवता , लक्ष्मण के अवतार 

पाबूजी की फड़
पाबूजी लोकदेवता 

  • पाबूजी का जन्म कोलूमण्ड में धाँधलजी व कमलादे के घर में हुआ। इनका विवाह फूलमदे  (सुप्यारदे ) के  साथ हुआ। वे चौथा फेरा बीच में छोड़कर गायों को बचाने गए और शहीद हुए।
  • देवल चारणी ने पाबूजी को गौरक्षा की शर्त पर "केसर कालमी" घोड़ी दी।
  • मारवाड़ में ऊँट लाने का श्रेय पाबूजी को है। ऊँट बीमार होने पर पाबूजी की पूजा की जाती है।
  • पाबूजी की फड़ का वाचन भील जाति के नायक भोपे रावणहत्था वाद्ययंत्र के साथ करते हैं। पाबूजी की फड के सबसे लोकप्रिय फड़ है। "पाबूजी के पवाड़े"माठ वाद्ययंत्र के साथ रेबारी गाते हैं।
  • आशिया मोड़जी ने पाबूजी के जीवन पर आधारित 'पाबू प्रकाश ग्रंथ की रचना की।
  • पाबूजी का प्रतीक भाला लिए अश्वारोही है। मेहर जाति के मुसलमान इन्हें पीर मानते हैं।
  • कोलूमण्ड में प्रतिवर्ष चैत्र अमावस्या को मेला लगता है
  • पाबूजी की समाधि देचू गाँव जोधपुर स्थित है

Pabuji

Nickname :-

 God of camel, God of plague protector, God of cow protector, Avatar of Lakshmana
  • Pabuji was born in Kolumand in the house of Dhandhalji and Kamalade. He was married to Phoolmade (Supyarade). He left the fourth round in the middle and went to save the cows and got martyred.
  • Deval Charni gave Pabuji a mare "Kesar Kalmi" on the condition of cow protection.
  • Pabuji is credited with bringing camels to Marwar. Pabuji is worshiped when the camel is sick.
  • Pabuji's Phad is recited by the Bhil caste hero Bhope Ravana with the Hattha musical instrument. Pabuji's Phad is the most popular Phad. "Pabuji ke Pavade" rebari sings with math instruments.
  • Aashiya Modji composed the book 'Pabu Prakash' based on the life of Pabuji.

  • The symbol of Pabuji is a equestrian carrying a spear. The Muslims of Mehr caste consider him as Pir.
  • A fair is held in Kolumand every year on Chaitra Amavasya.
  • Pabuji's samadhi is located in Dechu village Jodhpur

करणी माता

 करणी माता 
करनी माता लोकदेवी राजस्थान जीके
करणी माता मंदिर 

मुख्य मंदिर :- देशनोक , बीकानेर 

उपनाम :- चुहो वाली देवी, कांबा वाली करनाला, करनल किनियाणी

विशेष तथ्य :- 

  • करणीजी के बचपन का नाम रिदुबाई था उनका जन्म जोधपुर जिले के सुआप गाँव मे हुआ इनके पिता का नाम मेहाजी चारण था इनका विवाह साठीजा के देपाजी बीठु के साथ हुआ था।
  • साठीका एक जगह का नाम है जो कि बीकानेर मे स्थित हैं।
  • करणी माता बीकानेर के राठौड राजवंश की कुल देवी है बीकानेर जिले मे देशनोक शहर इन्होने बसाया था
  • देशनोक बीकानेर मे इनका भव्य मंदिर है जहाँ सैकडो चुहे दौडते है इसलिए इन्हे चुहो वाली देवी कहा जाता है ऐसी मान्यता है कि करणी के वंशज देपावत मृत्यु होने पर काबा या चुहे बनते है 
  • चैत्र और आश्विन नवरात्र मे देशनोक मे विशाल मेला भरता है  

karni mata

Main Temple :- Deshnok, Bikaner

Nickname :- Chuho Wali Devi, Kamba Wali Karnala, Karnal Kiniyani

Special facts :-

  • Karniji's childhood name was Ridubai, he was born in Suap village of Jodhpur district, his father's name was Mehaji Charan, he was married to Depaji Beetu of Sathija.
  • Satika is the name of a place which is situated in Bikaner.
  • Karni Mata is the family deity of the Rathod dynasty of Bikaner. She had established the city of Deshnok in Bikaner district.
  • She has a grand temple in Deshnok, Bikaner, where hundreds of rats run, hence she is called the goddess of rats, it is believed that the descendants of Karni become Kaaba or rats after death.
  • In Chaitra and Ashwin Navratri, a huge fair is held in Deshnok.

रामदेव जी

                                 रामदेव जी 

जन्म :- उंडूकासमेर (बाड़मेर)

समाधि :- रामदेवरा(जैसलमेर)

उपनाम :- रामसापीर, रूणेचा रा धणी

रामदेव जी लोकदेवता, रामसापीर
रामसापीर / रामदेव जी 

विशेष तथ्य :- 

  • रामदेव जी का जन्म वि.संवत् 1462 की भादवा सुदी द्धितिया को उंडूकासमेर नामक गाँव मे हुआ 
  • इनके पिता का नाम अजमलजी व माता का नाम मैणादे तथा पत्नी का नाम नेतलदे और इनके गुरू का नाम बालीनाथजी था 
  • रामदेव जी को हिंदु ’कृष्ण का अवतार’ मानते है और मुस्लिम इन्हे ’रामसापीर’ कहते है
  • इनके मेघवाल भक्त रिखिया कहलाते है डालीबाई मेघवाल की धर्मपत्नी थी।
  • वे एकमात्र लोकदेवता है जो कवि भी थे इन्होने चौबीस वाणियाँ नामक ग्रंथ लिखा और कांमड पंथ की स्थापना की 
  • रामदेव जी के पगल्यो(पदचिन्हों) की पुजा होती है इनके मंदिरो की पंचरंगी ध्वजा को नेजा कहते है
  • रामदेवरा(रूणेचा) गाँव मे इनकी समाधि पर प्रतिवर्ष भाद्रपद द्धितिया से एकादशी तक विशाल मेला भरता है जो राजस्थान मे साम्प्रादायिक सद्भाव का प्रतीक है।
  • रामदेवजी के घोड़े का नाम लीला था 

Ramdev ji

Born :- Undukasmer (Barmer)

Samadhi:- Ramdevra (Jaisalmer)

Nickname :- Ramsapir, Runecha Ra Dhani

Special facts :-

  • Ramdev ji was born in the village of Undukasmer on Bhadwa Sudi Dhitiya of V.Samvat 1462.
  • His father's name was Ajmalji and mother's name was Mainade and wife's name was Netalde and his guru's name was Balinathji.
  • Hindus consider Ramdev as 'incarnation of Krishna' and Muslims call him 'Ramsapir'.
  • His Meghwal devotees are called Rikhiya, Dalibai was the wife of Meghwal.
  • He is the only Lokdevta who was also a poet, he wrote a book called Twenty Four Vaniyas and founded the Kamad Panth.
  • Pagalyo (footprints) of Ramdev ji is worshipped. The Panchrangi flag of his temples is called Neja.
  • Every year a huge fair is organized on his Samadhi in Ramdevra (Runecha) village from Bhadrapada Dhitiya to Ekadashi, which is a symbol of communal harmony in Rajasthan.

पाली जिला

 पाली जिला 

क्षेत्रफल :- 12,387 वर्ग किमी 
प्राचीन नाम ;- पारानगर और पेपावती 
भौगोलिक नाम :- स्तम्भों का नगर (रणकपुर )

दर्शनीय स्थल :-

सोमनाथ मंदिर :- 

पाली नगर के मध्य में स्थित सोमनाथ मंदिर अपनी शिल्प कला के लिए विख्यात है, जिसका निर्माण गुजरात के राजा कुमारपाल सोलंकी ने विक्रम संवत् 1209 में करवाया

 निम्बो का नाथ :-

फालना व सांडेराव मार्ग पर पहाड़ी की तलहटी में स्थित यह एक महादेव का मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि पाण्डवों की माता कुन्ती इसी स्थान पर शिव की पूजा करती थी। 

जवाई बाँध :- 

यह पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बाँध है, इससे जालौर व पाली को पेयजल सुविधा व सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है। 

जूनाखेड़ा :- 

नाडोल कस्बे के निकट यह एक पुरातात्विक महत्त्व का स्थल है, जो चौहान वंश की प्राचीन राजधानी रहा। इसे पुरातत्व की दृष्टि से संरक्षित स्थान घोषित किया गया है। इसी स्थान पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर सोलंकियों से युद्ध करते हुए शहीद हुए। यहाँ स्थित बावड़ियाँ जल प्रबन्ध को दर्शाती हैं।

 रणकपुर :-
रणकपुर पाली , 1444 खंबो का मन्दिर

यह जैन मंदिरों के लिए विख्यात है, जिनका निर्माण महाराणा कुम्भा के शासनकाल में उनके मंत्री धरणक शाह ने करवाया। इसका शिल्पी देपा था। इनमें 1444 स्तम्भ हैं, जिनकी बनावट एक दूसरे से भिन्न है। यहाँ प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की चतुर्मुखी प्रतिमा स्थापित है।

 जैतारण :-

यह प्रसिद्ध जैन तीर्थ है। प्रति वर्ष पौष सुदी चतुर्थी को यहाँ जैन संत मरुधर केसरी की पुण्यतिथि पर मेले का आयोजन किया जाता है। यहाँ मरुधर केसरी का समाधि स्थल एवं विशाल कीर्ति स्तम्भ है।

 नवलखा तीर्थ :-

पाली में स्थित स्वामी पार्श्वनाथ नवलखा मंदिर, जो दुर्गनुमा है, दर्शनीय है।

  संग्रहालय :-

पाली स्थित श्री बांगड़ आर्कियो लोजिकल एवं साइन्टीफिक म्यूजियम दर्शनीय है। यहाँ दुर्लभ मूर्तियाँ, तोरणद्वार, प्राचीन सिक्के, पोशाक, हथियार आदि रखे गए हैं। 

गोरिया गणगौर का मेला :-

आदिवासियों का गणगौर मेला बाली तहसील के गोरिया गाँव में प्रतिवर्ष वैशाख शुक्ला सप्तमी को भरता है। यह आदिवासियों में लोकप्रिय है। इसमें आदिवासी लड़कियों को वर चुनने की प्रथा भी है 

सिरियारी :-

पाली जिले के इस छोटे से गाँव में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ के आचार्य श्रीभिक्षु का निर्माण आज से लगभग 200 वर्ष पूर्व हुआ था। आज यह तीर्थस्थल के रूप में की पहचान बना चुका है।

घानेराव :-

जैन एवं हिन्दू मंदिरों के लिए प्रसिद्ध।

चामुण्डा तीर्थ-

निमाज के निकट चामुण्डा माता का मंदिर दर्शनीय है। ऐसा माना जाता है कि राजा भोज ने बाँध इसे बनवाया  था।

 बिराटिया :-

यहाँ बाबा रामदेव का विशाल मंदिर स्थित है। यहाँ भाद्रपद एकादशी को मेले का आयोजन होता है।

खेतलाजी का मेला :-

सोनाना गाँव में प्रति वर्ष मई-जून धानी में खेतलाजी का मेला लगता है। खेतलाजी की पूजा कया देवता के रूप में की जाती है।

परशुराम गुफा :-

सादड़ी से 14 किमी. पूर्व में यह गुफा है। यहाँ मान्यता है कि इस स्थल पर ऋषि परशुराम ने तपस्या की थी। यहाँ स्थित 'भीमगोड़ा' पाण्डवों की याद दिलाता है। 

 अन्य स्मरणीय तथ्य 

  • पाली पल्लीवाल ब्राह्मणों से जुड़ा हुआ होने के कारण पाली कहलाया। यह नगर बांडी नदी के बाएँ मुहाने पर बसा नगर है। रंगाई-छपाई उद्योग व सिक्कों की टकसाल के कारण इसे वाणिज्य नगरी का दर्जा प्राप्त हुआ।
  • पाली जिले में पैंथर (बघेरों) के संरक्षण के लिए वन विभाग ने प्रोजेक्ट पैंथर शुरू किया है। पाली जिले के कुम्भलगढ़ अभयारण्य के बाहरी हिस्से में 11 क्षेत्र ऐसे है  जहाँ पैंथर बहुतायत में हैं।
  •  सुमेरपुर (पाली) में तुर्को सरकार के द्वारा प्रथम विश्वयुद्ध में ब्रिटिश हुकूमत के युद्धवन्दियों (तुकों-जर्मन सैनिकों) की स्मृति में शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जाएगा।

Other District Rajasthan :-

Jaipur District         Dausa District         Alwar District       Sikar District

Jhunjhunu District      Jodhpur District        Jalor District           Barmer District

Pali District           Jasilmer District           Bhilwara District          Karauli District

इंद्रा गांधी नहर परियोजना (I.G.N.P)

 I.G.N.P 



पश्चिमी राजस्थान की सदियों से प्यासी मरुभमि की प्यास बुझाने वाली राजस्थान की जीवनरेखा इंदिरा गाँधी नहर मरुगंगा के नाम से जानी जाती । हिमालय के जल दारा इस क्षेत्र में सिंचाई होने से गर्म तथा शुष्क  रेगिस्तान, हरा -भरा  है। I.G.N.P. में राजस्थान के अलावा कोई राज्य भगीदार नहीं है 
IGNP NAHAR PARIYOJNA
I.G.N.P.

सर्वप्रथम 1948 में बीकानेर के महाराजा गंगासिंह की प्रेरणा से बीकानेर राज्य के तत्कालीन मख्य सिंचाई इंजिनियर श्री कवरसन ने अपने लेख "बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकताएँ" में इस नहर की रुपरेखा प्रस्तुत की, इसीलिये कँवरसेन को इंदिरा गाँधी नहर का जनक' माना जाता है। 1958 में गठित 'अंतर्राज्यीय राजस्थान नहर बोर्ड' का प्रथम अध्यक्ष भी श्री कँवरसेन को बनाया गया। प्रारम्भ में इस नहर का नाम 'राजस्थान नहर' था, लेकिन इंदिरा गाँधी की मृत्यु के पश्चात् 3 नवम्बर, 1984 को इसका नाम 'इंदिरा गाँधी नहर परियोजना' (I.G.N.P.) कर दिया गया। हरिके बैराज (Harike Barrage)-इंदिरा गाँधी नहर का स्रोत यह बैराज पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिले में सतलज एवं व्यास नदियों के संगम पर 'हरिके' के निकट बनाया गया है। यहाँ से राजस्थान फीडर' निकाली गई है, जो I.G.N.P. मुख्य नहर को जलापूर्ति करती है 

यह विश्व की सबसे बड़ी निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय परियोजना है। I.G.N.P. के उद्देश्य सिंचाई एवं पेयजल हैं। 2010 (प्रस्तावित) में। पूर्ण होने के पश्चात यह विश्व की सबसे बड़ी (वृहत्तम) परियोजना हो जायेगी। इस नहर से राज्य के कुल 19.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में  सिंचाई होगी। I.G.N.P. से राज्य के आठ जिलों-हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू. बीकानेर नागौर, जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर में सिंचाई हो रही है या होगी।
 इनमें सर्वाधिक कमाण्ड क्षेत्र क्रमश: जैसलमेर एवं बीकानर जिलों का है। इस हेतु 9 शाखाएँ, 1उपशाखा एवं 7 लिफ्ट नहर निकाली गई हैं। परियोजना का शिलान्यास 31 मार्च, 1958 को भारत के तत्कालीन गहमंत्री गोविन्दवल्लभ पंत ने किया, जबकि नहर में सर्वप्रथम पानी  11 अक्टबर, 1961 को तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन नौरंगदेसर  (हनुमानगढ़) में छोड़ा।

राजस्थान फीडर (Rajasthan Feeder) :-

 यह नहर हरिके बैराज से मसीतावाली हैड (हनुमानगढ़) तक 204 किमी. लम्बी है, जिसका उद्देश्य I.G.N.P. मुख्य नहर को जलापूर्ति करना है। यह पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान तीन राज्यों से गुजरती है। राजस्थान राज्य में फीडर का प्रवेश हनुमानगढ़ जिले से होता है। फीडर से सिंचाई हेतु जल का उपयोग नहीं किया जा सकता। 

इन्दिरा गाँधी परियोजना मुख्य नहर :-

यह नहर मसीतावाली हैड (हनुमानगढ़) से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक 445 किमी. लम्बी है, जो हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं जैसलमेर चार जिलों से गुजरती है। मुख्य नहर से नौ शाखाएँ, एक उपशाखा एवं सात लिफ्ट नहरें निकाली गई है, जो सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी उपलब्ध करवाती हैं। इस परियोजना की 9 शाखाएँ एवं इनके द्वारा सिंचित जिले निम्नानुसार है --

1. रावतसर शाखा (हनुमानगढ़)
 2. सूरतगढ़ शाखा (गंगानगर)
 3. अनूपगढ़ शाखा (गंगानगर),
 4. पूगल शाखा (बीकानेर)
 5. दातोर शाखा (बीकानेर)
 6. बिरसलपुर शाखा (बीकानेर) 
 7. चारणवाला शाखा (बीकानेर, जैसलमेर)
 8. शहीद बीरबल शाखा (जैसलमेर)
9. सागरमल गोपा शाखा (जैसलमेर) 

 उक्त नौ शाखाओं में से रावतसर शाखा मुख्य नहर के बायीं ओर स्थित है जबकि अन्य सभी आठ शाखाएँ मुख्य नहर की दायीं ओर स्थित है। इनमें सर्वप्रथम रावतसर शाखा का निर्माण हुआ। यह नहर पाकिस्तान की सीमा के समानान्तर 40 किमी. की औसत दूरी पर स्थित है। नहर की कुल सिंचाई का 30% भाग लिफ्ट नहरों से तथा 70% शाखाओं से होता है।

पेयजल :- 

I.G.N.P. से राज्य के नौ जिलों श्रीगंगानगर ,हनुमानगढ़ ,चूरू, झुंझुन, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर एवं बाड़मेर को पेयजल मिलेगा। इस हेतु तीन प्रमुख पेयजल परियोजनाएं बनाई गई--

(A) कँवरसेन लिफ्ट परियोजना (बीकानेर नगर की जीवनरेखा)-

बीकानेर नगर तथा बीकानेर एवं श्रीगंगानगर जिले के गाँवों को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु।

 (B) राजीव गाँधी लिफ्ट परियोजना (जोधपुर नगर की जीवनरेखा)-

जोधपुर नगर तथा जोधपुर एवं बाड़मेर जिलों के 275 गाँवों के पेयजल हेतु। 

(C) गंधेली-साहवा परियोजना(आपणी योजना)

 जर्मनी के KFW के सहयोग से चूरू, हनुमानगढ़ एवं झुंझुनूं जिलों में पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु। 

 वर्ष 2009 में जैसलमेर तथा रामगढ़ को भी पेयजल उपलब्ध करवाया गया।

राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भाग (I.G.N.P. का कमाण्ड क्षेत्र) का ढाल दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर है, अत: परियोजना की सभी लिफ्ट नहरें मुख्य नहर के बायीं तरफ एवं रावतसर शाखा के अलावा शेष सभी आठ शाखाएँ दायीं तरफ निकाली गई हैं। I.G.N.P. मुख्य नहर का अंतिम छोर मोहनगढ़ (जैसलमेर) तथा I.GN.P. का अंतिम बिन्दु गडरारोड (बाड़मेर) है।

 I.G.N.P. का प्रथम चरण (1958-1986)-

इस चरण में राजस्थान फीडर (204 किमी.) मसीतावाली हैड से पूगल (बीकानेर) तक मुख्य नहर (189 किमी.), कँवरसेन लिफ्ट नहर एवं 3,454 किमी. लम्बी वितरिकाओं का निर्माण किया गया।

 I.G.N.P. का द्वितीय चरण (1992-2010)-

इस चरण में पूगल से मोहनगढ़ तक मुख्य नहर (256 किमी.), 6 लिफ्ट नहरों एवं 5,606 किमी. लम्बी वितरिकाओं का निर्माण किया गया।

इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना से 9 शाखाओं एवं7 लिफ्ट नहरों के अलावा तीन उपशाखाएँ भी निकाली गयी है।

 (i) लीलवा उपशाखा

 IGNP मुख्य नहर के अंतिम छोर (मोहनगढ़ ,जैसलमेर) से निकाली गयी है।

 (ii) दीघा उपशाखा

 भी IGNP मुख्य नहर के अंतिम छोर (मोहनगढ़, जैसलमेर) से निकाली गयी है।

 (iii) बाबा रामदेव उपशाखा :-

जैसलमेर जिले में स्थित सागरमल गोपा शाखा के अंतिम छोर से गडरा रोड़ (बाड़मेर) तक बनायी गयी हैं पूर्व में इसका नाम गडरा रोड उपशाखा था, जिसे बाद में बरकतुल्ला खाँ उपशाखा कर दिया गया। इसका वर्तमान नाम बाबा रामदेव उपशाखा है।

  •   IGNP की अनूपगढ़, पूगल, सूरतगढ़, चारणवाला व बिरसलपुर शाखाओं पर लघुपन बिजलीघर स्थापित किये गये हैं। 
  •  IGNP की सबसे लम्बी लिफ्ट नहर कँवर सेन लिफ्ट नहर (151.64 कि.मी.) है। रावी-व्यास जल विवाद हेतु गठित इराडी आयोग (1986) के फैसले से राजस्थान को प्राप्त 8.6 MAF जल में से 7.59 MAF जल का उपयोग  I.G.N.P. के माध्यम से किया जायेगा। (88.26%)
Other River Projects :-

I.G.N.P.

The lifeline of Rajasthan, which quenched the thirst of the thirsty desert of western Rajasthan for centuries, was known as Indira Gandhi Canal Maruganga. The hot and dry desert is green, due to irrigation in this area by the waters of the Himalayas. I.G.N.P. I have no state partner other than Rajasthan

For the first time in 1948, under the inspiration of Maharaja Ganga Singh of Bikaner, the then Chief Irrigation Engineer of Bikaner State, Mr. Kavarsan presented the outline of this canal in his article "Water Requirements in Bikaner State", that is why Kanwarsen is considered as the 'Father of Indira Gandhi Canal'. . Shri Kanwarsen was also made the first chairman of the 'Inter-State Rajasthan Canal Board' formed in 1958. Initially the name of this canal was 'Rajasthan Canal', but after the death of Indira Gandhi, it was renamed as 'Indira Gandhi Canal Project' (I.G.N.P.) on 3 November 1984. Harike Barrage - Source of Indira Gandhi Canal This barrage is built near 'Harike' at the confluence of Sutlej and Beas rivers in Firozpur district of Punjab state. From here 'Rajasthan Feeder' has been taken out, which is I.G.N.P. supplies water to the main canal

It is the world's largest multi-purpose project under construction. I.G.N.P. Its objectives are irrigation and drinking water. In 2010 (proposed). After completion, it will become the largest (largest) project in the world. This canal will irrigate a total area of ​​19.63 lakh hectare in the state. I.G.N.P. From eight districts of the state- Hanumangarh, Sriganganagar, Churu. Irrigation is happening or will happen in Bikaner, Nagaur, Jodhpur, Jaisalmer and Barmer.
 Among these, the maximum command area is of Jaisalmer and Bikaner districts respectively. For this 9 branches, 1 sub branch and 7 lift canals have been taken out. The foundation stone of the project was laid on March 31, 1958 by the then Home Minister of India, Govind Vallabh Pant, while the first water in the canal was released on October 11, 1961 in the then Vice President Dr. Radhakrishnan Naurangadesar (Hanumangarh).

Rajasthan Feeder :-

 This canal is 204 km from Harike Barrage to Masitawali Head (Hanumangarh). long, aimed at I.G.N.P. To supply water to the main canal. It passes through three states of Punjab, Haryana and Rajasthan. In the state of Rajasthan, the feeder is entered from Hanumangarh district. Water from feeder cannot be used for irrigation.

Indira Gandhi Project Main Canal :-

This canal is 445 km from Masitawali Head (Hanumangarh) to Mohangarh (Jaisalmer). It is long, which passes through four districts of Hanumangarh, Sri Ganganagar, Bikaner and Jaisalmer. Nine branches, one sub-branch and seven lift canals have been taken out from the main canal, which provide water for irrigation and drinking water. The 9 branches of this project and the districts irrigated by them are as follows -

1. Rawatsar Branch (Hanumangarh)
 2. Suratgarh Branch (Ganganagar)
 3. Anupgarh Branch (Ganganagar),
 4. Poogal Branch (Bikaner)
 5. Dator Branch (Bikaner)
 6. Birsalpur Branch (Bikaner)
 7. Charanwala Branch (Bikaner, Jaisalmer)
 8. Shaheed Birbal Branch (Jaisalmer)
9. Sagarmal Gopa Branch (Jaisalmer)

 Out of the above nine branches, the Rawatsar branch is located on the left side of the main canal while all the other eight branches are located on the right side of the main canal. The first of these was the construction of the Rawatsar branch. This canal is 40 km parallel to the Pakistan border. is located at an average distance of 30% of the total irrigation of the canal comes from lift canals and 70% from branches.

Drinking Water :-

I.G.N.P. Nine districts of the state namely Sri Ganganagar, Hanumangarh, Churu, Jhunjhun, Bikaner, Nagaur, Jaisalmer, Jodhpur and Barmer will get drinking water. For this three major drinking water projects were made-

(A) Kanwarsen lift project (lifeline of Bikaner city)-

To provide drinking water to Bikaner city and villages of Bikaner and Sri Ganganagar districts.

 (B) Rajiv Gandhi Lift Project (Lifeline of Jodhpur city)-

For drinking water in 275 villages of Jodhpur city and Jodhpur and Barmer districts.

(C) Gandheli-Sahwa Project (Aapni Yojana)

 To provide drinking water in Churu, Hanumangarh and Jhunjhunu districts in collaboration with KFW of Germany.

 In the year 2009, drinking water was also made available to Jaisalmer and Ramgarh.

The slope of the north-western part of Rajasthan (the command area of ​​IGNP) is from south-east to north-west, so all the lift canals of the project were taken out on the left side of the main canal and all the remaining eight branches except Rawatsar branch on the right side. Huh. I.G.N.P. The end end of the main canal is Mohangarh (Jaisalmer) and I.GN.P. The last point of GADRAROAD is (Barmer).

 I.G.N.P. Phase I of (1958-1986)-

In this phase Rajasthan feeder (204 km.), main canal (189 km.) from Masitawali head to Poogal (Bikaner), Kanwarsen lift canal and 3,454 km. Longer distributions were built.

 I.G.N.P. Phase II of (1992-2010)-

In this phase, the main canal (256 km) from Poogal to Mohangarh, 6 lift canals and 5,606 km. Longer distributions were built.

Apart from 9 branches and 7 lift canals, three sub-branches have also been taken out from Indira Gandhi Canal Project.

 (i) Lilwa Sub Branch

 IGNP is drawn from the end end of the main canal (Mohangarh, Jaisalmer).

 (ii) Digha Sub Branch

 IGNP has also been taken out from the end end of the main canal (Mohangarh, Jaisalmer).

 (iii) Baba Ramdev Sub Branch :-

Situated in Jaisalmer district, Sagarmal is built from the end of the Gopa branch to Gadra Road (Barmer), formerly it was named Gadra Road sub-branch, which was later renamed as Barkatulla Khan sub-branch. Its present name is Baba Ramdev Subshakha.

  •   IGNP's Anupgarh, Poogal, Suratgarh, Charanwal Small-scale power stations have been set up at North and Birsalpur branches.
  •   The longest lift canal of IGNP is Kanwar Sen Lift Canal (151.64 km). Out of 8.6 MAF water received by Rajasthan by the decision of Eradi Commission (1986) constituted for Ravi-Byas water dispute, 7.59 MAF of water was used by I.G.N.P. will be done through (88.26%)




रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर)



रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर) 

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर)


  •  'Land of Tiger' के नाम से प्रसिद्ध यह राष्ट्रीय उद्यान सवाईमाधोपुर जिले में 282.03 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विस्तृत है। 
  •  राज्य के प्रथम राष्ट्रीय उद्यान रणथम्भौर की स्थापना वर्ष 1955 में एक अभयारण्य के रूप में की गई, जिसे  1 नवम्बर, 1980 को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिला 
  •  यहाँ पर भारत सरकार द्वारा बाघ परियोजना 1973-74 में प्रारम्भ की गई। (विश्व वन्य जीव कोष के सहयोग से)  यहाँ के प्रमुख आकर्षण बाघ, मगरमच्छ, सांभर, जंगली सूअर, चिंकारामच्छीखोरा एवं काला गरुड़ हैं।
  •  उद्यान में रणथम्भौर दुर्ग, त्रिनेत्र गणेश मंदिर एवं जोगी महल स्थित राज्य सरकार ने इसे विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए यूनेस्को को प्रस्ताव भेजा है।
  •  उद्यान में पदम तालाब, मलिक तालाब, राजबाग, गिलाई सागर, मानसरोवर एवं लाहपुर नामक छः झीलें (तालाब) स्थित हैं। यहाँ 10 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय खोला जायेगा। 
  • यहाँ पर विश्व बैंक की सहायता से वर्ष 1996-97 में इण्डिया ईको डवलपमेन्ट प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया गया। यहाँ पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए टाइगर सफारी पार्क बनाया जायेगा।
  • रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की मछली' नामक बाधिन को ब्रिटेन की और टाइगर्स नामक संस्था ने लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया

Ranthambore National Park (Sawai Madhopur)

  •  Known as the 'Land of Tiger', this national park is spread over an area of ​​282.03 square kilometers in Sawai Madhopur district.
  •  The state's first national park, Ranthambore, was established in the year 1955 as a sanctuary, which got the status of a national park on November 1, 1980.
  •  Here the tiger project was started by the Government of India in 1973-74. (In collaboration with World Wildlife Fund) The major attractions here are tiger, crocodile, sambar, wild boar, chinkara, fisherman and black eagle.
  •  The state government located Ranthambore Fort, Trinetra Ganesh Temple and Jogi Mahal in the park has sent a proposal to UNESCO to include it in the World Heritage List.
  •  There are six lakes (ponds) named Padam Talab, Malik Talab, Rajbagh, Gilai Sagar, Mansarovar and Lahapur in the park. Regional Natural Science Museum will be opened here at a cost of 10 crores.
  • Here India Eco Development Project was started in the year 1996-97 with the help of World Bank. Tiger Safari Park will be built here to reduce the pressure of tourists.
  • The fish of Ranthambore National Park has been recognized as a British and

चम्बल

 

चम्बल (चमर्ण्वती/कामधेनु/सदावाहिनी/मालवगंगा )

चम्बल (चमर्ण्वती/कामधेनु/सदावाहिनी/मालवगंगा )

चम्बल नदी मध्यप्रदेश में इंदौर जिले में महू छावनी के निकट स्थित जिले की जनापाव पहाड़ी से निकलती है। जनापाव पहाड़ी से निकलकर यह नदी चौरासीगढ़ ,मप्र, के पश्चात् भैंसरोड़गढ़ ,चित्तौड़गढ़ के समीप राजस्थान में प्रवेश करके चित्तौड़गढ़,कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली एवं धौलपुर छ: जिलों में बहते हए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करके कुल 966 किमी बहकर मुरादगंज, इटावा, उत्तरप्रदेश के निकट यमुना में मिल जाती है।

 राज्य में इसकी लम्बाई 153 किमी है। कुछ पुस्तकों में यह लंबाई 135 किमी मिलती है। महर्षि परशुराम की तपोस्थली रामेश्वर धाम, सवाईमाधोपुर में इसमें आकर बनास व सीप नदियाँ मिलती हैंए जो त्रिवेणी संगम कहलाता है।


भैंसरोड़गढ़ ,चित्तौड़गढ़ के निकट चम्बल नदी चूलिया जल प्रपात ऊँचाई 18 मी बनाती है। चम्बल राजस्थान की सबसे लम्बी, सबसे बड़े अपवाह क्षेत्र वाली एवं एकमात्र नित्यवाही नदी है। राजस्थान में सर्वाधिक सतही जल ले जाने वाली नदी यही है। चम्बल नदी सर्वप्रथम कोटा एवं बूंदी तथा तत्पश्चात कोटा एवं सवाई माधोपुर जिलों के मध्य सीमा बनाती है

बीहड़ भूमि 

बीहड़ भूमि

राजस्थान एवं मप्र की सीमा पर चम्बल का प्रवाह क्षेत्र बीहड़ भूमि है जो से कृषि के लिए अनुपयुक्त है। सदियों से यह क्षेत्र असामाजिक गतिविधियों के लिए चर्चित रहा है।
राज्य में सबसे अधिक अवनालिका अपरदन यहीं पर हुआ है फलस्वरूप यहाँ बीहड़ भूमि बन गई हैं। चम्बल के बीहड़ों एवं आसपास के क्षेत्र को राजस्थान में डांग क्षेत्र कहा जाता है।

बाँध 

 

  1. चम्बल पर कुल चार बाँध बनाये गये हैं
  2. गांधी सागर बांध :- मंदसौर.मप्र 
  3. राणा प्रतापसागर बाँध :-चित्तौड़गढ़
  4. जवाहर सागर बाँध :-कोटा-बूँदी 
  5. कोटा बैराज :- कोटा

उपर्युक्त बाँधों में गांधी सागर की भराव क्षमता सर्वाधिक है। राजस्थान में चम्बल पर बना सबसे बड़ा बाँध राणा प्रताप सागर है। राज्य में सर्वाधिक जल भण्डारण क्षमता वाला बाँध चम्बल नदी राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के बीच 241 किमी तक सीमा का निर्धारण करती है। इस सीमा पर राज्य के सवाईमाधोपुर करौली एवं धौलपुर जिले स्थित है। यह भारत में सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय नदी जल सीमा रेखा है।

 

बनास, पार्वती, कालीसिंध, बामनी, कुराल एवं मेज चम्बल की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं

चम्बल की सहायक नदियाँ एवं उद्गम स्थल 

  1. बामनी :- भैंसरोड़गढ़, चित्तौड़गढ़
  2. कालीसिंध :- नानेरा कोटा
  3. पार्वती :- पाली, सवाईमाधोपुर 
  4. नेवज :- मवासा 
  5. बनास:- रामेश्वर, सवाईमाधोपुर

english translet 

Bay of Bengal drainage system

Chambal (Charmanvati/Kamdhenu/Sadvahini/Malvaganga)

 Chambal river originates from Janapav hill of the district situated near Maha Cantonment in Indore district of Madhya Pradesh. Originating from Janapav hill, this river enters Rajasthan near Bhainsrodgarh (Chittor) after Chaurasigarh (MP) and flows through six districts of Chittorgarh, Kota, Bundi, Sawai Madhopur, Karauli and Dholpur and enters Uttar Pradesh totaling 966 km. It flows and joins Yamuna near Muradganj (Etawa-Uttar Pradesh). Its length in the state is 153 km. is. In some books this length is 135 km. Meets. The Banas and Oyster rivers meet at Rameshwar Dham (Sawaimadhopur), the taposthali of Maharishi Parashuram, which is called Triveni Sangam.

 

Near Bhainsrodgarh (Chittorgarh), Chambal river forms the Chulia Falls (height 18 m). Chambal is the longest, largest drainage and the only river in Rajasthan. This is the river carrying maximum surface water in Rajasthan. Chambal river first forms the boundary between Kota and Bundi and then between Kota and Sawai Madhopur districts.

 rugged land

 Rajasthan and M.P. The Chambal flow area on the border is rugged land, which is unsuitable for agriculture due to its 'Bad land topography'. For centuries this area has been known for anti-social activities.

Most of the effluent erosion in the state has taken place here, as a result 'rugged land' has become here. The ravines of Chambal and the surrounding area are called 'Dang Kshetra' in Rajasthan.

bind

 A total of four dams have been built on Chambal.

  • Gandhi Sagar Dam (Mandsaur-M.P.),
  • Rana Pratapsagar Dam (Chittorgarh),
  •  Jawahar Sagar Dam (Kota-Bundi)
  •  Kota Barrage (Kota)

 Gandhi Sagar has the highest filling capacity among the above dams. Rana Pratap Sagar is the largest dam built on Chambal in Rajasthan. (The dam with the highest water storage capacity in the state) Chambal river determines the boundary between Rajasthan and Madhya Pradesh for 241 km. Sawai Madhopur, Karauli and Dholpur districts of the state are situated on this border. It is the longest inter-state river water boundary line in India.

 

  Banas, Parvati, Kalisindh, Bamni, Kural and Mej are the major tributaries of Chambal.

 The tributaries and confluence of Chambal are

  1.  Bamni : Bhainsrodgarh (Chittorgarh)
  2.  Kalisindh : Nanera (Kota)
  3. Parvati :- Pali (Sawaimadhopur)
  4. Navaj :- Mvasa
  5. Banas :- Rameshwar (Sawaimadhopur)